बृहस्पतिवार व्रत में शाम को क्या खाना चाहिए? मिलेगा उपवास का उत्तम फल

बृहस्पतिवार व्रत में शाम को क्या खाना चाहिए?
बृहस्पतिवार व्रत में शाम को क्या खाना चाहिए?
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

नई दिल्ली । भारत में विष्णु भगवान को खुश करने के लिए लोग बृहस्पतिवार यानी कि गुरुवार का व्रत रखते हैं ऐसे में उनके मन में यह सवाल रहता है कि इस व्रत के दौरान हमें किन चीजों का सेवन करना चाहिए या किन चीजों के नहीं करना चाहिए? अर्थात बृहस्पतिवार में शाम को क्या खाना चाहिए? अगर आपके भी बारे में कुछ इस प्रकार का ही सवाल उठ रहा है तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि व्रत के दौरान आपको फल फ्रूट्स और दूध के अलावा कुछ और भी चीज हैं जो सेवन करने योग्य है। इसके अलावा नमक बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए।

बृहस्पतिवार व्रत में शाम को क्या खाना चाहिए?

वैसे तो गुरुवार के व्रत में कई सारी ऐसी चीज हैं जिन्हें बिल्कुल भी खाने के लिए मन की जाती है अगर आप उनसे परहेज करते हैं तो आपको प्राप्त का उत्तम फल मिलता है। हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिन किसी ने किसी देवता को समर्पित किए गए हैं. जैसे मंगलवार और शनिवार हनुमान जी का दिन होता है और बृहस्पतिवार भगवान विष्णु को समर्पित होता है ।

अगर आप हरि की कृपा पाना चाहते हैं तो आपको विष्णु जी का यह व्रत जरूर करना चाहिए। जो लोग पहली बार व्रत रखते हैं उनके लिए कई सारी परेशानियों को सामना करना पड़ता है क्योंकि उन्हें इसके नियम कानून के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती है। मनोकामना पूर्ण करने के लिए यह इच्छुक मनवांछित करवाने के लिए भगवान विष्णु को पूजा के दौरान आप उनकी मनपसंद चीज भी शामिल कर सकते हैं।‌ बृहस्पतिवार व्रत में शाम को क्या खाना चाहिए? इसकी लिस्ट नीचे दी गई है-

  • बृहस्पतिवार में दूध, दही, पनीर, और मक्खन का सेवन किया जा सकता है. इसे सबसे शुद्ध खाद्य पदार्थ माने जाते हैं जिनकी वजह से आपके पूरे व्रत के दौरान एनर्जी भी प्राप्त होती है।
  • बृहस्पतिवार में फल फ्रूट के अलावा सिंघाड़े के आटे की बनी हुई व्यंजन, शकरकंद, गाजर, टमाटर, खीरा, राजगीरा के बना हुआ शीरा‌ भी खाया जा सकता है.
  • इसके अलावा साबूदाना और समा चावल भी खाने के विधान हैं.
  • व्रत के दौरान जामफल, अंगूर, पपीता, तरबूज, आम, या अन्य प्रकार के फल खा सकते हैं जो बॉडी को एनर्जी देने के साथ से पानी की मात्रा पूरी करते हैं.
  • ड्राई फ्रूट्स जैसे की काजू बादाम पिस्ता अखरोट मूंगफली इत्यादि खाए जा सकते हैं.
  • बृहस्पतिवार में आलू की चिप्स सैधे नमक के साथ खाई जा सकती है.
  • बृहस्पतिवार को इसके लिए खाना बनाते दौरान साबुत मसाले, गुड, सेंधा नमक का सेवन, जीरा, लाल मिर्च आम चूर खाद्य पदार्थ खाया जा सकते हैं.
  • व्रत का खाना बनाते वक्त ध्यान रखें कि आपको मूंगफली का तेल या देसी घी का इस्तेमाल ही करना चाहिए.

बृहस्पतिवार में क्या नहीं खाना चाहिए?

अगर भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए बृहस्पतिवार का व्रत रखने के साथ-साथ आपको कुछ ऐसी चीजों की बना की जाती है जो कि आपको इस दौरान बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए. इससे आपको व्रत करने का उत्तम फालतू प्राप्त होता ही है। इसके अलावा विष्णु भगवान आपसे प्रसन्न होकर मनचाहा फल भी दे सकते हैं। अब यह कौन से खाद्य पदार्थ है ? जिनका सेवन व्रत के दौरान नहीं करना चाहिए। उनकी लिस्ट नीचे दी गई है-

  • गेहूं के आटे से बनी हुई खाद्य पदार्थ
  • बेसन से बने हुए खाद्य पदार्थ
  • सूजी और मैदा जैसे अनाज
  • प्याज और लहसुन भी बृहस्पतिवार या किसी भी व्रत में वर्जित होता है.
  • साधारण नमक भी नहीं खाना चाहिए.
  • किसी भी प्रकार के नशा से दूर रहे। ‌
  • अपने मन में गंदे विचार भी ना आने दे। ‌
  • बुरी संगति से बच्चे और पूरे दिन भगवान विष्णु जी के भजन सुने.
  • या फिर मंदिर पर जाकर भगवान विष्णु की सेवा कर सकते हैं जहां पर आपको सकारात्मक ऊर्जा ही प्राप्त होगी.
  • किसी व्यक्ति से लड़ाई करने से बचें।‌


इन्शोर्टखबर एक डिजिटल न्यूज़ वेबसाइट है. जिस पर आपको अपने फील्ड के एक्सपर्ट के द्वारा आसान शब्दों खबरें पढ़ने को मिलती है. इस पर विभिन्न विषय पर खबर पढ़ सकते है.