आज लॉन्च हो रहा है Infinix note 40 5G मोबाइल फोन, कीमत के बारे में पहले हुआ खुलासा

Infinix note 40 5G की कीमत
Infinix note 40 5G की कीमत (Img official website)
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Infinix note 40 5G: इंफिनिक्स, एक मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी जो कि आज भारत में 21 जून को एक नए मोबाइल फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है इस मोबाइल फोन का नाम इंफिनिक्स नोट 40 5G होने वाला है.

आज इसकी डिटेल्स के बारे में हम आप लोगों को बताने वाले हैं फ्लिपकार्ट पर इसके संबंध में एक लैंडिंग पेज जारी किया गया है जिसकी कुछ डिटेल्स के बारे में जानकारी दे दी गई है आज दोपहर 12:00 इसे लॉन्च किया जा रहा है.

Infinix note 40 5G की कीमत

अभी फ्लिपकार्ट पर या किसी भी अन्य वेबसाइट पर इंफिनिक्स नोट 40 5G स्मार्टफोन की कीमत के संबंध में अपडेट नहीं आया है लेकिन आप लोग इसे 1333 रुपए प्रति महीने की ईएमआई पर खरीद सकते हैं ऐसा जानकारी फ्लिपकार्ट पर दे दी गई है. इसके अलावा इस मोबाइल फोन के खरीदने के साथ ही आप लोगों को infinix MagPad बिल्कुल फ्री में दिया जाएगा ।

जिसकी कीमत करीब 1999 रुपए के आसपास है। अगर इसकी संभावित कीमत की एक बात करें तो भारत में इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत करीब ₹16000 से लेकर ₹20000 के बीच में हो सकती है. लेकिन यह संभावित कीमत है हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं। आज दोपहर 12:00 के बाद उसकी कीमत के बारे में जानकारी मिल जाएगी.

Infinix note 40 5G के फीचर्स

अब हम आपको इंफिनिक्स नोट 40 5G स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं इसमें आप लोगों को फुल एचडी फ्लैक्सिबल अमोलेड 120Hz रेट को सपोर्ट करने वाला पावरफुल डिस्प्ले दिया जा रहा है. इसके अलावा 8GB तक के अधिकतम रैम और एंड्रॉयड 14 पर आधारित इस मोबाइल फोन में इसमें आप लोगों को लगभग 256 जीबी की इन्वेस्टमेंट स्टोरेज हो सकती है.

इसके अलावा ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है जिसमें 108 मेगापिक्सल की कैमरा क्वालिटी 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और अन्य तीसरा कैमरा भी 2 मेगापिक्सल का होगा. इसके अलावा एंड्रॉयड V14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 32 मेगापिक्सल की कैमरा क्वालिटी भी हो सकती है.

जबकि बैटरी पावर की बात करें तो यह 5000 mAh की 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाला है इसमें आप लोगों को ड्यूल सिम पोर्ट लगाने का ऑप्शन भी दिया जा रहा है इसके अलावा आप लोगों को कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई ब्लूटूथ हॉटस्पॉट जीपीएस नेविगेशन और एनएफसी के साथ यूएसबी टाइप सी कनेक्टिविटी भी मिलने वाली है.

बिंदुविवरण
लॉन्च तिथि21 जून, दोपहर 12:00
कीमतसंभावित कीमत ₹16,000 – ₹20,000
ईएमआई₹1333 प्रति महीने
ऑफरInfinix MagPad मुफ्त (कीमत ₹1999)
डिस्प्लेफुल एचडी फ्लैक्सिबल AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
रैमअधिकतम 8GB
स्टोरेज256GB
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड V14
कैमरा सेटअपट्रिपल कैमरा सेटअप: <br> – 108MP प्राइमरी कैमरा <br> – 2MP सेकेंडरी कैमरा <br> – 2MP तीसरा कैमरा <br> – 32MP फ्रंट कैमरा
बैटरी5000 mAh, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
सिमड्यूल सिम पोर्ट
कनेक्टिविटीवाई-फाई, ब्लूटूथ, हॉटस्पॉट, जीपीएस नेविगेशन, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी
लैंडिंग पेजफ्लिपकार्ट