HomeMadhya PradeshGuna Weather News 9 April : 8 को हुई बारिश, जानिए 9...

Guna Weather News 9 April : 8 को हुई बारिश, जानिए 9 अप्रैल का मौसम कैसा रहेगा ?

Guna Weather News 9 April : 8 को हुई बारिश, जानिए 9 अप्रैल का मौसम कैसा रहेगा ?
Guna Weather News 9 April : 8 को हुई बारिश, जानिए 9 अप्रैल का मौसम कैसा रहेगा ?

Guna Weather News 9 April: मध्य प्रदेश के गुना शहर के 9 अप्रैल के मौसम समाचार (Guna Weather News 9 April) की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में गुना में भारी आंधी तूफानों के साथ बारिश हो चुकी है | ऐसे में आज के दिन क्या गुना में बारिश होगी ? या गुना का मौसम कैसा रहेगा ? उसके बारे में जानकारी देने वाले हैं |

मौसम विज्ञान विभाग ने पूरे मध्यप्रदेश में बारिश का अलर्ट आज तक 9 अप्रैल को जारी किया है | 8 अप्रैल को मध्यप्रदेश के कुछ शहरों में भारी भरकम बारिश हो चुकी है जिनमें से एक गुना प्रमुख शहर है |

पिछले दिन बुला में तेज आंधी तूफान के साथ काफी ज्यादा बारिश हो चुकी है | जिन किसानों की फसलें खेतों में पड़ी हुई है वह सभी अभी बर्बाद हो चुकी हैं | इससे किसानों को काफी ज्यादा आर्थिक नुकसान हुआ है |

Madhya Pradesh Weather News 9 April

पूरे मध्यप्रदेश में मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा आदित्य दिनों में 8 अप्रैल को बारिश का अलर्ट जारी किया गया था जिसके बाद भोपाल, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, छिदंवाड़ा, बालाघाट सहित गुना में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हो चुकी है |

इसके अलावा आपको बता दें कि जोरो जोरो से बिजली पर रखने के साथ-साथ भारी भरकम आंधी तूफान गुना शहर में देखने को मिले हैं |

मध्यप्रदेश के साथ-साथ मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा छत्तीसगढ़ के अधिकतर शहरों में भी 8 तथा 9 अप्रैल को बारिश होने का अलर्ट जारी किया था | हालांकि छत्तीसगढ़ में बड़े हिस्सों में कम ही बारिश देखने को मिली है | अतः आंशिक रूप से बादल सभी जगह छा रहे हैं | पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में भी कुछ जगह बारिश हो चुकी है |

गुना वेदर न्यूज़ टुडे | Guna Weather News Today

मध्य प्रदेश का एक प्रमुख शहर गुना शहर की वेदर न्यूज़ (Guna Weather News 9 April) की बात की जाए तो आपको बता दें कि गुना शहर में पिछले 24 घंटे में 8 अप्रैल को शाम के समय 5:00 से 6:00 बजे के आसपास काफी ज्यादा बारिश हो चुकी है |

जिसकी वजह से काफी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा | तो दूसरी और किसान भी अपनी फसल को लेकर काफी ज्यादा चिंताग्रस्त हो गए | कुछ किसान अपनी फसलों को सुरक्षित घरों में रख चुके हैं, तो वहीं कुछ किसानों की अभी भी खेतों में पड़ी हुई है | दूसरी तरफ पॉजिटिव पॉइंट की बात की जाए तो गुना के लोगों को गर्मी से राहत मिल चुकी है |

क्योंकि अभी कुछ दिनों से तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने की वजह से गर्मी बढ़ने लगी थी | लेकिन इस बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दे दी है | परंतु यह ज्यादा कोई खुश होने की बात नहीं है क्योंकि आने वाले दिनों में अप्रैल के तीसरे चौथे सप्ताह में weather.com के द्वारा भारी ग