![]() |
(Image Credit : Google) |
Mission Majnu Movie Review – हाल ही में नेटफ्लिक्स अपनी एक और नई मूवी मिशन मजनू (Mission Majnu Movie) को रिलीज किया है | अगर आप इस मूवी को देखना चाहते हैं तो इससे पहले आपको इस मूवी का रिव्यू (Mission Majnu Movie Review) पढ़ लेना अत्यंत आवश्यक है |
क्योंकि अगर आप Mission Majnu Movie का Review नहीं पड़ेंगे तो हो सकता है की बाद में आपको पछताना पड़े | ऐसा इसलिए अगर आपको इस मूवी की कहानी पसंद नहीं आई तब आपका Mission Majnu Movie को देखने में काफी समय बर्बाद हो जाएगा | इसलिए आपको इस मूवी का रिव्यू (Mission Majnu Movie Review) पड़ना जरूरी है |
Mission Majnu Movie Cast and Crew
मिशन मजनू मूवी के कास्ट और क्रू (Mission Majnu Movie Cast and Crew) की बात करें तो इस मूवी में आपको रश्मिका मंदाना के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य रोल में नजर आने वाले हैं | शांतनु बागची इस मूवी के डायरेक्टर हैं साथ ही परवेज शेख असीम अरोरा तथा सुमित भटेजा के द्वारा इस मूवी को लिखा गया है |
मिशन मजनू मूवी में आपको सारी भाषण अरविंद jangid, शरीक खान अनन्या कश्यप के साथ कई सारे कैरेक्टर नजर आने वाले हैं | सभी ने इस मूवी में अपना रोल बेहतर निभाने की कोशिश की है |
Mission Majnu Movie Release Date
अगर हम नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली मिशन मजनू मूवी की रिलीज होने की तारीख (Mission Majnu Movie Release Date) की बात करें तो इस मूवी को 21 जनवरी 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा चुका है | रश्मिका मंदाना और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मिशन मजनू मूवी को काफी पसंद किया जा रहा है |
Mission Majnu Movie Review & Story
अगर हम मिशन मजनू मूवी के रिव्यू (Mission Majnu Movie Review) की बात करें इस मूवी को कोई खास रिएक्शन नहीं मिला है | क्योंकि इस मूवी में एक रो एजेंट की कहानी को उजागर किया गया है | अगर हम मिशन मजनू मूवी की कहानी (Mission Majnu Movie Story) की बात करें तो इस मूवी में आपको पाकिस्तान के खिलाफ भारत के एक ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी गई है |
मिशन मजनू मूवी की कहानी (Mission Majnu Movie Story) आपको बेहद दिलचस्प लग सकती है अगर आप इस मूवी को ध्यान से देखते हैं तो | क्योंकि इस मूवी में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक अली नाम के दर्जी बनकर पाकिस्तान में अपने मिशन को अंजाम देने के लिए रहते हैं | इस मूवी में अमनदीप के पिता पर देशद्रोही का दाग लगा हुआ है | तब अमनदीप अपने पिता के इस दाग को हटाने के लिए तथा भारत के प्रति अपनी देशभक्ति साबित करने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहता है |
इस दौरान अमनदीप को एक मौका भारत के रॉ एजेंसी के सीनियर काव (परमिट शेट्टी) के द्वारा दिया जाता है | अमनदीप को पाकिस्तान में मिशन मजनू के तहत पाकिस्तान में रहकर उसकी उसकी न्यूक्लियर Strategy का पता लगाने के लिए उससे जुड़ी इंफॉर्मेशन भारत तक पहुंचाता है |
फिर उनकी मुलाकात नसरीन अर्थात रश्मिका मंदाना से होती है | जिसके प्यार में पड़कर अमनदीप नसरीन अर्थात रश्मिका मंदाना से शादी कर लेते हैं | अब क्या अमनदीप इस मिशन में कामयाब हो पाता है या नहीं यह जानने के लिए आपको इस मूवी को नेटफ्लेक्स पर उसका सब्सक्रिप्शन खरीदने के बाद देखना होगा |