HomeSportsFIFA World Cup News: स्पेन और जर्मनी के बीच ड्रा FIFA World...

FIFA World Cup News: स्पेन और जर्मनी के बीच ड्रा FIFA World Cup जानिए कैसे आया नया मोड़ ?

FIFA World Cup News: स्पेन और जर्मनी के बीच ड्रा FIFA World Cup जानिए कैसे आया नया मोड़ ?

FIFA World Cup: रविवार को फीफा वर्ल्ड कप में टोटल 4 क्रिकेट मैच अलग-अलग देशों के बीच खेले गए | इनमें से स्पेन तथा जर्मनी के बीच खेले गया मैच 1-1 से मैच ड्रॉ रहा | जापान से मैच खेलने पर हारी हुई जर्मनी की टीम स्पेन के साथ मैच ड्रॉ होने पर और भी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आई| 

स्पेन और जर्मनी के बीच ड्रा रहा मैच 

अतः रविवार को खेले गए स्पेन और जर्मनी के बीच फीफा वर्ल्ड कप मैच 1-1 से ड्रॉ रहा है | मैच के दौरान पहले हाफ के समय जर्मनी की टीम में से किसी भी खिलाड़ी के द्वारा एक भी गोल नहीं लगाया जा सका | लेकिन जब दोनों के बीच दूसरा हाथ वाला मैच अद्भुत रहा | क्योंकि दूसरे हाफ में 62 वें मिनट में स्पेन का एक फेमस क्रिकेटर अल्वारो मोराटा ने बेहतरीन गोल किया | 

जिसके बाद स्पेन तथा जर्मनी के बीच फीफा वर्ल्ड कप के मुकाबले में एक नया मोड़ आ गया | आपको बता दें कि स्पेन की टीम ने 83 वे मिनट तक ही इस मैच को लीड रोल में बनाए रखा | फिर अगले ही पल जर्मनी के एक और खिलाड़ी निकलेस फुलक्रग के द्वारा एक और गोल लगाने के बाद यह मैच ड्रॉ पर खड़ा कर दिया गया | पूरे समय मैच में कोई भी टीम लेडी लेने में सफल नहीं हो पाई जिसके बाद कल का यह मैच अंत तक ही ड्रॉ रहा |

https://www.inshortkhabar.com/feeds/posts/default?alt=rss
RELATED ARTICLES

Most Popular