Skip to content
INshortkhabar
  • होम
  • टेक्नोलॉजी
  • बिज़नेस
  • ऑटो मोबाइल
  • धर्म
  • सरकारी नौकरी

किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट पर Log In के लिए पर्सनल ईमेल का उपयोग न करें, बस एक सेटिंग को कर दे ऑन, हो जाएगा काम !

Photo of author
Mr Vishal Ojha
अप्रैल 21, 2025
किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट पर Log In के लिए पर्सनल ईमेल का उपयोग न करें, बस एक सेटिंग को कर दे ऑन, हो जाएगा काम , Login Without Personal Email in Any Website, बिना पर्सनल ईमेल आईडी की Log In कैसे करें
IMG: Istock
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Login Without Personal Email in Any Website: आजकल इंटरनेट के जमाने में आज दिन कोई ना कोई ऐसी वेबसाइट आती रहती है जो आपकी डाटा लीक करने के खतरा पड़ता ही रहता है वह कई बार हमें भी किसी ऐसी वेबसाइट पर लोगिन करने के लिए मजबूरी में पर्सनल ईमेल का उपयोग करना पड़ता है लेकिन अब आपके लिए ऐसा नहीं करना पड़ेगा क्योंकि एक ऐसी ट्रिक आपके लिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं जो की मिनट में आपका यह काम कर देगी। ‌

इसमें आपको किसी भी प्रकार की पर्सनल ईमेल आईडी और इनफार्मेशन देने की कोई जरूरत नहीं है बल्कि बिना पर्सनल इनफॉरमेशन या ईमेल आईडी के भी आप लोग किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट में लॉगिन कर सकते हैं और इससे आप लोगों का पर्सनल डाटा भी सुरक्षित रहेगा और लीक होने का खतरा भी नहीं रहेगा। कई सारे टेक क्रिएटर इसका उपयोग कर रहे हैं लेकिन आपको इसके बारे में नहीं पता है तो इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

बिना पर्सनल ईमेल आईडी की Log In कैसे करें ?

इंटरनेट के इस जमाने में यह आईडेंटिफाई करना मुश्किल होता है कि कौन सी वेबसाइट पर आपकी इनफॉरमेशन सुरक्षित रहेगी या नहीं ? यह आपकी पर्सनल इनफॉरमेशन का कोई वेबसाइट के द्वारा गलत उपयोग किया जा रहा है तो ऐसे में कई बार हम अपनी पर्सनल ईमेल को थर्ड पार्टी वेबसाइट पर लॉगिन कर देते हैं इसकी वजह से हमारी पर्सनल इनफॉरमेशन लीक हो जाती है। लेकिन अब आपको पर्सनल ईमेल आईडी उसे वेबसाइट में भरने की कोई भी आवश्यकता नहीं है । इसके लिए बस आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले गूगल पर Temp Mail टाइप करें.
  • पहले वेबसाइट पर क्लिक करें.
  • अब यहां पर आप लोगों को एक टेंपरेरी ईमेल आईडी दिख जाएगी.
  • इसके बगल में एक कॉपी बटन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें और ईमेल आईडी को कॉपी करें.
  • ईमेल आईडी कॉपी करने के बाद जिस भी थर्ड पार्टी वेबसाइट में लॉगिन करना चाहते हैं वहां पर इस पेस्ट करें.
  • इसके बाद ओटीपी के लिए आपको पुनः इसी वेबसाइट पर आना है और इनबॉक्स वाले ऑप्शन में आपको ओटीपी दिख जाएगा.
  • यहां से ओटीपी को कॉपी करके उसे वेबसाइट पर जाकर सबमिट कर दें.

नोट: कभी-कभी Temp Mail वेबसाइट की ईमेल आईडी काम नहीं करती है क्योंकि कई प्लेटफार्म इसकी ईमेल आईडी को एक्सेप्ट नहीं करते हैं. लेकिन अधिकतर प्लेटफार्म के द्वारा इसकी ईमेल आईडी को एक्सेप्ट कर लिया जाता है इसीलिए ध्यानपूर्वक अपना काम करें. और हम इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं कि आप लोग 100% इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्रोम एक्सटेंशन भी कर सकते हैं डाउनलोड

