सस्ता और बजट का मोबाइल फोन करने वाले लोगों के लिए एक बहुत बढ़िया खबर है कि आप लोग यहां पर इस आर्टिकल में हम आपको LAVA 02 स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं. जिस पर आपको काफी अच्छे डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है । यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए बेस्ट होने वाला है जो बजट वाला स्मार्टफोन तलाश करते हैं और इनको स्मार्टफोन पर हैवी काम करने की जरूरत भी नहीं है. इसमें हालांकि खूबियां तो बहुत सारी है. इतना ही नहीं बजट फ्रेंडली है मोबाइल फोन आप लोगों को 128 जीबी स्टोरेज के साथ मिलता है.
LAVA 02 स्मार्टफोन पर डिस्काउंट लेने के लिए फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर जाकर यह फिर अमेजॉन की वेबसाइट पर जाकर इसकी कीमत चेक कर सकते हैं लेकिन हम आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट पर 34% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है इस हिसाब से 14999 से इसकी कीमत से घटकर 9899 रुपए हो चुकी है. इस हिसाब से देखा जाए तो आप लोगों को यहां पर ₹5100 तक का अधिकतम डिस्काउंट मिल जाता है.
इसके अलावा आप और भी यह डिस्काउंट ले सकते हैं उसके लिए आप लोगों को क्रिएट कार्ड से पेमेंट करना होता है अर्थात अगर आपके पास किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है तो इससे पेमेंट करने पर आप लोगों को एडिशनल डिस्काउंट मिल जाता है. जानकारी के मुताबिक फ्लिपकार्ट के एक्सिस बैंक से क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 5% का डिस्काउंट दिया जाता है और अलग-अलग बैंकों के कार्ड पर यह डिस्काउंट अलग-अलग उपलब्ध है। लेकिन अभी इस एक्सचेंज ऑफर लिस्ट नहीं किया गया है.
LAVA 02 के फीचर
अगर लावा 02 मोबाइल फोन के फीचर की बात करें तो इस मोबाइल फोन में आपको काफी शानदार फीचर दिए जाते हैं जैसा कि हमने आपको शुरुआत नहीं बताया कि इसमें 128 जीबी तक की स्टोरेज और 8GB की रैम इतने कम बजट की भीतर दिए जा रही है. इसके अलावा तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं और पेमेंट करने के लिए भी ऑनलाइन और ऑफलाइन के अलावा नेट बैंकिंग की सुविधा दी जा रही है.
डिस्प्ले: LAVA 02 स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का Screen 720*1600 px Resolution सपोर्ट के साथ दिया जाता है। इतना ही नहीं 90Hz रिफ्रेश रेट को यह डिस्प्ले सपोर्ट करती है जिसकी मदद से काफी हद तक हैवी कम कर सकते हैं. इसमें छोटे-मोटे गेमिंग भी की जा सकती है.
कैमरा क्वालिटी: लावा कंपनी के स्मार्टफोन कैमरा क्वालिटी की बात करें तो 50 में ऑफिशियल का रीयर कैमरा दिया गया है। रॉकी काफी अच्छी फोटो और वीडियो क्लिक करने में सक्षम है. यह कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है और इसमें 8 मेगापिक्सल का फ़्लैश फ्रंट कैमरा दिया गया है.. इसके सेकेंडरी कैमरे के बारे में जानकारी नहीं है।
टेक्निकल फीचर्स: LAVA 02 स्मार्टफोन में टेक्निकल फीचर की बात करें तो एंड्रॉयड 13 पर आधारित UniSoC ऑक्टा कोर का प्रोसेसर दिया गया है जिसकी प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2Ghz है. जो की पूरी डिवाइस को पावर सप्लाई करने के लिए बैटरी 5000mAh की दी गई है. इसकी स्टोरेज को बढ़ाने के लिए डेडीकेटेड स्टॉल दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ हॉटस्पॉट यूएसबी टाइप सी पोर्ट हेडफोन जैक भी दिया गया है और इतना ही नहीं ऐसे कई सारी फीचर मिलते हैं जितनी वजह से यह मोबाइल फोन कई मायनो में खास हो जाता है.
Feature | Description |
---|---|
Discount Offer | Flipkart is offering a 34% instant discount, reducing the price from ₹14,999 to ₹9,899. This provides a maximum discount of up to ₹5,100. |
Payment Discount | Additional discounts can be availed by making payment through a credit card. For example, Flipkart offers a 5% discount on Axis Bank credit card payments. Other banks may have different discount offers. |
Storage | The phone comes with 128GB storage, which is generous for a budget-friendly smartphone. |
Display | The 6.5-inch screen with 720×1600 px resolution supports a 90Hz refresh rate, making it suitable for heavy usage and even some gaming. |
Camera | The phone features a 50 MP rear camera that can capture good photos and videos. It also has an 8 MP front camera with flash. The rear camera supports artificial intelligence technology. |
Technical Features | The phone is powered by an Octa-core UniSoC processor based on Android 13. The processor’s primary clock speed is 2GHz. It is equipped with a 5000mAh battery and has dedicated slots for expanding storage. Connectivity options include Bluetooth, hotspot, USB Type-C port, and a headphone jack. |
मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।