Gadar 2 Movie Release Date – जब से गदर 2 मूवी से संबंधित अपडेट आया है तब से लोग गूगल पर बार-बार यही सर्च कर रहे हैं कि आखिर सनी देओल की गदर 2 कब रिलीज होगी (Gadar 2 Movie Release Date) ? इसके अलावा वह लोग गदर 2 मूवी के कास्ट और क्रू (Gadar 2 Movie Cast & Crew) के बारे में भी सर्च कर रहे हैं |

गदर 2 कब रिलीज होगी ? : वैसे गदर मूवी (Gadar Movie) से कौन सा इंडियन होगा जो परिचित नहीं हैं | सभी भारतीय लोग गदर मूवी से बहुत ही अच्छी तरीके से परिचित हैं | क्योंकि जब गदर मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी उस वक्त भारत में और पाकिस्तान में इस मूवी को लेकर काफी आपत्तिजनक स्थितियां पैदा हुई थी |
इसी वजह से पाकिस्तान में गदर मूवी (Gadar 2 Movie 2023) को बैन किया हुआ है | लेकिन जब से बॉलीवुड इंडस्ट्री में गदर 2 मूवी (Gadar 2 Movie) की शूटिंग को लेकर अपडेट आया है तब से लोग इसके बारे में इंटरनेट पर बहुत ही अधिक सर्च कर रहे हैं |
इसके अलावा आपको बता दें कि गदर 2 मूवी के पोस्टर (Gadar 2 Movie Poster) भी फिल्ममेकर के द्वारा इंटरनेट पर जारी कर दिए गए हैं | साथ ही में गदर 2 लेकर शूटिंग की कुछ वीडियो भी सामने आई है |
Gadar 2 Movie Release Date
अगर आप भी इंटरनेट पर यही सर्च कर रहे हैं कि सनी देओल की गदर 2 मूवी कब रिलीज (Gadar 2 Movie Release Date) होगी ? तब हम आपको बता दें कि 26 जनवरी पर इस मूवी के रिलीज होने की तारीख का अनाउंसमेंट किया जा चुका है |
अतः गदर 2 मूवी सिनेमा घरों में 11 अगस्त 2023 को रिलीज होने वाली है | इस मूवी के शूटिंग से संबंधित कुछ वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रही है | उस वीडियो को आप इसी आर्टिकल में देख सकते हैं | अत: मुझे लगता है- अब आपको पता चल गया होगा की ग़दर 2 मूवी कब रिलीज़ होगी ?
Gadar 2 Movie Viral Video
दोस्तों सिनेमाघरों में गदर 2 मूवी की शूटिंग से संबंधित एक वायरल क्लिप सामने आई है | जोकि गोलू मीना नाम के एक ट्विटर हैंडल पर शहर की गई है | इस वीडियो में सनी देओल काले रंग के कपड़े पहने हुए दिखाई दे रहे हैं | जिन्हें और हीरोइन को दो खंभों से बांध दिया जाता |
Gadar 2 Shooting Wraped #short #viralshorts #gadar2 pic.twitter.com/ym4xu41YsG
— golu meena (@golumee48710705) January 28, 2023
इस मूवी में अमीषा पटेल सनी देओल की पत्नी का रोल कर रही है | वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि किस प्रकार सनी देओल गुस्से में आकर इस Pilar को तोड़ देते हैं | वैसे जब यह मूवी सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होगी ? उस दिन सिनेमाघरों में धमाल ही मच जाएगा !
Gadar 2 Movie Cast & Crew
अगर आप गदर 2 मूवी के कास्ट और क्रू के बारे में जानना चाहते हैं तब हम आपको बता दें कि गदर 2 मूवी (Gadar 2 Movie ) को अनिल शर्मा के निर्देशन तथा डायरेक्शन में बनाया जा रहा है | साथ ही इस मूवी में आपको सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य कैरेक्टर में नजर आने वाले हैं | इस मूवी में एक सनी देओल का अमीषा पटेल का बच्चा भी है |