Rocket Boys Web Series 2022 : दो महान वैज्ञानिकों पर आधारित वेब सीरीज रॉकेट वॉइस (Rocket Boys Web Series 2022) उठती प्लेटफार्म सोनी लाइव पर रिलीज हो चुकी है | यह वेब सीरीज डॉक्टर होमी जहांगीर बाबा तथा विक्रम साराभाई पर आधारित होने वाली है |
अगर आप सोनी लाइव की इस नई वेब सीरीज Rocket Boys Web Series 2022 रिलीज होने की तारीख, समय, कास्ट, क्रु और ऑनलाइन कैसे देखें (Rocket Boys Web Series Release Date, Cast, Crew Review, Story & Watch Online) के बारे में जानना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी की जानकारी देने वाले हैं |
Rocket Boys Web Series
अगर आप वैज्ञानिक बनना चाहते हैं या विज्ञान जैसे विषय में रुचि रखते हैं , तो आपके लिए एक मोटिवेशनल स्टोरी के तौर पर रॉकेट बॉय वेब सीरीज (Rocket Boys Web Series) साबित हो सकती है | क्योंकि इस वेब सीरीज में भारत के 2 महान वैज्ञानिक डॉक्टर विक्रम साराभाई तथा डॉक्टर होमी जहांगीर बाबा के बारे में बताया गया है |
उन्होंने किस तरीके से वैज्ञानिक सिद्धांत दिए, और विज्ञान की दुनिया में किस तरीके से अपना इतिहास बनाया इन सब के बारे में आपको इस वेब सीरीज में देखने को मिलेगा , आपको बता दें कि इस वेब सीरीज को सोनी लाइव पर रिलीज किया गया है | चलिए आप हम इस वेब सीरीज के कास्ट और क्रीम के बारे में बात करते हैं |
Rocket Boys Web Series Release Date
रॉकेट बॉयज वेब सीरीज के अगर हम रिलीज होने की तारीख (Rocket Boys Web Series Release Date) की बात करें तो ऐसे 24 नवंबर 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लाइव पर रिलीज कर दिया गया है | अब आप इसे ऑनलाइन देख सकते हैं |
Rocket Boys Web Series Cast
जब भी कोई वेब सीरीज या मूवी रिलीज होती है तब उसके बारे में दर्शकों को कास्ट के बारे में जानने की इच्छा अधिक होती है | आपकी इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको बता दें कि इस वेब सीरीज में आपको Ishwak Singh, Jim Sarbh, Regina Cassandra, Namit Das, इत्यादि फिल्म कैरेक्टर नजर आने वाले हैं | सभी ने अपना रोल बखूबी निभाया है |
Rocket Boys Web Series Review & Story
आपको बता दें कि रॉकेट बॉय वेब सीरीज को 24 नवंबर 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लाइव पर रिलीज किया गया है | इसे आप सोनी लाइव के सब्सक्रिप्शन लेकर ऑनलाइन देख सकते हैं |
अगर हमें इसके लिए भी और स्टोरी की बात करें तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं रॉकेट बॉयज वेब सीरीज की कहानी भारत के 2 महान वैज्ञानिक डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा तथा डॉ विक्रम साराभाई के ऊपर होने वाली है |
इस हिसाब से यह कहानी उन लोगों के लिए ज्यादा मायने रखेगी जो लोग विज्ञान जैसे विषय में रुचि रखते हैं | इस वेब सीरीज को मैं भी देखने वाला हूं, क्योंकि मुझे भी विज्ञान जैसे सब्जेक्ट में काफी ज्यादा रुचि है | इसके अलावा क्योंकि यह वेब सीरीज हमारे भारतीय वैज्ञानिक के कहानी पर आधारित है इसलिए इस वेब सीरीज को देखना तो बनता है |