Join Telegram Group Join Us Now
Follo on Instagram Follow Now

Justice For Aditya Tiwari : क्या है आदित्य तिवारी हत्याकांड केस ?

Justice For Aditya Tiwari : बिहार के एक छात्र आदित्य तिवारी की हत्या से संबंधित न्यूज़ ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है | लोग आदित्य तिवारी के लिए #JusticeForAdityaTiwari के साथ पोस्ट कर रहे हैं | आखिर क्या है यह आदित्य तिवारी का केस ? आइए जानते हैं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी | 

Justice For Aditya Tiwari

दरअसल बिहार के सरन जिले के दसवीं कक्षा के छात्र और जलालपुर स्कूल में पढ़ने वाले इस छात्र आदित्य तिवारी की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई है | बताया जा रहा है कि है पूरा मामला एक लड़की को लेकर हुआ है, जो कि इन लड़कों की कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली एक छात्रा है | आइए जानते हैं कि यह पूरा मैटर क्या है | 

आदित्य तिवारी मर्डर केस 

बिहार के सरन जिले के दसवीं कक्षा के छात्र आदित्य तिवारी की अन्य 3 छात्रों तैफ, शाहिद और अरशद ने चाकू घोंप कर हत्या कर दी है | यह पूरा मामला एक लड़की को लेकर हुआ | जो कि इन तीनों की कोचिंग सेंटर में पढ़ती थी | और यह छात्र ही उसी कोचिंग में पढ़ते थे | 

जानकारी के मुताबिक आदित्य तिवारी की हत्या के करीब 1 दिन पहले , आदित्य तिवारी और तैफ के बीच कोचिंग में पढ़ने वाली छात्रा को लेकर एक काफी ज्यादा हिंसक विवाद हुआ है | जिसके बाद यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि, दोनों ओर से छात्रों के के गुट आपस में भिड़ गए थे | जानकारी के मुताबिक आदित्य ने आरोपी लड़के को उस लड़की से दूर रहने की पहले चेतावनी दी थी | 

चेतावनी देने के बाद जहां आदित्य तिवारी अगले दिन अपनी परीक्षा देने के लिए स्कूल में पहुंचा | वहां पर उसकी अन्य आरोपी छात्रों ने बुधवार के दिन आदित्य की चाकू मारकर हत्या कर दी | जिसके बाद जिस स्कूल में वह परीक्षा देने गया था, स्कूल को बंद कर दिया गया | 

आदित्य के परिवार का हुआ बुरा हाल 

जानकारी के मुताबिक आदित्य तिवारी की चाकू घोंप कर हत्या करने के बाद आरोपी छात्र मैं से 2 छात्रों को पकड़ लिया गया है | तथा हत्या के बाद आदित्य तिवारी के परिवार वालों को बहुत बड़ा सदमा लग चुका है, जिसके बाद सभी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है | 

2 आरोपी हुए गिरफ्तार 

आदित्य के इस हत्याकांड मामले में जिला पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है | जिनका नाम शाहिद और अरशद बताया जा रहा है | इन सब में तीसरा आरोपी अभी भी फरार हो गया है | जिसके बाद पुलिस को अभी भी तीसरे आरोपी की तलाश है | बताया जा रहा है कि यही तीसरा आरोपी मुख्य साजिशकर्ता है, जोकि फरार हो गया है |

आरोपी ने सोशल मीडिया पर किया “खेला होई” पोस्ट 

बुधवार के दिन आदित्य तिवारी की चाकू मारकर हत्या करने के बाद आरोपियों ने सोशल मीडिया हैंडल्स पर “खेला होई” इस नाम से एक पोस्ट कर कर सभी आरोपी तैफ ने को सूचित किया | जिसके बाद यह सुनिश्चित कर लिया गया है, कि आरोपी यही है | 

#JusticeForAdityaTiwar हुआ ट्रेंड 

इस मामले में आदित्य तिवारी की चाकू मारकर हत्या होने के बाद सभी लोग ट्विटर पर #JusticeForAdityaTiwari ट्रेंड होने लगा है | अतः आलोक ज्यादा से ज्यादा इस हैशटैग का इस्तेमाल करके आदित्य तिवारी को न्याय दिलाना चाहते हैं | जैसे आदित्य तिवारी की हत्या के बाद उसके परिजनों को सुकून मिल सके | 

15 year old Aditya Tiwari murdered in broad daylight in school. Arshad, Taif Ali and Shahid enter the school and kill him with knives. The ruthless murder by entering the school in broad daylight.
The incident took place in Jalalpur, Bihar.#JusticeForAditya
‘आदित्य तिवारी’ pic.twitter.com/VWVV6wzEU8

— Saurabh Tiwari (शांडिल्य) (@subhamt356) September 24, 2022

इसके अलावा आपको बता दें कि आते तिवारी के पार्थिव शरीर को जलालपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है | जहां पर सभी कानूनी कार्यवाही की जानी है | अन्य बचे हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस इस मामले की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है |

https://www.inshortkhabar.com/feeds/posts/default?alt=rss

Leave a Comment