अभी तक नहीं देखी है ‘द केरला स्टोरी’ इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ले भरपूर मजा

द केरला स्टोरी ओट रिलीज | The Kerala Story Release Date
द केरला स्टोरी ओट रिलीज | The Kerala Story Release Date
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

नई दिल्ली ।‌ ‘द केरला स्टोरी‘ फिल्म अपने समय में काफी हिट रही है. बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा धमाल फोड़ने के बाद अब इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है. अगर आपने अभी तक इस मूवी को नहीं देखा है, तो आपके लिए एक शानदार मौका है कि आप लोग इस ऐसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. बहुत जल्द ही फिल्म मेकर द केरला स्टोरी मूवी को पुटकी प्लेटफार्म पर रिलीज करने वाले हैं। ‌ यह हिंदू और अन्य धर्म की लड़कियों के साथ उनकी तस्करी करने से संबंधित मूवी बनाई गई है।

द केरला स्टोरी ओट रिलीज

काफी लंबे समय तक के बाद ISIS टेररिस्ट के द्वारा किए जाने वाले तस्करी से संबंधित द केरला स्टोरी मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज (The Kerala Story OTT Release Date) करने के लिए फिल्म मेकर एकदम तैयार है। ‌ जहां पर दूसरे धर्म के लोगों को इस्लाम धर्म में कन्वर्ट करने के लिए किस प्रकार आतंकवादी संगठन ISIS अपने कारनामों को अंजाम देता है ।‌

इसके अंतर्गत दिखाया गया है। इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए दर्शक काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब इसे दर्शकों के लिए खुशखबरी है कि 16 फरवरी को Zee5 पर फिल्म मेकर द केरला स्टोरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर रहे हैं। अदा शर्मा के द्वारा अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर इसके संबंध में जानकारी दी गई है और फिल्म के ओट प्रीमियम की तारीख की घोषणा भी कर दी गई है।

The Kerala Story Release Date

The Kerala Story अपने समय की काफी लोकप्रिय मूवी रही है इसे पिछले साल भारत में सिनेमाघर में हिंदी के अलावा दूसरे कई सारी मल्टी भाषा में रिलीज किया गया था. काफी विरोधों से गिरी रही The Kerala Story मूवी को मई 2023 में पिछले साल रिलीज किया गया था। ‌ सिनेमाघर में इसने काफी शानदार प्रदर्शन करने के बाद इसकी कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इतना ही नहीं बाद में मूवी आने के बाद जिन लड़कियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया था. मीडिया की तरफ से उनका साक्षात्कार भी किया गया था।

क्या है द केरला स्टोरी फिल्म की कहानी

‘द केरला स्टोरी’ सच्ची घटनाओं पर आधारित मूवी बनाई गई थी. इसके अंतर्गत तीन लड़कियों की कहानी को उजागर करने की कोशिश फिल्म में आकर की तरफ से की गई है जिनके नाम क्रमश: शालिनी, नीमाह, गीतांजलि है. इस फिल्म में अदा शर्मा ने शालिनी का किरदार, योगिता बिहानी के द्वारा निमाह का किरदार और सिद्धि इदनानी के द्वारा गीतांजलि का किरदार निभाया गया था। ‌इन तीनों हिंदू लड़कियों को मुस्लिम रूममेट आसिफा के द्वारा इस्लाम धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेत किया जा रहा था।‌

300 करोड़ कमाए सिनेमा घरों में

इसे सुदीप्तो सेन के द्वारा निर्देशित किया गया है। ‌ हालांकि रिलीज होने के बाद काफी लोगों ने इसका काफी विरोध किया है। लेकिन इतना विरोध होने के बावजूद भी दर्शकों ने इस फिल्म को काफी प्यार दिया और उनकी इस तस्करी का पर्दाफाश करने की कोशिश को काफी सराहना किया है। करीब 20 करोड रुपए की बजट में बनी इस मूवी ने सिनेमाघर में 300 करोड रुपए तक से अधिक की कमाई कर ली है।


इन्शोर्टखबर एक डिजिटल न्यूज़ वेबसाइट है. जिस पर आपको अपने फील्ड के एक्सपर्ट के द्वारा आसान शब्दों खबरें पढ़ने को मिलती है. इस पर विभिन्न विषय पर खबर पढ़ सकते है.