Join Telegram Group Join Us Now
Follo on Instagram Follow Now

Happy brother’s day 2022 : भाई दिवस कब मनाया जाता है | Brother’s Day का इतिहास क्या है ?

Happy Brother’s day 2022 : भाई दिवस क्या है ? भाई दिवस का इतिहास क्या है या फिर भाई दिवस 24 मई को क्यों मनाया जाता है ? Brother’s Day 2022 पर आप अपने भाई को कैसे Wish करेंगे | इस तरह के सभी प्रश्न के आज आपको सही और सटीक उत्तर देने वाले है | 

Happy brother's day 2022 : भाई दिवस कब मनाया जाता है | Brother’s Day का इतिहास क्या है ?
( Image Credit : sahu4you.com)


हेलो दोस्तों ! स्वागत है आपका, INshortkhabar.com की एक और नई पोस्ट में | आज की इस पोस्ट में हम आपको Happy Brother day 2022 से संबंधित जानकारी और कुछ प्रश्नों के उत्तर देने वाले है | इसके अलावा हम आपको Brother day 2022 के अवसर पर शायरी और Quotes भी बताने वाले है | चलिए इस पोस्ट को शुरू करते है | 

Happy brother’s day Hindi 2022 (भाई दिवस क्या है )

हर साल 24 मई को भारत में भाई दिवस मनाया जाता है | भाई दिवस मनाने के पीछे का कारण भाई-बहनों के बीच  प्यार को बढ़ावा देना है | हम सभी लोग जानते है की आजकल के समय भाई-बहनों के बीच आपसी मतभेद के कारण वो एक दूसरे से लड़ने के अलावा अपने भाई-बहनो से अलग हो जाते है | या फिर उनसे बात करना छोड़ देते है | 

आपको बता दे की यह भाई दिवस 24 मई को ही भारत के अलावा अन्य देशों जैसे की ऑस्ट्रेलिया,अमेरिका और रूस, और एशियाई देशों में भी मनाया जाता है | 

भाई दिवस मनाने की शुरुआत कब हुई थी ? 

भाई दिवस की शुरुआत अमेरिका की एक व्यक्ति सी डेनियल रोड्स ने सन 2005 में की थी |  और तभी से हर साल भाई दिवस 24 मई को यानी कि आज की मनाया जाता है ताकि सभी भाई-बहन आपस में लड़ झगड़ कर भी प्यार करते रहे | भाई बहनों के लिए 10 अप्रैल को सिबलिंग दिवस भी मनाया जाता है | 

भाई दिवस पर अपने भाई को दे ये सन्देश 

ऐसी क्या दुआ दूं आपको भाई,जो आपके लम्हों पर खुशी के फूल खिला दें, बस ये दुआ है मेरी, सितारों सी रौशन खुदा आपकी तकदीर बना दे। हैप्पी ब्रदर्स डे।

दूर हैं तो क्या हुआ, आज का दिन तो हमें याद है, तुम ना ही पर तुम्हारा साया हमारे साथ है, तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते हैं,पर देख लो ब्रदर्स डे याद है मुझे।

जिंदगी के हर मोड़ पर तुम साथ रहे, तुम्हारे अहसानों का सिला मैं कैसे चुकाऊंगा/चुकाऊंगी, मुझे इंतजार है जिंदगी के उस लम्हे का, जब किसी रोज मैं चुका सकूं कर्ज तुम्हारा, हैप्पी ब्रदर्स डे।

रिश्ता भाई-बहनों का, कभी मीठा तो कभी खट्टा, कभी रूठना तो कभी मनना, हैप्पी ब्रदर्स डे।

नोट : यह समस्त भाई दिवस के सन्देश https://hindi.oneindia.com/ वेबसाइट से लिए लिए गए है | इन सब का क्रेडिट oneinda वेबसाइट को जाता है | 

https://www.inshortkhabar.com/feeds/posts/default?alt=rss

Leave a Comment