Sachin Pilot Statement On Paper Leak – एमएलए सचिन पायलट ने पेपर लीक मामले पर एक स्टेटमेंट दिया है | सचिन बोलते हैं कि यह पेपर लीक मामला किसी नेता, मंत्री और पार्टी की बात नहीं है | यह पेपर, बंद तिजोरी से छात्रों तक कैसे पहुंच गया ? यह तो जादूगरी हो गई ! ऐसे कैसे हो सकता है | – MLA सचिन पायलट !
राजस्थान पेपर लीक मामले में अभी एक और नया मोड़ आया है | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा कांग्रेस के नेता एमएलए सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच एक जुबानी जंग सी चढ़ गई है | दोनों ही नेता पेपर लीक मामले में एक दूसरे को मेंशन किए बिना ही आपस में बयान बाजी के द्वारा लड़ाई कर रहे हैं |
Sachin Pilot Statement On Paper Leak
राजस्थान में हुए पेपर लीक मामले पर एमएलए सचिन पायलट बोलते हैं कि – चाहे बच्चा शहर में रह रहे हो या गांव में | और किसी कारणवश किसी सरकारी अफसर या नेता की वजह से पेपर लीक हो जाता है तो ऐसे में किसी एक बच्चे को नहीं बल्कि सभी बच्चों को दुख होता है |
क्योंकि सभी बच्चे अपने खर्चे पर किताबें खरीद कर पढ़ाई करते मेहनत करते हैं | ऐसे में यदि कोई व्यक्ति पेपर लीक करता है तो इससे सभी बच्चों को काफी दुख पहुंचता है | साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुझे इस बात की भी खुशी है कि जो जो व्यक्ति इस मामले में पकड़ा जा रहा है उनके ऊपर कार्यवाही की जा रही है |
लेकिन यदि राजस्थान पेपर लीक मामले जैसा पूरे देश में हादसा या यह मामला बार-बार होता है | बार-बार ऐसा ही इतिहास दोहराया जाता है, तब इस मामले पर सोच विचार के साथ तैयारी करना अत्यंत आवश्यक है | साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एग्जाम का पेपर तिजोरी में बंद होती है | वह पेपर तिजोरी में बंद हुए थे हुए बच्चों तक पहुंच गया |
#WATCH यह (पेपर लीक) किसी एक नेता, मंत्री, पार्टी की बात नहीं है… अब यह कहा जा रहा है कि इसमें कोई अधिकारी, नेता लिप्त नहीं था। परीक्षा की कॉपी तिजोरी बंद होती है। उस तिजोरी में से कॉपी बच्चों तक पहुंच गई, यह तो जादूगरी हो गई। ऐसे कैसे हो सकता है?:कांग्रेस MLA सचिन पायलट(18.01) pic.twitter.com/u7eBjPuxtP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2023
यह तो जादूगरी हो गई ! साथ ही में राजस्थान सरकार के द्वारा यह बयान दिया गया कि कोई भी नेता इसमें लिप्त नहीं था | तब सचिन पायलट ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है | ऐसा संभव ही नहीं है इस मामले में कोई ना कोई तो जिम्मेदार व्यक्ति जरूर होगा | जो कि छात्रों तक उस एग्जाम का पेपर लीक करता होगा | इस मामले में अभी और भी जांच चल रही है | मुझे इस बात की खुशी है कि इस मामले में जो व्यक्ति पकड़ा जा रहा है उस पर कार्यवाही की जा रही है |