GB WhatsApp क्या है और GB WhatsApp
नुकसान क्या है ?
दोस्तों जैसा कि आप सब लोग जानते कि भारत में व्हाट्सएप यूजर की संख्या काफी बढ़ चुकी है और ऐसे में Lockdown और लगने की वजह से इसमें और भी बढ़ोतरी हो चुकी है | तो आज की इस पोस्ट में हम आज व्हाट्सएप को लेकर चर्चा करने वाले हैं| कीजिए GB व्हाट्सएप क्या है और GB WhatsApp नुकसान क्या है ? और GB WhatsApp के क्या फीचर है ? तो आज की पोस्ट को शुरू करते हैं और आपको बताते हैं GB WhatsApp के बारे में |
GB WhatsApp क्या है ?
GB WhatsApp को WhatsApp का एक Mod Apk कहा जा सकता है| आपको बता दें कि GB WhatsApp को Has. 007 नाम के एक Senior XDA द्वारा Develop किया गया है |
( this image may be Subject to Copyright ) |
GB WhatsApp के Feature क्या है ?
- GB WhatsApp मैं अपने द्वारा चुने गए Contact के लिए Last Seen अपने अनुसार Hide या Show कर सकते हैं | और यही नहीं इसमें तो Selected Contact कि Call को भी Disable किया जा सकता है |
- व्हाट्सएप में आप अपने अनुसार किसी को Message भेज सकते हैं आप जिस Time पर Message भेजना चाहें मतलब है कि आप इसमें अपना मैसेज भेजने का टाइम Schedule सेट कर सकते हैं|
- जीबी व्हाट्सएप में आप किसी के स्टेटस को कॉपी कर सकते हैं और यही नहीं इसमें आपको काफी Emoji भी Normal WhatsApp से अलग मिल जाते हैं |
- GB व्हाट्सएप में आप पूरे व्हाट्सएप की थीम चेंज कर सकते हैं |
क्या यह Normal व्हाट्सएप का है कोई Update Version है?
तो आपको बता दें की GB WhatsApp , Normal WhatsApp का कोई Update Version नहीं है | बल्कि यह एक third Party द्वारा विकसित किया गया Application है|
GB WhatsApp के क्या नुकसान है ?
और हम जीबी व्हाट्सएप के नुकसान की बात करें तो वैसे तो इसका कोई नुकसान नहीं है | और आप GB WhatsApp Use करते हैं तो आपको Original व्हाट्सएप कंपनी से आपके Account को Block किया जा सकता है |
WhatsApp कितने प्रकार के होते हैं ?
-
General Official WhatsApp
-
GB WhatsApp
-
Business WhatsApp
-
OG WhatsApp
-
Golden WhatsApp
WhatsApp क्या काम करता है ?
दोस्तों और आपको व्हाट्सएप के बारे में पता नहीं है तो मैं बता दूं कि व्हाट्सएप एक Message Sending Application है जिसका उपयोग हम अपने रिश्तेदारों दोस्तों या फिर Business partner को मैसेज भेजने के लिए व्हाट्सएप मैसेंजर का उपयोग किया जाता है वैसे तो व्हाट्सएप के कई सारे Alternative internet पर Available है|
GB WhatsApp को कैसे डाउनलोड करें
दोस्तों हमने GB व्हाट्सएप के बारे में चर्चा के लिए परंतु आपके मन में सवार और रहोगी जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें तो मैं आपको बताता हूं कि GB व्हाट्सएप को Google की Play Store से डाउनलोड नहीं किया जा सकता क्योंकि यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है |
GB WhatsApp को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल का इस्तेमाल करना पड़ेगा गूगल पर सर्च करना होगा जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड तो आपको जो पहली वेबसाइट मिले आप उस पर विजिट करें और वहां पर आपको जीबी व्हाट्सएप की Downloading link मिल जाएगी आप उस लिंक पर क्लिक करके जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते हैं | इसके अलावा आपको जीबी व्हाट्सएप नीचे दी गई बटन पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं |