पूजा करते समय अगरबत्ती का गिरना देता है अशुभ संकेत, जाने क्या है कारण? | Puja Karte Samaya Agarbatti Ka Girna

पूजा करते समय अगरबत्ती का गिरना देता है अशुभ संकेत, जाने क्या है कारण? | Puja Karte Samaya Agarbatti Ka Girna
पूजा करते समय अगरबत्ती का गिरना देता है अशुभ संकेत, जाने क्या है कारण? | Puja Karte Samaya Agarbatti Ka Girna
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

पूजा करते समय अगरबत्ती का गिरना: हिंदू धर्म पूजा करते समय कई सारी बातों का का ध्यान रखा जाता है ऐसे में अगर आप भी सनातन धर्म के देवी देवताओं की पूजन करने के संबंधित नियमों के बारे में नहीं जानते हैं, तो आप लोगों को यह जान लेना आवश्यक है की पूजा करते समय अगर आपकी अगरबत्ती नीचे गिर जाती है तो यह शुभ होता है या अशुभ होता है? इसके पीछे कुछ धर्म विशेषज्ञों के द्वारा अपनी राय शेयर की है ।‌ जिसके बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी देने वाले हैं।‌

पूजा करते समय अगरबत्ती का गिरना

अगर पूजा करते समय अगरबत्ती आपसे धोखे से गिर जाती है तो ऐसे में यह बहुत ही अशुभ माना जाता है। इसके कई सारे बुरे संकेत हो सकते हैं। कई जानकारों का मानना है कि अगर आपकी पूजा करते समय अगरबत्ती कर जाती है तो आने वाले समय में आपके साथ बहुत ही गलत आपके साथ हो सकता है या फिर कुछ ऐसा होगा जो आपको बहुत ही अधिक नुकसान पहुंचा सकता है |

तो ऐसे में आप लोगों को सतर्क रहने के साथ-साथ भगवान को क्षमा मांग कर संकटों से दूर रखने की प्रार्थना करनी चाहिए । वैसे आप लोगों को ऐसी नौबत ना आए इसके लिए बहुत सावधानी से पूजा आरती करनी चाहिए। चाहे अगरबत्ती हो या फूल बत्ती, पूजा करते समय उनको अच्छे से पकड़ना चाहिए । जिससे कि यह आपके हाथ में ही रहे। लेकिन कई बार आपके साथ धोखे से भी ऐसी गलती हो जाती है तो इससे भी बचाव के कुछ उपाय है जिसके बारे में आप लोगों को इस आर्टिकल में जानकारी दे रहे हैं।

क्या करें अगर पूजा करते समय अगरबत्ती हाथ से गिर जाए?

धोखे से अगर आपसे किसी भी वजह से पूजा करते समय अगरबत्ती हाथों से नीचे गिर जाती है तो ऐसे में आप लोगों को कुछ बचाव कार्य करने चाहिए । जिससे कि आने वाला संकट आप लोगों का टल जाए और आपका ज्यादा नुकसान नहीं हो। इसके लिए आप लोगों को भगवान से प्रार्थना करना चाहिए और आपको सतर्क रहने की भी बहुत ही ज्यादा आवश्यकता है।

हालांकि इस प्रकार के अशुभ संकेत आप लोगों को सतर्क और सचेत करने के लिए भगवान के द्वारा दिए जाते हैं। ऐसे में जो अगरबत्ती आपसे नीचे गिर जाती है, उसे पुनः भगवान के पास बिल्कुल भी नहीं लगना चाहिए ।‌ क्योंकि यह अगरबत्ती अब अशुभ हो जाती है । जिसकी वजह से आप लोगों को इसके स्थान पर दूसरी अगरबत्ती को लगाना चाहिए। और जब भी आप पूजा करते हैं तो ऐसे समय में आप लोगों को दो अगरबत्ती का युग में से ही भगवान की आरती करनी चाहिए।

  • सबसे पहले भगवान से माफी मांगे ।
  • सावधान रहें सतर्क रहें ।
  • नीचे गिरी अगरबत्ती को घर के आंगन में या फिर पेड़ पौधे वाली जगह पर लगा देना चाहिए।
  • अगरबत्ती जब भी चलाएं तो हमेशा दो के जोड़े में, 5-7 ही जलाएं।

क्या पूजा में अगरबत्ती को जलाना चाहिए या नहीं ?

हो सकता है कि आपका दिमाग में भी यह सामान्य प्रश्न आ जाए की पूजा के समय अगरबत्ती को जलाना सही होगा या गलत ‌? तो ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार आपको बता दें की पूजा करने में हमें अगरबत्ती का उपयोग बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि सनातन धर्म में बांस की लकड़ी को जलाना वंश जलाने के समान माना जाता है। और अगरबत्ती बनाते समय इसकी सटीक बांस की लकड़ी की बनाई जाती है। ‌

इसीलिए आप लोगों को अगरबत्ती का उपयोग पूजा घर में या भगवान की पूजा करने के लिए बिल्कुल भी उपयोग नहीं करना चाहिए । बल्कि इसके स्थान पर आप लोग शुद्ध देसी घी के दीपक जला सकते हैं। वैसे भी धर्म शास्त्रों के अनुसार, शास्त्रों में कहीं पर भी बात से निर्मित अगरबत्ती जलाने का जिक्र नहीं किया गया है। ऐसा भी माना जाता है कि बांस की लकड़ी जलाने से घर में गरीबी आती है।

भगवान की पूजा किससे करें ‌?

अगर बांस की लकड़ी से निर्मित अगरबत्ती जलाकर भगवान की पूजा करना सही नहीं है, तो ‌ आखिर भगवान की पूजा कैसे की जाए? जाहिर सी बात है कि आपका मन में भी यह सवाल उठ रहा होगा, तो बता दे कि इसके लिए आप लोग दीपक का इस्तेमाल कर सकते हैं। दीपक को जलाते समय देसी घी का इस्तेमाल किया जा सकता है ।‌

अगर घी आपके घर में नहीं है, तो आप लोग तेल का इस्तेमाल करके भी दीपक को चला सकते हैं। साथ में अगरबत्ती के स्थान पर धूपबत्ती को जलाया जा सकता है क्योंकि इसमें बांस की लकड़ी का इस्तेमाल नहीं होता है। ‌ जिससे आप लोगों के वंश जलने की संभावना भी नहीं है। ‌ साथ में आपके घर में सुख समृद्धि का हमेशा पास रहेगा।


इन्शोर्टखबर एक डिजिटल न्यूज़ वेबसाइट है. जिस पर आपको अपने फील्ड के एक्सपर्ट के द्वारा आसान शब्दों खबरें पढ़ने को मिलती है. इस पर विभिन्न विषय पर खबर पढ़ सकते है.