Khakee The Bihar Chapter : मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज “खाकी द बिहार चैप्टर” के बारे में अगर आप जानना चाहते हैं तो एकदम सही पोस्ट पढ़ रहे हैं | तरस रहे वेब सीरीज एक मोस्ट वांटेड विलन पर आधारित होने वाली है, जिसे बिहार की पुलिस पकड़ती है |
इस आर्टिकल में हम आपको Khakee The Bihar Chapter, Release Date, Cast , Review, Story Watch Online & Download के बारे में भी जानकारी देने वाले हैं | अगर आप भी मोस्ट वांटेड क्रिमिनल चंदन महतो के ऊपर बनने वाली इस वेब सीरीज के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं |
Khakee The Bihar Chapter
हाल ही में शुक्रवार को रिलीज हुई “खाकी द बिहार चैप्टर वेब सीरीज (Khakee The Bihar Chapter)” क्राइम पर आधारित वेब सीरीज है | इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर शुक्रवार को 25 नवंबर 2022 को रिलीज किया गया है | जिसके बाद लोग इसे देखने के लिए बेकरार होते हुए नजर आ रहे हैं |
Khakee The Bihar Chapter Review & Story
खाकी द बिहार चैप्टर वेब सीरीज के अगर हम रिव्यू और स्टोरी (Khakee The Bihar Chapter Review & Story) की बात करें तो यह वेब सीरीज क्राइम पर आधारित होने वाली है | जिसे बिहार के एक फेमस आईपीएस ऑफिसर अमित लोढ़ा के द्वारा लिखी गई किताबों के आधार पर बनाया गया है |
अच्छा आप लोग कह सकते हैं कि खाकी द बिहार चैप्टर एक असल जिंदगी पर आधारित वेब सीरीज होने वाली है | इस सीरीज में बिहार आईपीएस ऑफिसर अमित लोढ़ा बिहार के एक फेमस गैंगस्टर चंदन महतो को किस प्रकार पकड़ते हैं | इसके बारे में जानकारी दी गई है | आपको ऐसी वेब सीरीज देखना पसंद है, तो यह वेब सीरीज आपके लिए अच्छा ऑप्शन है |
Watch Online Khakee The Bihar Chapter
25 नवंबर को रिलीज हुई खाकी द बिहार चैप्टर वेब सीरीज को अगर आप ऑनलाइन देखना (Watch Online Khakee The Bihar Chapter) चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है |
अतः आप इसे नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन ले कर देख सकते हैं | अगर आपसे टॉरेंट वेबसाइट की सहायता से डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि यह एक इलीगल तरीका है आपको इनका उपयोग नहीं करना चाहिए | अतः आप इसे नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन लेने के बाद ही देखें |
Khakee The Bihar Chapter Cast & Crew
आईपीएस ऑफिसर अमित लोढ़ा की किताब पर आधारित खाकी द बिहार चैप्टर की वेब सीरीज के अगर हम कास्ट और क्रू (Khakee The Bihar Chapter Cast & Crew) की बात करें तो इसमें मुख्य रोल करन टेकर, अविनाश तिवारी, निकिता दत्ता ने निभाया है |
इन सबके अलावा हम आपको बता देना चाहते हैं कि इस वेब सीरीज में आपको करण टैकर, अविनाश तिवारी, जतिन , निकिता दत्ता, ऐश्वर्या सुष्मिता, अभिमन्यु सिंह, नीरज कश्यप, श्रद्धा दास और रवि किशन के साथ इत्यादि कैरेक्टर नजर आने वाले हैं | इन सभी कैरेक्टर ने अपना रोल काफी अच्छा निभाया है |