Runway 34 Movie एक सच्ची घटना पर आधारित मूवी है | Runway 34 Movie में अभिनेता अजय देवगन के अलावा अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत भी है जिनके द्वारा यह मूवी डिरेक्टेड की गई है |
![]() |
( Image Source : Google ) |
हेलो दोस्तों ! अगर आप Runway 34 Movie का ट्रेलर देखना चाहते है या इस मूवी के ट्रेलर का रिव्यु पड़ना चाहते है तो में आप आज की इस पोस्ट में Runway 34 Movie Trailer आउट हो चुका है इसके बारे में रिव्यु बताऊंगा | कई लोग भारत में नई नई मूवी के इंतजार में रहते है और आये दिन गूगल पर नई नई मूवी को सर्च करते रहते है |
जो भी लोग गूगल पर नई मूवीज को सर्च करते है या फिर जिनको मूवी देखने का बहुत शोक है उनके लिए एक नई मूवीज आ चुकी है | जिसका आपको बेसब्री से इंतजार था | जाहिर सी बात है अगर आपको मूवीज देखने का शोक होगा तभी आप ये पोस्ट को अच्छे से पड़ रहे होंगे | इस मूवीज का अभी के समय में केवल ट्रेलर आया है | Runway 34 Movie जो की इस का नाम है यह 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है | चलिए अब बिना टाइम गवाय इस पोस्ट को शुरू करते है |
Runway 34 Movie trailer Review in Hindi
Runway 34 Movie का trailer इन दिनों काफी सुर्खियों में है | आपको बता देगी Runway 34 Movie का पहला ट्रेलर रिलीज पहले ही कर दिया गया था | यह है इस मूवी का दूसरा ट्रेलर है जिसमें अजय देवगन और रकुल प्रीत और साथ में ही भारतीय बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार अमिताभ बच्चन भी इस मूवी में देखने को मिलेंगे |
इस मूवी में अजय देवगन और रकुल प्रीत खुद को साबित करते हुए दिखाई दे रहे हैं और इसकी दूसरी और अमिताभ बच्चन के लिए सच का पता लगाना काफी मुश्किल हो रहा है | आपको बता दें कि Runway 34 Movie का ट्रेलर 2 मिनट 2 सेकंड का है | और इस ट्रेलर लोगो का दिल जीत लिया है |
Runway 34 Movie के ट्रेलर में अजय देवगन पायलट विक्रांत खन्ना का रोल निभा रहे हैं जबकि रकुल प्रीत इस मूवी में सह-पायलट का किरदार निभा रहे है | इस मूवी के ट्रेलर में सभी लोगों का दिल जीत लिया है | बताया जा रहा है कि रनवे 34 मूवी एक सच्ची घटना पर आधारित है | और यह घटना सन 2015 में घटित हुई थी | जिसके ऊपर यह मूवी बनाई गई है |
Runway 34 Movie खराब मौसम के बीच क्लेशों के कारण, विक्रांत यात्री विमान की सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करने के लिए सभी पड़ावों को हटा देता है। लेकिन वह एक ऐसे व्यक्ति की तरह दिखता है जिसके पास छिपाने के लिए बहुत कुछ है। वह लैंडिंग के लिए रनवे 34 (Runway 34) चुनता है, जो नियंत्रण कक्ष के लिए आश्चर्य की बात है। विमान लैंड करता है या क्रैश, यह अभी देखा जाना बाकी है। लेकिन उनका फैसला निश्चित रूप से जांच की मांग करता है।