Dhaakad Movie Review 2022 : रजनीश घई द्वारा निर्देशित धाकड़ मूवी (Dhaakad Movie ) में मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत छाई हुई दिखाई दे रही है | धाकड़ मूवी (Dhaakad Movie ) में कंगना रनौत रॉक एजेंट अग्नि की भूमिका निभाती हुई दिखाई दे रहे हैं | कंगना रनौत की इस धाकड़ मूवी को आज रिलीज कर दिया गया है |
![]() |
( Image Source : Google ) |
हेलो दोस्तों ! स्वागत है आपका INshortkhabar.com एक और नई पोस्ट में | आज की इस पोस्ट में हम आपको कंगना रनौत की Dhaakad Movie Review 2022 के बारे में जानकारी देने वाले हैं | जिन लोगों को कंगना रनौत काफी पसंद है उन लोगों के लिए यह एक बहुत बड़ी खुशखबरी है कि उनकी टीए हीरोइन की नई धाकड़ मूवी आज सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई |
Dhaakad Movie Review and Story in Hindi
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ मूवी (Dhaakad Movie ) रिलीज हो गई है. रजनीश घई द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कंगना रनौत रॉक एजेंट अग्नि की भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी अहम भूमिका में हैं। कंगना का अंदाज ‘टाइगर’ सीरीज के सलमान खान या ‘बेबी’ में अक्षय कुमार जैसा है। वह एक सुपर सीक्रेट एजेंट की भूमिका में है जो अपनी जान जोखिम में डालकर दुश्मन देश में घुसकर दुश्मनों को मार डालता है।
कंगना खुद को लव ट्रैप बनाकर देश के दुश्मनों को तबाह करती नजर आ रही हैं। यह एक ऐसी फिल्म है जो जबरदस्त एक्शन के साथ इमोशन और ग्लैमर को जोड़ती है। धाकड़ की धाकड़ पिछले कुछ महीनों में रिलीज हुई सभी फिल्मों से ज्यादा है। कहा जा सकता है कि यह एक बेहतरीन एक्शन थ्रिलर है। कंगना रनौत ने अपने दम पर पूरी सभा को लूटा है।
धाकड़ मूवी की कहानी
धाकड़ मूवी (Dhaakad Movie ) की कहानी अग्नि (कंगना रनौत) की है जिसके पिता की हत्या तब कर दी जाती है जब वह बहुत छोटी थी। उसके मन में पिता की हत्या का ऐसा सदमा है कि हर दिन धमकियों से खेलने के बावजूद वह पिता की हत्या के दृश्य के बारे में सोचकर कांप उठती है।
रुद्रवीर (अर्जुन रामपाल) फिल्म के खलनायक हैं। वह कोयला चुराने और लड़कियों की आपूर्ति करने के धंधे में है और अपने पिता की हत्या भी करता है। इस धंधे में उनकी पार्टनर रोहिणी (दिव्य दत्ता) उनका साथ देती हैं। कंगना इन दोनों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम देते हैं।
धाकड़ मूवी (Dhaakad Movie ) फिल्म कंगना रनौत को एक एक्शन एक्ट्रेस के तौर पर एक नई पहचान देगी। इस फिल्म में जिस तरह से कंगना ने स्टंट और एक्शन किया है, जो किसी के लिए भी आसान नहीं है। अब तक सिर्फ ऐक्टर्स ही ऐसे स्टंट करते हुए नजर आए हैं। कंगना ने पहले ही सीन से ही सुसाइड कर लिया है।
Dhaakad Movie में कोई हीरो नहीं है, इसलिए कंगना पूरी फिल्म की ‘हीरो’ हैं। इस फिल्म को उन्होंने अकेले ही अपने कंधों पर ढोया है। कंगना के शानदार एक्शन सीक्वेंस और अजीबोगरीब एटीट्यूड प्रभावित करते हैं।
Dhaakad Movie में सिनेमैटोग्राफी, कास्ट गेटअप, स्क्रीन प्ले और डायलॉग्स कमाल के हैं। डायरेक्टर रजनीश घई ने जबरदस्त थ्रिलर बनाकर नई लाइन खींची है। एक बात जो दर्शकों को झकझोर सकती है, वह है फिल्म में कंगना के डायलॉग कम, एक्शन ज्यादा। वह बोलती कम और एक्शन ज्यादा करती नजर आ रही हैं।
आपने क्या न्यूज़ पढ़ी ?
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको धाकड़ मूवी की कहानी और रिव्यु (Dhaakad Movie Review and Story in Hindi ) के बारे में बताया है | अगर आपको फिल्में देखने का शौक है और आप बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की तरह तो आपको कंगना रनौत की यह पहल बहुत ही पसंद आने वाली है | उम्मीद करते हैं कि दोस्तों आपको आपकी पोस्ट पसंद आई होगी |
अगर आपको यह पोस्ट सच में पसंद आई है तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे जिन्हे मूवी देखने का काफी शौक होता है | अगर आप भी कंगना रनौत की धाकड़ मूवी को देखने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको उससे पहले धाकड़ मूवी का रिव्यू जरूर पढ़ लेना चाहिए | इससे आपके मूवी देखने के शौक में चार चांद लग जाएंगे |
इसके अलावा अगर आप रोजाना ऐसे ही अपडेट पाना चाहते हैं तो आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि फेसबुक इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे प्लेटफार्म पर भी फॉलो कर सकते हैं वहां पर हम रोजाना ऐसे ही आप की पसंद के अपडेट दे देते रहते हैं |