Holi Special Celebrate 2022: Holi WhatsApp status Hindi , Quotes , Shayari , Message, Hindi Shayari for Holi |
रंगों का त्योहार होली एक ऐसा त्योहार है जो भारत के कोने-कोने में मनाया जाता है, यह एक ऐसा त्योहार है जो दुष्कर्म करने वाले लोगों की याद दिलाता है कि मुझसे बड़ा कोई नहीं है, यानी यह त्योहार हमें सिखाता है कि बुराई पर अच्छाई की जीत निश्चित है |
सन 2022 की होली कल यानि की 18 मार्च को खेली जाने वाली है | होली एक पावन पर्व है, हम सब अपने अपनों के साथ मिलकर होली खेलते हैं, आजकल हर कोई फेसबुक और व्हाट्सएप का उपयोग कर रहा है, इसलिए आप उन सभी लोगों के साथ होली मना सकते हैं जो आपसे दूर हैं, आपसे नहीं मिलते हैं आप उन्हें होली स्टेटस भेज सकते हैं अपने व्हाट्सएप और होली इमेज के माध्यम से ताकि वे भी आपके साथ होली मना सकें।
इन रंगो से भी सुन्दर हो ज़िन्दगी आपकी, हमेशा महकती रहे यही दुआ हैं हमारी..
कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के प्यार की होली.. ए-मेरे यार आप सबको मुबारक हो ये होली !!
Baby होली आ रही है अगर मेरे अलावा किसी और के पास जाने की कोशिश की तो
गुलाल से नहीं थप्पड़ों से मुँह लाल करुगा |
तू मेरे साथ अगर न तो तो ये तो ये दुनिया भी बेरंग लगती है
तेरे होने से मुझे होली ये रंगीन लगती है ||
|| Happy Holi ||
रंगो से भरे इस त्यौहार में मुझे तुम्हारा रंग अच्छा लगता है
दुनिया तो पता नहीं कब रंग बदल देती है |
इस बदलती दुनिया में मुझे आप का साथ चाहिए
मम्मी पापा ||
|| Happy Holi Mom & Dad ||
अंतिम शब्दों में –
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको कुछ शायरी दी है | जो की Holi Special Celebrate 2022 करने के लिए और आपको अपने दोस्तों के साथ share करने में काफी मदद करेंगे | अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ साझा कर सकते है |
https://www.inshortkhabar.com/feeds/posts/default?alt=rss