अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस 19 Nov. 2021 –
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका इस नई पोस्ट में आज हम अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के बारे में चर्चा करने वाले हैं जो कि हर साल 19 नवंबर को मनाया जाता है | आपकी लाइफ में आपके लिए जो भी प्रश्न महत्वपूर्ण हो आप उसको बधाई जरूर दीजिए | तो चलिए शुरू करते हैं उसके बारे में विस्तार में जानते है |
( this image may be Subject to Copyright.) |
अगर आपकी जिंदगी में भी कोई ऐसा पुरुष है जिसे आप बहुत प्यार करते हो या फिर कह रहे हो कि वह आपके लिए आपका सुपरमैन है | यह पुरुष भाई दोस्त पापा या फिर ऐसा कोई भी हो सकता है जिसे आप बहुत पसंद करते हो | तो उसे आप इस दिन “अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस “ पर जरूर बधाइयां दें | यह दिन आपके और आपके चहेते पुरुष के रिश्ते को और भी मजबूत और दिलचस्प बना देगा |
हम आपको बता दें कि यह अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस साल 1999 से हर वर्ष अब तक मनाया जा रहा है और आगे भी मनाया जाता रहेगा | यह अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस सभी पुरुषों जैसे भाई पिता पड़ोसी या फिर सहकर्मी के मनाने का दिन है विश्व भर में यह दिवस कई लोग बड़े धूमधाम से मनाते हैं | आप अपने चहेते पुरुष को इस दिन की बधाइयां कुछ विशेष शायरी इमेजेस को शेयर करके दे सकते हैं |
अपने पिता को भेजें यह संदेश-
“ना होती तो रोती हैं ज़िद |
ख्वाहिशों का ढेर होता है|
अपने पापा के होते हुए |
हर बच्चा शेर होता है || “
दोस्तों को भेजें यह संदेश –
“मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी आस हो तुम |
मेरे दोस्त मेरे लिए इस जिंदगी में बहुत खास हो तुम || “
“Happy Men’s day mere Best friends”