Join Telegram Group Join Us Now
Follo on Instagram Follow Now

Film 83 Latest News: मसाबा गुप्ता ने करी इमोशनल पोस्ट फिल्म 83 को लेकर

Film 83 Latest News & मसाबा गुप्ता  की कहानी

फिल्म 83  कबीर खान के द्वारा निर्देशित की गई है अर्थात इसके निर्देशक कबीर खान है |  आपको बता दें कि यह  फिल्म 83 रिलीज हो चुकी है और यह काफी पॉपुलर भी हो रही है | वैसे तो यह फिल्म एक भारतीय क्रिकेट की पुरानी कहानी के ऊपर है सर 1983 में भारत पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था तो इसी के ऊपर यह  फिल्म बनाई गई है |


Film 83 Latest News: मसाबा गुप्ता ने करी इमोशनल पोस्ट फिल्म 83 को लेकर
( this image May be Subject to Copyright. )


फिल्म 83 केवल लोगों के मध्य ही पॉपुलर नहीं है बल्कि कई ऐसे सुपरस्टार हैं जिनके मध्य यह काफी पॉपुलर होने के साथ दिल के बहुत करीब देखी जा रही है उन्हीं में से एक है नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता |  फिल्म 83 की कहानी उनके मध्य उनके हृदय में काफी उतर गई है और वह इमोशनल कर रही है |


फिल्म 83 की कहानी ना केवल  नीना गुप्ता के दिल के बहुत करीब है बल्कि वह इस फिल्म में नजर भी आ चुकी है | नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता एयरटेल में को लेकर काफी इमोशनल हो चुकी है |  इस फिल्म में मसाबा गुप्ता की मां नीना गुप्ता ने  उस समय रहे क्रिकेटर और भारतीय कप्तान कपिल देव की मां का किरदार निभाया है | 

दरअसल मसाबा गुप्ता के लिए 1983 का मैच काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि उस मैच में उनके पिता वेस्टइंडीज की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे और उनकी मां मीना गुप्ता भारतीय लोगों का प्रोत्साहन बढ़ा ले गए लगी हुई थी |  तो इस वजह से  फिल्म 83 से  मसाबा गुप्ता  का बड़ा ही गहरा और भावनात्मक संबंध जुड़ा हुआ है | 


क्योंकि अब Film 83 रिलीज हो चुकी है तो मसाबा गुप्ता ने जोकि मीनू गुप्ता की बेटी है और 1983 के वर्ल्ड कप के ऊपर यह मूवी बनी है तो और मसाबा गुप्ता ने अपने इमोशन को जावर किया है |  क्योंकि यह Film  83  मसाबा गुप्ता  के जैसे Heart जुड़ी हुई है इसके पीछे भी कहानी है जो कि हमने आपको बता दी है

आखिर मसाबा गुप्ता को अफसोस क्यों होता है ? 

जैसा कि हमने आपको बताया कि मसाबा गुप्ता  के लिए   फिल्म 83 काफी ह्रदय के करीब है |  और उन्हें इस बात का अफसोस होता है कि मसाबा गुप्ता का जन्म सन 1989 में हुआ था परंतु यह  वर्ल्ड कप 1983 में खेला था मतलब उनके जन्म के 6 साल पहले यह वर्ल्ड कप खेला गया था | 


और वह इस बात से अब सोच होती है कि वह उस वक्त हुई थी जब यह वर्ल्ड कप खेला गया था अर्थात मसाबा गुप्ता को नहीं देख पाए इस बात को लेकर वह काफी अफसोस महसूस करती है |  


अब चूंकि यह पल एक फिल्म के रूप में आ रहा है इसलिए वे इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं. मसाबा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर विश्व कप फाइनल की एक क्लिप साझा की। इसी के साथ उन्होंने इस मैच को लेकर अपने इमोशन्स जाहिर किए.


क्लिप को शेयर करते हुए मसाबा ने कहा, “मुझे अपने जीवन में सबसे ज्यादा अफसोस इस बात का है कि मैंने अपने पिता को कभी भी मैदान पर लाइव खेलते हुए नहीं देखा। मैं हमेशा कहती हूं कि मैं 6 साल देर से पैदा हुई थी। मैं इस प्रतिष्ठित मैच को नहीं देख पाई, जिसमें मेरा देश एक तरफ से खेल रहा था और मेरे पापा दूसरी तरफ से खेल रहे थे।

Also Read :

https://www.inshortkhabar.com/feeds/posts/default?alt=rss

Leave a Comment