HomeG-MailG-Mail में भेजे गए गलत E-Mail को कैसे रिकॉल करें ? |...

G-Mail में भेजे गए गलत E-Mail को कैसे रिकॉल करें ? | How to Recall Sent Email in Gmail

Recall Email in Gmail : दोस्तों क्या आप Gmail ऐप में भेजे गए किसी व्यक्ति को Email रिकॉल करना चाहते हैं, आपकी इस पोस्ट में हम आपको स्टेप बाय स्टेप उसके बारे में गाइड करने वाले हैं | कि आप किस तरीके से अपने जीमेल एप में ईमेल को रिकॉल (Undo) कैसे करें ? 

G-Mail में भेजे गए गलत E-Mail को कैसे रिकॉल करें ? | How to Recall Sent Email in Gmail

जब आप अपने जीमेल एप से किसी व्यक्ति को कोई गलत ईमेल टाइप करके भेज देते हैं, तो उस ईमेल को वापस रिकॉल किया जा सकता है | हर साल आपको जीमेल एप अपने भेजे गए गलत ईमेल को Undo करने की सुविधा प्रदान करता है | लेकिन परेशानी यह होती है कि लोगों को पता ही नहीं होता है की – Gmail में भेजे गए Email को रिकॉल कैसे करें ? 

Recall Sent Email in Gmail 

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में है, या फिर आपका ऐसा कोई काम है जिसमें आपको बार-बार किसी व्यक्ति को ईमेल भेजना पड़ता है | ऐसी परिस्थिति में आप से एक कई बार गलत ईमेल पर कोई मैसेज चला जाता है, या फिर किसी व्यक्ति को ई-मेल के जरिए गलत जानकारी भेज दी जाती है | 

पर सवाल यह आता है कि क्या आप इसे रिकॉल (Undo) कर सकते हैं | तब इसके संबंध में हमारा जवाब है हां | गूगल का जीमेल एप आपको किसी अनजान व्यक्ति को भेजे गए गलत ईमेल को रीकॉल करने की सुविधा प्रदान करता है | जिसकी सहायता से आप किसी गलत व्यक्ति को भेजे गए अपनी पर्सनल जानकारी को वापस ले सकते हैं| लेकिन यह सब कैसे होगा ? इसके लिए आपको नीचे दी गई जानकारी को पढ़ना होगा | 

30 सेकंड के भीतर करना होगा रिकॉल 

दोस्तों अगर आप किसी अनजान व्यक्ति को अपने जीमेल ऐप के जरिए गलत ई-मेल, फोटो, वीडियो यह किसी प्रकार की अन्य मीडिया गलती से भेज देते हैं तो इसे आपको जीमेल एप रीकॉल करने की सुविधा देता है | लेकिन यह काम आप को केवल 30 सेकेंड के भीतर ही करना होगा |इसके बाद आपके लिए यह आप्शन उपलब्ध नहीं होगा | 

Gmail में भेजे गए Email को रिकॉल कैसे करें ? 

दोस्तों अगर आप से गलती से किसी अनजान व्यक्ति को जीमेल ऐप से गलत ई-मेल सेंड हो जाता है तो – Gmail में भेजे गए Email को रिकॉल कैसे करें ? इसके लिए आपको अपने जीमेल ऐप में लॉग इन करने के बाद नीचे बाई तरफ आपको एक Undo और View Message नाम से ऑप्शन दिखाई देगा | आप इस पर क्लिक करके उस भेजे गए मेल को कैंसिल या फिर Undo कर सकते हैं| 

लेकिन कुछ जीमेल अकाउंट में यह ऑप्शन इनेबल नहीं रहता है | इसे आसानी से इनेबल किया जा सकता है | इसके लिए आपको नीचे दी गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा | जिसके बाद आप आसानी से Undo और View Message के ऑप्शन को इनेबल कर लेंगे | 

  • सबसे पहले अपने जीमेल अकाउंट को लॉगिन करें | 
  • इसके बाद सेटिंग आइकन पर क्लिक | 
  • See All Settings बटन पर क्लिक करें | 
  • आपको जनरल सेटिंग पर क्लिक करने के बाद Undo Send नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा | 
  • यहां पर आपको कैंसिलेशन पीरियड में 5,10,20,30 सेकंड सिलेक्ट करना होगा | 
  • अब आप को सबसे नीचे एक Save Changes का बटन दिखाई देगा | उस पर आपको क्लिक करना है |
https://www.inshortkhabar.com/feeds/posts/default?alt=rss
RELATED ARTICLES

Most Popular