Social Media Viral News – भारत के फेमस युटयुबर तथा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अरमान मलिक के घर खुशियों ने दस्तक दी है | उसकी दोनों पत्नी एक साथ प्रेग्नेंट हुई है | आपको बता दें कि हर पाल वाले कायदे ने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर कोई न कोई पोस्ट करते रहते हैं | परंतु यह पोस्ट , उन्होंने घर में दस्तक दी खुशियों को लेकर की है |
जी हां दोस्तों ! सोशल मीडिया अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं| दोनो पत्नियों के नाम क्रमशः पायल मलिक और कृतिका मलिक है | अरमान मलिक की दोनों पत्नियां एक साथ प्रेग्नेंट | इसकी जानकारी उन्होंने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल कर दी है |
अरमान की दोनो पत्नियां हुई प्रेगनेंट
अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि उसे ग्राम पर वायरल रहने वाले अरमान मलिक ने अभी हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है | इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि अरमान मलिक ने अपनी दोनों पत्नियों के साथ कुछ फोटो शेयर किए है | अपको बता दें की अरमान मालिक ने इन फोटोज ने अपनी दोनो पत्नियों की प्रेगनेंसी की बात की है | इसी वजह से अरमान मालिक सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे है | क्योंकि उन्होंने ने कैप्शन में लिखा था – मेरा परिवार|
लोगो के कॉमेंट
फेमस सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अरमान मलिक के द्वारा शेयर किए गए इन अपनी दोनों पत्नियों के प्रेगनेंसी के फोटो में लोगों ने भर भर के कमेंट किए हैं | कुछ लोगों का कहना है कि अरमान मालिक मैं दोनों ही पत्नियों को एक ही बार में प्रेग्नेंट कर दिया |
इसके अलावा कुछ इस तरह ऐसा कमेंट किया है कि अरमान मलिक अपनी दूसरी पत्नी पायल ज्यादा प्यार नहीं करते हैं | ऐसा उन्होंने इसलिए कहा है क्योंकि अरमान मलिक अपनी ज्यादा फोटो कृतिका के साथ ही शेयर करते हैं |