Start Your Own News Portal : अपना न्यूज़ पोर्टल कैसे शुरू करें और घर बैठे न्यूज़ पोर्टल की मदद से किस तरीके से लाखों रुपए कमा सकते हैं | अगर आप यह Heading पढ़ कर इस पोस्ट को पढ़ने वाले हैं तो जब तक पोस्ट को पढ़कर खत्म करेंगे तब तक आप को पूरी Information मिल जाएगी की How to Start own News Portal like AajTak or Navbharat times.
( this Image May be Subject to Copyright. ) |
दोस्तों अगर आप भी अपना खुद का एक न्यूज़ पोर्टल शुरू करना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट में आप यह पूरी तरीके से जान जाएंगे कि आप अपना न्यूज़ पोर्टल कैसे शुरू कर सकते हैं और इसकी मदद से आप लाखों रुपए कैसे कमा सकते हैं | तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप किस तरीके से अपना एक ऑनलाइन News Website या फिर एक न्यूज़ पोर्टल कैसे शुरू करेंगे |
न्यूज़ वेबसाइट क्या होती है ?
दोस्तों न्यूज़ वेबसाइट शुरू करने से पहले आपको उसके बारे में कुछ Factor जान लेने चाहिए की न्यूज़ वेबसाइट से होती क्या है और भी बहुत कुछ | मैं आपको एक न्यूज़ वेबसाइट की चल परिभाषा बताता हूं कि आखिर न्यूज़ वेबसाइट या फिर न्यूज़ पोर्टल क्या होती है |
दोस्तों आज के समय में आपके घर में या आपके पड़ोसियों के घर में एक अखबार तो आता ही होगा | अगर कैसा हो यह अखबार आपको आपके मोबाइल में मिल जाए या फिर कहे तो ऑनलाइन मिल जाए | अखबार को ऑनलाइन पढ़ने की प्रक्रिया जिस माध्यम से पूरी होती है|
वह माध्यमिक न्यूज़ वेबसाइट या न्यूज़ पोर्टल की मदद से पूरा हो पाता है | अर्थात न्यूज़ पोर्टल एक ऐसी वेबसाइट होती हैं जिन पर हम Daily न्यूज़ ऑनलाइन माध्यम से पढ़ सकें या फिर वहां पर ई-पेपर पढ़ सकें |
न्यूज़ वेबसाइट कैसे काम करती है ?
अगर आप न्यूज़ वेबसाइट्स बनाने की सोच रहे हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया हुआ कि आखिर न्यूज़ वेबसाइट काम करती कैसे हैं इस सवाल का जवाब हम आपको देते हैं | दोस्तों वेबसाइट्स कोई भी हो वह काम लगभग सामान तरीके से करती है |
अगर आप अपनी वेबसाइट को किसी सर्वर पर होस्ट करते हैं और एक Domain buy करके उसे Server से Connect कर देते हैं तो आपकी वेबसाइट चलती है |
News Portal कैसे शुरू करें ?
जब भी कभी किसी वेबसाइट को शुरू करने की बात आती है तो लोगों के मन में एक सवाल आता ही होगा की वेबसाइट बनाने के लिए तो हमें कोडिंग की नॉलेज होना होना चाहिए | परंतु मैं आपको बता दूं कि ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है अगर आपको कोडिंग नहीं आती है तो आप फिर भी एक न्यूज़ वेबसाइट या फिर कोई भी वेबसाइट आसानी से बना सकते हैं |
आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि अब हम यह कैसे बना सकते हैं तो मैं आपको बता दूं कि न्यूज़ वेबसाइट बनाने के लिए इंटरनेट पर वैसे तो कई सारे प्लेटफार्म मौजूद है परंतु मैं आज दो प्लेटफार्म के बारे में बताऊंगा जिनकी मदद से आप न्यूज़ वेबसाइट तो बनाए सकते हैं और उसके अलावा कई तरह की वेबसाइट भी बना सकते हैं |
1. WordPress
2. Blogger.com
दोस्तों मैंने आपको ऊपर तो ऐसे प्लेटफार्म पर नाम बताए हैं जहां पर आप अपनी न्यूज़ वेबसाइट या फिर न्यूज़ पोर्टल शुरू कर सकते हो | इसमें आपको वेबसाइट का सेट अप करना होगा और उसे सीखना होगा | मेरी राय में आप WordPress पर अपनी न्यूज़ वेबसाइट शुरू करें | थोड़ा पैसा ज्यादा लगता है परंतु इसमें आपको सुविधाएं भी ज्यादा मिलती है | और अगर मैं Blogger.com की बात करूं तो यहां पर आप कोई भी Blog ( News Website एक Custom Domain Buy करने के बाद शुरू कर सकते हैं | यही नहीं Blogger.com पर आप अपनी वेबसाइट को फ्री में शुरू कर सकते हैं | मैं आपको Recommend करता हूं कि आप Domain buy करने के बाद अपनी न्यूज़ वेबसाइट की शुरुआत कर सकते हैं |
न्यूज़ वेबसाइट के फायदे क्या है ?
दोस्तों आज की दुनिया बड़ी मतलबी है जब तक उसको कोई फायदा नहीं दिखता है वह वह काम नहीं करती है | अगर आप भी न्यूज़ वेबसाइट से फायदा जानना चाहते हैं तो इससे सबसे बड़ा फायदा है कि आप इस से बहुत सारी मात्रा में पैसा कमा सकते हैं |
और इसमें आपको ज्यादा Content लिखने की भी जरूरत नहीं होती है | और साथ में ही आप इसमें Topic Ideas की भी कोई कमी नहीं होती है | इसका एक और फायदा है कि आपको न्यूज़ वेबसाइट
पर SEO ( Search Engine optimization ) की ज्यादा जरूरत नहीं होती |
न्यूज़ वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए ?
अब आपके मन में यह सवाल तो जरूर आ रहा होगा कि हम न्यूज़ वेबसाइट से कैसे पैसे कमाएंगे | तो मैं आपको बता दूं कि अगर आप इन न्यूज़ वेबसाइट क्रिएट करते हैं तो आप इसको किसी भी Ad Network से Monetize करवा कर अपनी वेबसाइट पर Ads लगा सकते हैं | और वो ही आपकी कमाई का जरिया बनेंगे |
न्यूज़ वेबसाइट से आप Sponsor Ads लगाकर भी कमाई कर सकते हैं | ये Sponsor Ads कोई कंपनी द्वारा चलाए जाने वाले आपके ब्लॉग पर Sponsor Ads होते हैं|
Conclusion –
इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि आप किस तरीके से एक नई वेबसाइट Ads करके उससे Online Earning कर सकते हैं और आपको यह जानकारी बनाती है तो इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं |
Also Read :
https://www.inshortkhabar.com/feeds/posts/default?alt=rss