अगर आपको बार-बार Temp Mail क्यों ऑफिशल वेबसाइट पर जाना झंझट लगता है तो ऐसे में इस वेबसाइट के द्वारा एक सुविधा और दी जा रही है कि आप लोग इसकी क्रोम एक्सटेंशन (Temp Mail Chrome Extension ) को डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन यह क्रोम एक्सटेंशन लैपटॉप या डेस्कटॉप पर ही काम करने वाली है। इसके लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले गूगल पर सर्च करे Temp Mail क्रोम एक्सटेंशन.
  • सबसे पहले वाली लिंक को ओपन करें.
  • यहां पर आने के बाद आपको Add To Chrome पर क्लिक करना है.
  • कुछ देर इंतजार करने के बाद यह क्रोम एक्सटेंशन आपके क्रोम वेब स्टोर में डाउनलोड हो जाएगी.
  • अब आपको गूगल URL सर्च बॉक्स के बगल में एक एक्सटेंशन का आइकन दिखाई देगा.
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको Temp Mail Extension को Pin करें.
  • अब जब भी आपको टेंपरेरी ईमेल आईडी की आवश्यकता होगी उसे वक्त वेबसाइट पर जाकर इस एक्सटेंशन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद वहीं पर आपको टेंपरेरी ईमेल आईडी और उसका पासवर्ड देखने के लिए इनबॉक्स शो हो जाएगा.

नोट: टेलीग्राम एप्लीकेशन की सहायता से भी टेंपरेरी ईमेल आईडी को जनरेट किया सकता है इसके लिए आप लोगों को Temp Mail के Telegram Bot को ज्वाइन करना होगा और उसके बाद टेंपरेरी ईमेल आईडी जेनरेट करने के लिए कमांड देकर आप लोग जनरेट कर सकते हैं। इसका ओटीपी आपको यहीं पर दिख जाएगा।

Mr Vishal Ojha
Mr Vishal Ojha

मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।

Categories टेक्नोलॉजी Tags gmail account में बिना पासवर्ड टाईप किये कैसे sign in करें, Temp Mail, Temp Mail क्रोम एक्सटेंशन, ईमेल आईडी का पासवर्ड भूल गए तो क्या करें, ईमेल आईडी का पासवर्ड भूल जाने पर लॉगिन कैसे करें, ईमेल आईडी भूल जाने पर क्या करें, पर्सनल ईमेल, फेसबुक आईडी नंबर और पासवर्ड भूल गए तो लॉगिन कैसे करें, बिना पर्सनल ईमेल आईडी की Log In कैसे करें, भूली हुई ईमेल आईडी कैसे पता करें

Latest Post

हिंदू धर्म में पत्नी का दूध पीना चाहिए या नहीं

हिंदू धर्म में पत्नी का दूध पीना चाहिए या नहीं?

जून 20, 2025
Yamaha की आ गई है दो नई स्पोर्ट्स बाइक R3 और MT 03, मार्केट में आते ही मच गया तहलका, केटीएम की लड़ाई गई बाट !

Yamaha की आ गई है दो नई स्पोर्ट्स बाइक R3 और MT 03, मार्केट में आते ही मच गया तहलका, केटीएम की लड़ाई गई बाट !

जून 20, 2025
झन्नाटेदार है Lectrix SX25 की रेंज

सस्ती है ये Lectrix SX25 इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक चार्ज में दौड़ेगी 60 किलोमीटर, जाने एक्सपर्ट ऑपिनियन

जून 20, 2025
Unique Business Idea in Hindi

Business Idea: एक यूनिक प्रोडक्ट बनाकर आप भी शुरू कर सकते हो मुनाफा कमाने वाला बिजनेस

जून 20, 2025
वीवो x100 सीरीज के दो वेरिएंट को कर दिया है लॉन्च, 50MP के कैमरे के साथ मात्र इतनी है कीमत !

वीवो x100 सीरीज के दो वेरिएंट को कर दिया है लॉन्च, 50MP के कैमरे के साथ मात्र इतनी है कीमत !

जून 20, 2025
Samsung Galaxy M14 5G Offer

वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को गिफ्ट दे सस्ता टिकाउ Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन, आधी हुई कीमत

जून 20, 2025

© INshortkhabar | All rights reserved

About | Contact| T&C | Correction Policy| Career | Feed

  • होम
  • टेक्नोलॉजी
  • बिज़नेस
  • ऑटो मोबाइल
  • धर्म
  • सरकारी नौकरी