New LIC Plan : भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी कई जाने वाली एलआईसी ने महिलाओं के लिए तो खास इंश्योरेंस प्लान को लॉन्च किया है | यह दो प्लान इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी के द्वारा लांच किए गए हैं, यह जाने के लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ाना होगा |
हम आपको बता देना चाहते हैं कि अगर आप एक महिला है, और आप धूम्रपान नहीं करते हैं तो आपके लिए ही यह एलआईसी का प्लान होने वाला है | आपको बता दें कि अगर आपका एलआईसी में इंश्योरेंस है, तो आपको एलआईसी की तरफ से खास इंश्योरेंस में फ्री में डिस्काउंट दिया गया है |
इसके अलावा हम आपको बता दें कि एलआईसी के द्वारा यह बयान दिया गया है कि मैं अपने ग्राहकों की जीवन की सुरक्षा के लिए बहुत ही ज्यादा सजग हैं | इसी वजह से उन्होंने अपने पुराने इंश्योरेंस प्लान टैक टर्म एवं न्यू जीवन अमर प्लान को फिर से लांच कर दिया है | इसी के साथ आपको दोनों इंश्योरेंस प्लान में लेडी के लिए खास दरों में डिस्काउंट दिया गया है | जो महिलाएं धूम्रपान नहीं करती है उन्हें यह सुविधा दी गई है |
टेक टर्म प्लान और अमर प्लान
अगर आप एलआईसी की लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के द्वारा पुराने टेक टर्म प्लान की खास बात की बात करें तो एलआईसी के द्वारा दावा किया गया है कि यह न्यू टेक टर्म प्लान एक Non-Linked , तथा गैर भागीदारी के साथ व्यक्तिगत तथा अशुद्ध जोखिम प्रीमियम लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है |
इसके अलावा अगर हम एलआईसी के द्वारा फिर से शुरू किए गए एक और नए एलआईसी प्लान अमर प्लान के बारे में आपको बताएं तो एलआईसी ने बताया है कि है न्यू जीवन अमर Non-Linked , Non- Participating , Individual और प्योर रिस्क प्रीमियम लाइफ इंश्योरेंस प्लान है | जिसमें विशेषतः महिलाओं को विशेष दर उपलब्ध कराई गई है |