
Gautam Adani News
Gautam Adani News : गौतम अडानी को लगा बड़ा झटका ..! अमीरों की टॉप 10 लिस्ट से भारत के बड़े उद्योगपति हुए बाहर |
यह समय उद्योगपति गौतम अडानी के लिए बहुत ही मुश्किल समय साबित हो रहा है | क्योंकि जिस तरीके से गौतम अदानी की ब्रांड अदानी ग्रुप के शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है, उससे गौतम अदानी अमीरों की नई लिस्ट से बाहर हो चुके हैं |
Also Read– Organic Farming -इंदौर में आज 3 Feb से शुरू हो रहा है, जैविक खेती का महोत्सव
एक वक्त का समय था कि जब अदानी ग्रुप के फाउंडर गौतम अदानी अमीरों की लिस्ट में टॉप 10 में पहले नंबर पर पहुंचने के योग्य थे | लेकिन अब साल 2023 का समय गौतम अडानी (Gautam Adani News)के लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है | क्योंकि गौतम अदानी अभी नई रिपोर्ट के मुताबिक टॉप 20 की लिस्ट में भी नहीं है |
Gautam Adani News In Hindi
अगर आप गौतम पढ़ाने से संबंधित खबर (Gautam Adani News In Hindi) जानना चाहते हैं तो आपको जानकर हैरानी होगी कि गौतम अडानी अमीरों की टॉप 20 लिस्ट से बाहर हो चुके हैं | जी हां दोस्तों अमेरिका की हिंडोनवर्ग रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अदानी ने साल 2022 में लगभग 44 अरब डॉलर की कमाई की थी |
परंतु देखा जाए तो पिछले कुछ सालों में गौतम अडानी कहीं ज्यादा रकम गवा चुके हैं | जिसका खुलासा ब्लूमबर्ग मिलेनियर इंडेक्स के द्वारा किया गया है |
Also Read– Hydrogen Train- भारत में चलेगी Hydrogen Train, प्रदुषण से मिलेगी रहत
इसके मुताबिक अदानी ग्रुप के द्वारा गौतम अदानी 48.5 अरब डॉलर की नेटवर्क से बाहर हो चुके हैं | अतः अदानी ग्रुप के शेयर में भी भारी गिरावट देखी जा रही है |
अतः उनकी नेटवर्थ की बात करें तो अभी के समय 72.1 अरब डॉलर उनकी नेटवर्क रह गई है | अतः वह अमीरों के ताज से बाहर होते जा रहे हैं |
जिनके स्थान पर मुकेश अंबानी पुनः एक बार और एशिया के सबसे अमीर इंसान बन चुके हैं | गौतम अडानी अमीरों की टॉप 20 की लिस्ट में अभी 21वें नंबर पर हैं | अभी के समय दुनिया के सबसे अमीर इंसान बर्नार्ड अरनॉल्ट है |