लक्ष्मी जी विष्णु जी के पैर क्यों दबाती है? | Maa Lakshmi Bhagwan Vishnu ke Pair Kyon Dabati Hain

लक्ष्मी जी विष्णु जी के पैर क्यों दबाती है? | Maa Lakshmi Bhagwan Vishnu ke Pair Kyon Dabati Hain
लक्ष्मी जी विष्णु जी के पैर क्यों दबाती है? | Maa Lakshmi Bhagwan Vishnu ke Pair Kyon Dabati Hain
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

लक्ष्मी जी विष्णु जी के पैर क्यों दबाती है? – अगर आप भी इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं की माता लक्ष्मी जी अपने पति परमेश्वर भगवान विष्णु के पर क्यों दबाती है तो इसके पीछे पौराणिक कारण होने के अलावा भी कई सारी कथाएं प्रचलित है जिसके बारे में इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं। बता दें कि कहां ऐसा जाता है अगर कोई महिला अपने पति के पैर दबाती है तो इससे उसके घर में धन लाभ होता है। सुख शांति होने के साथ-साथ घर में कभी अलक्ष्मी का वास नहीं होता है।

लक्ष्मी जी विष्णु जी के पैर क्यों दबाती है?

लक्ष्मी जी विष्णु जी के पैर क्यों दबाती है ‌? इसके संबंध में पौराणिक कथाओं के अनुसार – ऐसा बताया जाता है कि अगर लक्ष्मी जी विष्णु जी के पैर दबाती है तो इससे देव और दानव का मिलन हो जाता है। इसके पीछे कथा यह है कि एक बार जब नारद जी ने माता लक्ष्मी से इस संबंध में प्रश्न किया कि पुरुषों के पैर में शुक्राचार्य जो कि दैत्य गुरु है इनका वास होता है। ‌

यह राक्षस प्रजाति के गुरु होने के साथ-साथ धर्म को बढ़ावा देते थे। इसीलिए यह पुरुषों के पैरों में निवास करते हैं ऐसा कहा जाता है। उधर दूसरी और महिलाओं के हाथों में देव गुरुओं का निवास होता है। जब माता लक्ष्मी या कोई भी स्त्री किसी पुरुष के पैर दबाती है, तो इससे दोनों का मिलन हो जाता है और दृष्टि का संतुलन स्थापित हो जाता है। इस वजह से ही माता लक्ष्मी जी विष्णु जी के पैर दबाती है।

इसके पीछे एक अन्य कथा

माता लक्ष्मी, भगवान विष्णु के पर इसलिए दबाती है, क्योंकि इसके पीछे एक पौराणिक कथा यह भी है कि अलक्ष्मी, जो माता लक्ष्मी की बड़ी बहन है। यह शक्ल सूरत सौंदर्य रूप में माता लक्ष्मी से कम सुंदर थी. सुंदरता में ही नहीं बल्कि इनकी आंखें डरावनी होने के साथ-साथ भड़कीली स्वभाव की थी। लेकिन यह अलक्ष्मी विष्णु जी के साथ सोना चाहती है उनके साथ रहना चाहती है। इसी वजह से कई बार यह माता लक्ष्मी जी के पीछे-पीछे आ जाती हैं। माता लक्ष्मी ने अलक्ष्मी से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मेरी पूजा कोई नहीं करता है।

इसलिए माता लक्ष्मी जहां पर रहेगी वहां पर मैं भी रहूंगी। इस बात को जानने के बाद माता लक्ष्मी का भी परेशान रहने लगी। इसके बाद उन्होंने अपनी बड़ी बहन अलक्ष्मी को क्रोधित होकर श्राप दिया और कहा कि तुम्हारे प्रति मृत्यु देवता होंगे । इसलिए ‌ जहां पर भी अलक्ष्मी का बास होगा,वहां पर आलस, दोष, ईर्ष्या और गंदगी जैसे नकारात्मक प्रभाव देखने के लिए मिलेंगे। इसलिए माता लक्ष्मी भगवान विष्णु जी के पैर साफ करती हुई रहती है जिससे कि वहां पर कभी भी अलक्ष्मी ना आ जाए।

माता लक्ष्मी भगवान विष्णु के पर क्यों दबाती है? इसके संबंध में अन्य कारण ‌-

  • महिलाओं के हाथों में देवगुरु का निवास होता है.
  • अगर कोई स्त्री अपने पति की पर दबाकर सेवा करती है तो इससे उसके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी.
  • ऐसी स्त्री के घर में हमेशा सुख शांति बनी रहेगी.
  • उनके घर में हमेशा बरकत होगी और लोग एक दूसरे की सहायता करने वाले होंगे।

डिस्क्लेमर: इसलिए में दी गई जानकारी पौराणिक कथाओं और लोक गाथाओं के आधार पर दी गई है. इसके अलावा इंटरनेट के माध्यम से भी जानकारी इसमें शामिल की गई है।‌ इसीलिए INshortkhabar की टीम इसकी पुष्टि नहीं करती है। यह केवल जानकारी दें कि उद्देश्य से लिखा गया है। आप भी इस जानकारी के माध्यम से ही पड़े तो आपके लिए बेहतर रहेगा।


इन्शोर्टखबर एक डिजिटल न्यूज़ वेबसाइट है. जिस पर आपको अपने फील्ड के एक्सपर्ट के द्वारा आसान शब्दों खबरें पढ़ने को मिलती है. इस पर विभिन्न विषय पर खबर पढ़ सकते है.