GoodBye Movie Trailer Out : साउथ की सुपर स्टार के रूप में जानेमन रश्मिका मंदाना की हिंदी मूवी गुड बाय का ट्रेलर रिलीज हो चुका है | अगर आप गुड बाय मूवी का ट्रेलर रिव्यू देखना चाहते हैं या पढ़ना चाहते हैं तो आप एकदम सही पोस्ट पर हैं | इस पोस्ट में आपको गुड बाय मूवी से संबंधित समस्त जानकारी मिलेगी |
![]() |
(Image Credit : Youtube.com) |
साउथ की हीरोइन रश्मिका मंदाना आपको गुड बाय मूवी में मुख्य लीड रोल में नजर आने वाली है | इसी के साथ बॉलीवुड के एक और महानायक अमिताभ बच्चन भी गुड बाय मूवी में आपको नजर आने वाले हैं | मंगलवार को गुड बाय मूवी का ट्रेलर रिलीज किया गया था |
Goodbye Movie Trailer Out
जी हां दोस्तों ! आपकी चहेती साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना और महानायक बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की एक और नई मूवी गुडबाय का ट्रेलर रिलीज हो चुका है | यह ट्रेलर मंगलवार को यूट्यूब और अन्य प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया था | जिसके निर्माता एकता कपूर जी है | आइए गुड मूवी के ट्रेलर रिव्यू और कास्ट के बारे में जानकारी लेते हैं |
गुड बाय मूवी कास्ट
रश्मिका मंदाना की बॉलीवुड में डेब्यू एक और मूवी आने वाली है जिसका नाम गुड बाय है | अगर हम गुडबाय मूवी के कास्ट की बात करें तो इस मूवी में रश्मिका मंदाना और अमिताभ बच्चन के अलावा आपको सुहासिनी मुले, परीक्षित साहनी के अलावा संवेदना शुभाका भी दिखाई देने वाली है |
गुड बाय मूवी ट्रेलर रिव्यू
जैसा कि आपको पता ही है कि रश्मिका मंदाना और अमिताभ बच्चन मुख्य रोल जुड़वा मूवी में निभाने वाले हैं | उद्घाटन मंगलवार को यूट्यूब और प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया था | आइए जानते हैं बुढ़वा मूवी के टेलर का रिव्यू |
गुडबाय मूवी की कहानी एकदम बहुत ही अलग होने वाली है, बाकी मूवी से | क्योंकि अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना जैसे स्टार इस मूवी में आने वाले हैं तो यह गुड बाय मूवी के लिए चार चांद लगने जैसी बात हो जाएगी | इस मूवी के ट्रेलर की एडिटिंग भी शानदार दिखाई दे रही है इसके अलावा यहां पर सभी कास्ट अपनी अपनी एक्टिंग के रोल अच्छे से निभाते हुए नजर आ रहे हैं |