Bing AI Image Generator: No Credit और No Limit के साथ एक क्लिक में जनरेट करिए फोटो

Bing AI Image Generator
Bing AI Image Generator
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Bing AI Image Generator: अगर आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पर आधारित एक इमेज जेनरेटर वेबसाइट तलाश कर रहे हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों को माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा लांच किए गए बिंग एआई इमेज जेनरेटर वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं.

जो की बिल्कुल फ्री वेबसाइट होने के साथ-साथ ही इसमें आप लोग किसी प्रकार की क्रेडिट की रिक्वायरमेंट नहीं है और बिना किसी क्रेडिट बिना किसी लिमिट के आप अनलिमिटेड जितने चाहे इमेज जनरेट करवा सकते हैं और यह इमेज हाई क्वालिटी और फुल एचडी में होने वाली है.

Bing AI Image Generator

जब से मार्केट में Open AI का Text AI ChatBot, CHATGPT को लांच किया है, तभी से हर जगह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर लोग सजग हो चुके हैं . इसकी वजह से बड़ी-बड़ी कंपनियां भी उसको लेकर काफी ज्यादा एक्टिव नजर आ रही है तो ऐसे में ही माइक्रोसॉफ्ट भी अपने सर्च इंजन में कई प्रकार के AI Feature फीचर्स जोड़ रहा है।

उन्होंने चैट जीपीटी के साथ इंटीग्रेशन करके अपने प्लेटफार्म में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का फीचर जोड़ दिया है. इसके बाद उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट को को – पायलट को लांच किया है. यह बिल्कुल ChatGPT की तरह ही काम करता है।

इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से एक एआई इमेज जेनरेटर (Bing AI Image Generator) टूल को भी लॉन्च कर दिया गया है जिसे अब आप लोग बिल्कुल फ्री में बिना किसी क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Bing AI Image Generator कैसे इस्तेमाल करें ?

Bing AI इमेज जेनरेटर का इस्तेमाल करने के लिए आप लोगों को माइक्रोसॉफ्ट पर अपना अकाउंट बनाने की आवश्यकता होगी. इसके लिए आप लोग सबसे पहले गूगल में “Bing AI Image Generator” सर्च करके सबसे पहले वेबसाइट पर क्लिक करके अकाउंट बना लीजिए. इसके बाद आप लोग इस वेबसाइट को एक्सेस करने में सक्षम हो जाएंगे.

  • एआई इमेज जनरेट करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट bing.com/images/create लिंक पर जा सकते हैं.
  • अब आप लोगों को लोगिन करने के लिए बोला जाएगा तो यहां पर लॉगिन कर लीजिए.
  • इसके बाद ऊपर सर्च बॉक्स में आप लोगों को अपनी आवश्यकता के हिसाब से इमेज जनरेट करने के लिए एक Prompt इंटर करना है.
  • उदाहरण के लिए हम Beautiful India Girl in Saree Black Colour सर्च करेंगे.
  • इसके बाद आप लोग देखेंगे कि एक ऐसी ही इमेज Bing AI जनरेट कर देगी.
  • बिंग एआई इमेज क्रिएटर फीचर्स
  • यह टूल बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है.
  • कोई क्रेडिट कार्ड की रिक्वायर्ड नहीं.
  • बिना किसी क्रिएट पॉइंट की आप इसका अनलिमिटेड उपयोग कर सकते हैं.
  • इसमें हाई क्वालिटी और फुल एचडी में इमेज जनरेट किए सकती है.
  • आमतौर पर इसमें स्क्वायर शेप पर इमेज जनरेट की जा सकती है.
  • कई बार यह हिंदी के Prompt समझ कर उसी के हिसाब से इमेज जनरेट कर देता है.
  • कई प्रकार की रेडीमेड AI इमेज भी आप लोगों को जनरेट की हुई मिल जाती है.