Now ChatGPT Is On WhatsApp– ChatGPT से WhatsApp पर पाएं सभी प्रश्नों के उत्तर ! जी हां दोस्तों अब चैट जेपीटी (Now ChatGPT Is On WhatsApp) इस्तेमाल करते हैं अपने व्हाट्सएप पर सभी प्रश्नों के उत्तर सकते हैं | अगर आप लोग भी जाना चाहते हैं कैसे ? यह काम होगा ! तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़िए |
दरअसल आजकल AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बहुत हीं ट्रेंड मार रही है | कई लोगों को मानना है की यह Human की जॉब भी खा जायेगी | लेकिन वास्तविकता में इससे job की ऑपर्च्युनिटी भी बड़ जाने वाली है | इसकी सहायता से Small Business भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट या फिर बहुत कम बजट में अपना काम कर लेते है |
एक तरीके से बोला जाए तो AI पर आधारित कई सारे रोबोट्स भी बनाए जा रहे है | जो की लोगों की सहायता करने में कारगर साबित हो रहे है | लेकिन दूसरी ओर AI टेक्नोलॉजी ह्यूमन के लिए घातक भी साबित हो सकती है | अगर इसका सही इस्तेमाल नहीं किया गया तो यह ह्यूमन सभ्यता की भी समाप्त कर सकती है |
इसलिए विश्व के बड़े बड़े टेक्नोलॉजिस्ट के द्वारा गवर्नमेंट से एक लेटर जारी कर AI टेक्नोलॉजी पर आधारित टूल्स को कुछ महीने के लिए Pause करने की रिक्वेस्ट की गई है| जिसमे एलोन मस्क भी शामिल हैं | अब आप सही मायने में ओपन AI का ChatGPT टूल्स को इस्तेमाल व्हाट्सएप पर भी कर सकते है |
WhatsApp पर पाएं ChatGPT से किसी भी सवाल का जवाब
जी हां दोस्तो। ! अब आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर पर आप ChatGPT से किसी भी सवाल का जवाब पर सकते है | इसके लिए आपको इनकी ऑफिशियल वेबसाइट Chatgpt.openai.com पर जाने की आवश्यकता नहीं है | इसके लिए अपने व्हाट्सएप पर जैसे अपने दोस्तों को मैसेज भेजते है ठीक उसी प्रकार चैटजीपीटी (ChatGPT) का उसे कर सकते है |
व्हाट्सएप पर चैटजीपीटी (ChatGPT) से किसी भी सवाल का जवाब पाने के लिए आपको एक नंबर अपने मोबाइल में Save करना होगा | अगर आप +1201-416-6644 मोबाइल नंबर को अपने फोन में सेव करते है तो इसके बाद किसी भी सवाल का जवाब व्हाट्सएप चैट बॉक्स में पा सकते है|
मोबाइल जो हमने आपको बताया है उससे अपने फोन में सेव करने के बाद उस चैटबॉक्स को ओपन करें | अगर अपने यह नंबर चैटजीपीटी (ChatGPT) नेम से अपने फोन से सेव किया है तो उसे व्हाट्सएप ओपन करने के बाद सर्च बॉक्स में लिखकर सर्च करें | इसके बाद उस चैट को सिलेक्ट करके ओपन करें |
अब जो भी आपका आपका सवाल है, उसे टाइप करें | सेंड (Send) बटन पर क्लिक करें | अब आपके सामने चैट बॉक्स में आपके सबाल का सॉल्यूशन आ जायेगा | इस तरीके का इस्तेमाल करके आप अपना कोई भी डाउट इससे पूछ सकते है | अब मजे की बात तो ये है की इसके लिए आपको अब openai की वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं है |
टेक्नोलॉजिस्ट AI टेक्नोलॉजी को क्यों Pause करने की रिक्वेस्ट कर रहे है ?
अगर आप सोशल मीडिया पर नजर रखते है तो आपको पता ही होगा की चैटजीपीटी (ChatGPT) आने के बाद डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में एक क्रांतिकारी परिवर्तन आ गया है | इससे पहले बहुत कम लोग ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से परिचित थे | इससे पहले लोग AI को केवल Future मानते थे | लेकिन अब AI हमारा प्रेजेंट बन चुका है |
हालांकि इंटरनेट के इस मार्केट में ChatGPT या Google BARD से पहले भी कई टूल अवेलेबल थे | जिनका उपयोग व्यापक लेवल पर कॉपी राइटिंग, ब्लॉग पोस्टिंग, ईमेल लिखने या इमेज को जेनरेट करने के लिए किया जाता था | लेकिन ये सभी ज्यादातर Paid होते थे |
इसलिए लोग पैसे की तंगी के चलते का उपयोग नहीं करते थे | इसके आने के बाद अभी के समय में AI टेक्नोलॉजी पर आधारित रोबोट्स भी बनाए जा रहे है | यही रोबोट्स या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ये टेक्नोलॉजी पर बेस्ड कोई ऐसा इंस्ट्रूमेंट अगर बन जाता है जो की ह्यूमन सिविलाइजेशन को खत्म कर दे या फिर हमारे लिए नुकसान दायक साबित हो |
इससे जितना हमारा काम आसान होगा | उससे कही ज्यादा यह टेक्नोलॉजी हमारे लिए नुकसान दायक हो सकती हैं | जब तक हम पूरी तरीके से Sure ना हो जाए की यह हमारे लिए खतरनाक नहीं है | अगर यह किसी तरीके से नुकसान हमे पहुंचाती भी है तो इससे हम नियंत्रण कर सके |
इसी वजह से तन तक के लिए AI टेक्नोलॉजी पर आधारित कोई प्लेटफार्म मार्केट में अब नहीं आए और इसकी बड़ावा ज्यादा न दिया जाए इसके लिए एलोन मस्क, जेफ बेजोस जैसे टेक्नोलॉजिस्ट में गवर्नमेंट को इस पर pause करने को रिक्वेस्ट की है |

इन्शोर्टखबर एक डिजिटल न्यूज़ वेबसाइट है. जिस पर आपको अपने फील्ड के एक्सपर्ट के द्वारा आसान शब्दों खबरें पढ़ने को मिलती है. इस पर विभिन्न विषय पर खबर पढ़ सकते है.