Hanuman Jayanti Guna News in Hindi : हनुमान जयंती पर गुना टेकरी सरकार पर सजेगा भव्य मेला | इस मेले में लगभग 10 लाख लोगो के आने की अनुमान लगाया जा रहा है | यह गुना का हनुमान टेकरी मंदिर पर इस मेले का आयोजन किया जा रहा है | कई वर्षों से गुना में हनुमान टेकरी पर इस हनुमान जयंती पर मेले का आयोजन किया जाता है | गुना के प्रशासन ने कई दिनों पहले हनुमान मेले के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी थी |
![]() |
( Image Source : Google.com ) |
हेलो दोस्तों ! स्वागत है आपका INshortkhabar.com की एक और नई पोस्ट में | आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है गुना के हनुमान टेकरी पर लगने वाले एक भव्य मेले जो की हर साल हनुमान जयंती पर लगता है | परन्तु पिछले दो सालो से गुना में कोरोना वायरस की वजह से कोई भी मेले का आयोजन नहीं किया गया | पर अब इस साल 16 अप्रैल को यानी की आज ही के दिन गुना में इस मेले का आयोजन जोरों पर है|
गुना में निवास करने वाले लोग जल्दी सुबह उठकर पहले ही दर्शन करके आ गए है | गुना की इस हनुमान टेकरी पर लोग आज के दिन सुबह 4-5 बजे से उठकर हनुमान जी के दर्शन करने के लिए निकल गए है | जिससे की वो लोग आसानी से काम भीड़ में गुना टेकरी के हनुमान जी के दर्शन कर सके | और हैरानी की बात तो यह है कि लोग यहां पर 6:00 बजे ही काफी भीड़ जमा हो चुकी थी | लोग हनुमान जी के इस मेले में जाने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं |
हनुमान जयंती पर गुना में भव्य मेले का आयोजन आज 16 अप्रैल को
Guna में प्रशासन और टेकरी ट्रस्ट इसी अनुमान से सारी व्यवस्था कर रहा है | मंदिर के अंदर की सारी व्यवस्था ट्रस्ट संभालेगा, जबकि पार्किंग, पानी, सड़क, मेडिकल टीम की व्यवस्था प्रशासन के हाथ में रहेगी.
ऊपर हनुमान टेकरी जाने के लिए सड़क को वन-वे बनाया गया है। नागरिक सड़क मार्ग से मंदिर पहुंचेंगे। यह ऊपर जाने का एकमात्र तरीका होगा। यहां हमेशा की तरह निर्धारित स्थान पर जूता स्टैंड बनाया जाएगा। वहाँ तुम अपने जूते और चप्पल उतारोगे। पास के घाट पर पानी की व्यवस्था होगी। हाथ धोने के बाद नागरिक मुख्य मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे। मुख्य मंदिर के दर्शन करने के बाद, सिद्ध बाबा के दर्शन के लिए सीढ़ियों पर वापस जाएं। वहाँ से स्वयं सीढ़ियों से ऊपर आते हुए, मुख्य मंदिर के किनारे को छोड़कर मंदिर के सामने की ओर मुख्य सीढ़ियों से नीचे आ रहे थे। यह नीचे आने का एकमात्र तरीका होगा।
जैसा की की हम आपको पहले ही बता चुके है की गुना में हनुमान जयंती पर इस हनुमान मेले में लगभग दस लाख लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है | तो गुना की प्रशासनिक व्यवस्था ने इसको मैनेज करने के लिए 3 कण्ट्रोल रूम बनाये जाने का फैसला लिया
अगर कोई व्यक्ति जिले के बाहर से दर्शन करने के लिए आना चाहता है तो उसके लिए भी यहाँ पर व्यवस्था है | हनुमान जयंती पर टेकरी के दर्शन करने के इच्छुक जिले के बाहर के नागरिकों के लिए कई व्यवस्थाएं हैं। गुना पहुंचने के लिए लगभग सभी जिलों से बसें आसानी से उपलब्ध हैं। गुना तक ट्रेन के जरिए भी पहुंचा जा सकता है। गुना में ठहरने के लिए कई होटल, धर्मशालाएं आसानी से मिल जाएंगी। टेकरी पहुंचने के लिए ऑटो उपलब्ध हैं। इनके जरिए टेकरी पहुंचा जा सकता है। निजी वाहनों से आने वालों के लिए वही रूट रहेगा, जो बाकी नागरिकों के लिए है।