आज की इस की पोस्ट में हम आपको Happy New Year 2023 Wishes , Quotes और शायरी के अलावा हैप्पी न्यू ईयर की शुभकामनाएं कैसे दें? इसे भी जानेंगे |
Happy New Year 2023 – हम सभी लोग जानते हैं कि यह साल अब बस खत्म होने को ही है | दिसंबर महीने का लास्ट सप्ताह बचा है इसके बाद हैप्पी न्यू ईयर 2023 शुरू हो जाएगी |
हो सकता है कि 2022 में कुछ रिश्ते आपके बिछड़ गए हो, लेकिन बहुत सारे रिश्ते नए जरूर बने होंगे | अब नया साल फिर से आ रहा है | बीते दिनों को भुलाकर नई शुरुआत करने का वर्ष सबको मुबारक हो |
आज की इस आर्टिकल में हम आपको हैप्पी न्यू ईयर 2023 से संबंधित शायरी, इमेजेस Quote, GIF ( Happy New Year 2023 Images, Shayari, Quotes, GIF and Wallpaper) के बारे में जानकारी मिलने वाली है | इसके अलावा आपको इस आर्टिकल में हम यह भी बताएंगे कि आपको अपने दोस्तों में रिश्तेदारों को किस प्रकार से हैप्पी न्यू ईयर 2023 की बधाई देनी चाहिए ?
हैप्पी न्यू ईयर 2023
सबसे पहले INshortkhabar के प्यारे विजिटर जो रोजाना हमारी वेबसाइट पर हिंदी न्यूज़ पढ़ते हैं उन सभी को एडवांस में हैप्पी न्यू ईयर 2023 की हार्दिक बधाइयां | ऊपरवाला करें यह नया साल आपकी जिंदगी में नया मौका बनकर आए | जिससे आप अपनी कामयाबी के नए-नए अवसर को ऊंचाइयों पर जाने के लिए इस्तेमाल कर सकें |
साल 2023 को जाने में बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं | इसके बाद नया साल 2023 नए अंदाज में दस्तक देने वाला है | जनवरी महीने से दिसंबर के अंतिम महीने तक चलने वाला इस चक्र में ना जाने कितने लोग बिछड़ते हैं, इसके अलावा कई सारे अच्छे लोग मिलते भी हैं | दोनों ही प्रकार की संभावना हमारे साथ होती रहती है | अतः ” चलती का नाम जिंदगी है | ” ठीक इसी प्रकार यह वर्ष हर बार नया दौर बनकर आता है |
हैप्पी न्यू ईयर की शुभकामनाएं कैसे दें ?
साल 2023 की हैप्पी न्यू ईयर की शुभकामनाएं अगर आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों या आस-पड़ोस के व्यक्तियों को देना चाहते हैं, तो उसके लिए आप एक फूल का बकेट देकर या फिर ग्रीटिंग कार्ड देकर उसे नई साल की बधाई दे सकते हैं |
इसके अलावा शायरी का घर पर एक ग्रीटिंग कार्ड बना कर भी आप अपने किसी दोस्त को दे सकते हैं | साथ ही में अगर आपके पास कोई आईडिया है तब उसका इस्तेमाल भी आप लोग कर सकते हैं |
आपके ग्रीटिंग कार्ड के लिए हम नीचे आपको कुछ हैप्पी न्यू ईयर 2023 से संबंधित शायरी बता रहे हैं, साथ ही में कुछ आपको नए साल से संबंधित वॉलपेपर भी मिलने वाले हैं | दिन का इस्तेमाल आप लोग ग्रीटिंग कार्ड बनाने या फिर बधाई कार्ड बनाने में कर सकते हैं |
Happy New Year 2023 Wishes & Images, Shayari
नीचे आपको हैप्पी न्यू ईयर 2023 से संबंधित कुछ वॉलपेपर, शायरी, इमेजेस हम बता रहे हैं | शायरी का क्रेडिट हम इंटरनेट को देते हैं | इस आर्टिकल में अधिकतर शायरी इंटरनेट से ली गई है | लेकिन हमने उन्हें आपके लिए कुछ नए अंदाज में पेश किया है |
1. नए साल के आने पर आपके जीवन में खुशियों की बहार आए, अब बस यही इच्छा है मेरी कि आपकी इस साल हर एक इच्छा पूरी हो जाए |
2. आपके दिल में छुपे हुए हर एक सपने,
आंखों में है जो भी अभिलाषाएं ,
पूरी हो जाए आपकी हर एक अभिलाषा, आपको नव वर्ष की शुभकामनाएं |
3. कई सारे दिन, सप्ताह, और महीने बीत गए
फिर आया एक और नया साल , नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे यार |
4. तेरे अलावा तो मैं अपनी चॉकलेट भी किसी के साथ शेयर ना करूं, यह तो फिर भी हैप्पी न्यू ईयर है मेरे भाई |
5. मैं खुश हूं , कि तू खुश है |
यही तो मेरी खुशी का राज है |
अब तेरे बिना मैं कैसे न्यू यार मना लूं , ये कैसी बात है |
6. कई साल बीत गए, फिर आया एक और नया साल |
पर तू अभी भी है मेरे साथ, इसलिए तो तेरे लिए मुबारक नया साल |
7. गम है , तो खुशी भी है |
तुझे नया साल Wish करके परेशान करने का मजा ही अलग है |
8. सब लोग बदल गए, बदल गया ये साल
बस तू ही है, जो अभी तक नही बदला |
हैप्पी न्यू ईयर मेरे यार
9. भगवान करे यह नया साल आपके जीवन में नई उमंग के साथ आए, आपकी रूखी सूखी ही जिंदगी में नई जान डाल जाए |
10 . चांद को चांदनी मुबारक
आसमान को सितारे मुबारक
मेरे सभी दोस्तों को नया साल मुबारक
11. तुम्हें ना देखूं तो मुझे चैन नहीं आता रे , फिर तेरे बिना मेरा हैप्पी न्यू ईयर कैसे आएगा ?
12. फूल है गुलाब का सुगंध लीजिए ,
नया साल का नया दिन है, इसका आनंद लीजिए
13. ना ही आती है मुझे रात में नींद, नहीं आता है तेरे बिना मुझे करार | नए साल का पहला दिन मुबारक हो मेरे यार |
14. सुबह का चैन, रात का सुकून
हे तू ही मेरे दिल का करार
नया साल मुबारक हो मेरा पहला प्यार |
15. इस नए साल पर , कम से कम हमें याद तो कर लेते
बातें ज्यादा ना होती, परंतु हैप्पी न्यू ईयर तो कह देते |
16. तुमने मेरे लिए इतना कुछ किया, सब है बेकार
नए साल के मौके पर , अगर विश नहीं किया नया साल
https://www.inshortkhabar.com/feeds/posts/default?alt=rss