IAS Viral Dance Video: अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक आईएएस महिला ऑफिसर छात्रों के साथ डांस करती हुई नजर आ रही है | महिला आईएएस ऑफिसर के द्वारा किए गए इस डांस पर सोशल मीडिया पर लोग कई ज्यादा इसे पसंद कर रहे हैं |
जानकारी के मुताबिक यह वीडियो pathanamthitta जिले की कब बताया जा रहा है | जिसमें आईएएस ऑफिसर दिव्या एस अय्यर बॉलीवुड के रामलीला मूवी के फेमस गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है | लोगों ने भी इस वीडियो को काफी ज्यादा प्यार दिया, यह वीडियो दिन-ब-दिन वायरल होती जा रही है | इसके अलावा इस वीडियो पर लाइक बढ़ती जा रही है |
महिला आईएएस अफसर डांस वायरल वीडियो
जानकारी के मुताबिक अभी फेसबुक जैसे सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रही है | जिसमें पथानामथिटा जिले की एक आईएएस ऑफिसर महिला बॉलीवुड की रामलीला मूवी के फेमस गाने ‘नगाड़ा संग ढोल’ पर डांस करती हुई नजर आ रही है | लोगों में यह वीडियो काफी यादव वायरल हो चुका है, और लोग इसे ज्यादा से ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं |
MG यूनिवर्सिटी का है वीडियो
जानकारी के मुताबिक महिला आईएएस ऑफिसर का यह डांस वाला वीडियो केरल के एमजी यूनिवर्सिटी ( MG University) के छात्रों के संग बताया जा रहा है | जिसने महिला आईएएस ऑफिसर सांपों के संग आर्ट फेस्टिवल की तैयारी देखने गई थी | वहीं पर उन्होंने छात्रों के संग डांस की प्रैक्टिस करते हुए शामिल हो चुकी थी |
केरल का है वीडियो
यह वीडियो जो फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर महिला आईएएस ऑफिसर दिव्या एस अय्यर (Divya S. Iyer) का वीडियो वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो केरल की MG University का बताया जा रहा है | जोकि यह डांस महिला आईएएस ऑफिसर दिव्या के द्वारा पथानामथिटा, केरल में किया गया |
जब सभी छात्र छात्राएं आर्ट फेस्टिवल की तैयारी करने में लगे हुए थे | उसी वक्त यह कलेक्टर महिला ऑफिसर तैयारियों का जायजा लेने के लिए एमजी यूनिवर्सिटी में गई थी| इस दौरान सभी छात्र छात्राएं अपनी डांस की प्रैक्टिस कर रहे थे | इसी प्रैक्टिस में महिला आईएएस ऑफिसर दिव्या एस अय्यर भी शामिल हो गई | और रामलीला के ‘नगाड़ा संग ढोल’ गाने पर जबरदस्त डांस किया |
इसके अलावा जिस यूजर के द्वारा फेसबुक पर यह महिला ऑफिसर डांस वाला वीडियो शेयर किया गया था, उस व्यक्ति के द्वारा इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि – ‘छात्रों के साथ जिला कलेक्टर के डांस मूव्स’ | इतनी जानकारी उस वीडियो पर दी गई थी | इसके बाद इस वीडियो को दो के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया | फिर यह वीडियो वायरल हो गया |