Guntur Kaaram ने OTT पर मचाईगी तहलका, दर्शक कर रहे हैं बेसब्री से रिलीज होने का इंतजार

Guntur Kaaram OTT Release
Guntur Kaaram OTT Release
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

नई दिल्ली ।‌ साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर सुपरस्टार महेश बाबू की इस साल की पहली फिल्म गुंटूर करम (Guntur Kaaram) को 4 फरवरी 2024 को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है। ‌OTT पर रिलीज होने के बाद गुंटूर करम तहलका मचाने वाली है। हालांकि इतने मूवी ने फ्री में घर में काफी अच्छा परफॉर्म किया है। थिएटर में तावड़ तोड़ कमाई करने के बाद अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए तैयार है।‌ अगर आप भी महेश बाबू के बड़े फैन हैं तो आपको इस मूवी को जरुर देखना चाहिए।

Guntur Kaaram OTT Release

सिनेमाघरों में महेश बाबू की इस साल 2024 की पहली मूवी गुंटूर करम ने काफी अच्छा परफॉर्म किया है. थिएटर में एक अच्छी कमाई करने के बाद फिल्म मेकर अब इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज (Guntur Kaaram OTT Release) करने के लिए बिल्कुल तैयार है जिसके बारे में घोषणा अभी हाल ही में 4 फरवरी को अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल और ट्विटर (वर्तमान में एक्स) पर भी कर दी गई है।

काफी सारे एक दर्शक है जो सिनेमाघर में इस मूवी को देखने से चूक चुके हैं अब ऐसे लोगों के लिए यह बहुत बड़ा खास मौका है कि नेटफ्लिक्स जैसे ओटीपी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन खरीदने के बाद 9 फरवरी 2024 को इस मूवी को नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है। ‌अत: 9 फरवरी को यह मूवी नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है। हालांकि यह एक तेलुगु भाषा की मूवी है जिसे हिंदी इंग्लिश तमिल और दूसरी कई सारी भाषा में डब किया गया है। अब इसे बिल्कुल भी देखने से ना चुके।

Guntur Kaaram थिएटर में इस दिन हुई थी रिलीज

बता दे की महेश बाबू की मूवी गुंटूर करम (Guntur Kaaram) को थिएटर में 12 जनवरी 2024 को रिलीज हुई थी। सिनेमाघर में काफी अच्छी कमाई करने के बाद अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए तैयारी हो रही है। मलयालम कनाडा और हिंदी के अलावा इस तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया गया है। ‌ इसे बहुत कम समय में ओटीपी प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया गया है क्योंकि 12 जनवरी को रिलीज होने के बाद कुछ ही दिनों में ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है।

गुंटूर करम का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अगर बात करें गुंटूर कर मूवी की कमाई की तो इसके अंतर्गत एक शख्स की कहानी को बताया गया कि किस प्रकार गुंटूर शहर का एक बहुत बड़ा डॉन है. लेकिन एक जर्नलिस्ट लड़की से प्यार करने की वजह से इसकी लाइफ में काफी परिवर्तन आने लगते हैं। यह लड़की गुंटूर का ही पर्दा फाश करने की कोशिश करती है। ‌ अभी तक इस मूवी ने 124 करोड रुपए तक का कारोबार कर लिया है। ‌ अब देखते हैं कि यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 9 फरवरी के बाद कितना कारोबार करती है?


इन्शोर्टखबर एक डिजिटल न्यूज़ वेबसाइट है. जिस पर आपको अपने फील्ड के एक्सपर्ट के द्वारा आसान शब्दों खबरें पढ़ने को मिलती है. इस पर विभिन्न विषय पर खबर पढ़ सकते है.