Sasur Bahu Love: 19 साल की बहू को 70 साल का बूढ़ा ससुर लेकर हुआ फरार, अजब गजब ससुर बहू की प्रेम कहानी ! आज के इस आर्टिकल में हम आपके ससुर बहू की लव अफेयर से संबंधित एक ऐसी स्टोरी के बारे में जिसमें एक 70 साल का बूढ़ा ससुर 19 साल की छोटी जवान सेक्सी बहू को लेकर फरार हो गया | इस मामले को सुनने के बाद हर किसी के पैरों के तले जमीन खिसक गई है|
Sasur Bahu Love
सोशल मीडिया के इस दौर में न जाने कैसे मामले सामने आते रहते हैं ? जहां पर बताया जा रहा है कि 70 साल के एक बूढ़े ससुर को अपनी जवान बहू के साथ प्यार हो जाता है | वैसे तो सनातन धर्म में ससुर बहू का रिश्ता बाप बेटी के रिश्ते के समान ही होता है | लेकिन इस तरह के समाज में होने वाले अनैतिक करते हर किसी की होश उड़ा देते हैं| ससुर बहू का लव अफेयर (Sasur Bahu Love Affair) कि यह खबर भी कुछ इसी में शामिल है | जहां पर 19 साल की बहू को अपने बूढ़े ससुर पर इतना प्यार आ जाता है कि दोनों साथ में रहकर घर से फरार होने के लिए राजी हो जाते हैं |
क्या है पूरा मामला?
दरअसल यह पूरा मामला जिसमें एक ससुर बहू (Sasur Bahu Love) एक दूसरे के प्यार में पूरे पागल हो जाते हैं राजस्थान के बूंदी शहर शिलोर गांव का है | यहां पर एक पवन बैरागी नाम के पीड़ित ने अपने पिताजी रमेश बैरागी के खिलाफ गंभीर आरोप दर्ज कराते हुए पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखवाई है कि मेरे पिताजी मेरी धर्म पत्नी को भगा कर ले गए हैं |
6 महीने की छोटी बेटी भी है, इसके बावजूद भी मेरे पूरे पिताजी अपनी बहू को भगा कर ले गए हैं| शुरुआत में तो पुलिस किस मामले को सीरियस नहीं ले रही थी लेकिन पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसके पिताजी बहू को उसी की बाइक चोरी करके भगाकर ले गए | पुलिस ने फिलहाल पूरा मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गंभीरता से अब जांच की जा रही है |
ससुर की थी अपनी बहू पर गंदी नजर
पीड़ित पवन बैरागी ने अपनी पिताजी पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया है कि उसके पिताजी शादी के बाद से ही अपनी बहू पर गंदी नजर डालते रहते थे | कई बार तो उसके साथ गलत हरकतें करने की कोशिश की है | मेरी ग़ैर मौजूदगी में उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश कई बार कर चुके हैं|
लेकिन एक दिन तो हद ही कर दी , मेरी पत्नी भोली है उसे वहला फुसला कर मेरी बाइक पर बिठाकर भागकर ले गए हैं | पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेकर मामले की जांच करना शुरू कर दिया है| इसके लिए पुलिस ने परिजनों से पूछताछ करने पर बताया गया कुछ ठिकानों पर जांच पड़ताल की जा रही है | इस पूरी घटना के मामले में पुलिस अधिकारी के द्वारा अपने बयान में मीडिया को बताया गया है |