
शरद पूर्णिमा पर गंगा नदी में श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में लगाई डुबकी, जाने कब लगेगा खीर कब ? अभी हाल ही में एशियन न्यूज एजेंसी के द्वारा उत्तराखंड हरिद्वार से एक वीडियो जारी किया गया है| जिसमें देखा जा सकता है कि श्रद्धालुओं की भीड़ शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर हरिद्वार में गंगा नदी में डुबकी लगा रही है। वीडियो में असंख्य लोग दिखाई दे रहे हैं। जो गंगा नदी में काफी डूबती लग रहे हैं। हर्ष उल्लास के साथ यह शरद पूर्णिमा का त्योहार भारतवासियों के द्वारा मनाया जा रहा है।
घंटियां की आवाज से गूंज रहा है हरिद्वार
शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर हरिद्वार में स्नान करने लोगों की इस भीड़ में उनकी आवाज के अलावा घंटियां की आवाज भी सुनाई दे रही है। पूरा हरिद्वार भक्ति के रंग में रंग चुका है, हरिद्वार में लगातार आवाज आ रही है घंटियां की जो की कानों को काफी मोहित कर रही है। कुछ वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक साथ पूर्णिमा के इस अवसर पर कर्क, राशि, धनु राशि तथा मीन राशि वाले लोगों के अच्छे दिन आ सकते हैं। उनको आज कोई नई खबर सुनने के लिए मिल सकती है।
चंद्र ग्रहण के समय खीर चंद्रमा की रोशनी में रखे या नहीं ?
हो कि आप लोगों को भी यह डाउट हो कि चंद्र ग्रहण के समय सूतक काल के दौरान क्या खीर बनाना चाहिए या नहीं? अगर बना भी लेते हैं तो इसे चंद्रमा की रोशनी में रखना चाहिए या नहीं. तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि चंद्र ग्रहण के शुरू होने से पहले ही आप लोगों को सुबह के समय खीर लेनी चाहिए.

इसके बाद आप लोग सूतक काल से पहले ही चंद्रमा की रोशनी में खीर को रखकर लगा सकते हैं और सुधार करने से पहले इसको हटा लेना होगा नहीं तो फिर दूषित हो जाएगी। कुछ ज्योतिष शास्त्र से सड़कों के अनुसार आप लोगों को खीर भी उतनी ही बनना चाहिए, जितने की चंद्र ग्रहण लगने से पहले खत्म की जा सके. यानी इस बार आप लोगों को काफी सावधानी के साथ काम करना है.
शरद पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करें ?
चंद्र ग्रहण लगने के दौरान शरद पूर्णिमा के इस अवसर पर आप लोगों को माता लक्ष्मी भगवान राम और विष्णु जी का जप करना चाहिए . इसके अलावा अगर आप आर्थिक समस्या से जुड़े रहे तो शरद पूर्णिमा की रात को माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने से आप लोगों को लक्ष्मी की कभी कमी नहीं होगी। इसके अलावा नौकरियां व्यापार में सफलता पाना चाहते हैं तो भी आप लोग हनुमान जो माता लक्ष्मी की पूजा कर सकते हैं. कुछ विशेषागों के अनुसार चौमुख दीपक बनाकर माता लक्ष्मी और हनुमान जी के सामने जलाने से भी आपकी यह समस्या दूर हो सकती है. तुलसी पूजन का भी शरद पूर्णिमा के दौरान विशेष में महत्व माना गया है।
#WATCH हरिद्वार (उत्तराखंड): शरद पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में पवित्र डुबकी लगाई। pic.twitter.com/fMy4wghH9P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2023

इन्शोर्टखबर एक डिजिटल न्यूज़ वेबसाइट है. जिस पर आपको अपने फील्ड के एक्सपर्ट के द्वारा आसान शब्दों खबरें पढ़ने को मिलती है. इस पर विभिन्न विषय पर खबर पढ़ सकते है.