Prabhash & Kriti Senon’s Viral Video: आदिपुरुष मूवी के टीजर रिलीज पर पहुंचे प्रभास तथा कृति सेनन का अभी एक खूबसूरत वायरल वीडियो सामने आ रहा है | आपको बता दें कि आदिपुरुष मूवी का टीजर अभी कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया था | जिसके बाद Prabhash & Kriti Senon का एक वायरल वीडियो सामने आया |
इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि किस तरीके से साउथ के सुपरस्टार प्रभास को बहुत ज्यादा गर्मी लगने के कारण वह अपना पसीना अपने हाथों से पोंछ रहे थे | इसको देखने के बाद कृति सेनन किस प्रकार से अपना दुपट्टा उनको पहुंचने के लिए देती है, यह अंदाज उनके फैंस को बहुत पसंद आया |
दरअसल हम आपको बता दें कि कृति सेनन और प्रभास की आने वाली आदिपुरुष मूवी (Adipurush Movie) के टीचर को रिलीज होने के का प्रोग्राम एक खुले मैदान में रखा गया था | जहां पर गर्मी का माहौल था | इसी बीच सुपरस्टार प्रभास भी गर्मी के चलते अपने पसीने को हाथों से पोंछ रहे थे |
फिर उनके पास में खड़ी कृति सेनन देखती है कि प्रभास को गर्मी लग रही है तो वह अपना दुपट्टा उनको पसीना पोंछने के लिए देती है | लेकिन प्रभास कृति सेनन के द्वारा कि गए इस एक्टिविटी को देख ही नहीं पाते हैं | लेकिन फैंस को यह वीडियो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है |
प्रभास पता कृति सेनन की अपकमिंग मूवी आदिपुरुष मूवी (Adipurush Movie) के टीजर प्लीज के समय फिल्मी स्टारों को कैमरा के सामने पॉज देने को कहा गया | इसी बीच प्रभाष को गर्मी लगने लगती है | तब कृति सेनन अपनी केमिस्ट्री शुरू करती है | परंतु प्रभास इस पल को मिस कर देते हैं |
ट्विटर पर हुई वायरल
दरअसल कृति सेनन तथा प्रभास की 12 जनवरी को मकर सक्रांति पर रिलीज होने वाली आदिपुरुष मूवी का पोस्टर और टीजर पहले ट्विटर पर रिलीज कर दिया गया था | टीजर के रिलीज होने के समय ही यह वीडियो कैमरे के सामने शूट किया गया था | लेकिन अब यह छोटी सी क्लिप ट्विटर पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है | लोग इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं |
#KritiSanon Giving Her Saree To #Prabhas To Sweep His Sweat
Great Bonding 👏#Adipurush pic.twitter.com/eTwJKtBONZ
— North Prabhas FC (@NorthPrabhasFC) October 2, 2022
लोग इस वीडियो को पसंद करने के साथ-साथ रिट्वीट भी कर रहे हैं | जिससे यह छोटी सी क्लिप काफी ज्यादा वायरल हो रही है | आप लोग ऊपर दी गई वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरीके से कृति सेनन प्रभास को पसीना पोछने के लिए अपना दुपट्टा ऑफर करती हैं | हालांकि इस वीडियो को केवल 14 सेकंड तक ही टि्वटर पर वायरल किया गया है |