HomeBollywoodDelhi Crime Season 2 Review Hindi: जानिए क्या है दिल्ली क्राईम वेब...

Delhi Crime Season 2 Review Hindi: जानिए क्या है दिल्ली क्राईम वेब सीरीज 2 की कहानी |

Delhi Crime Season 2 Review Hindi: दोस्तों क्या आप दिल्ली क्राइम सीजन 2 वेब सीरीज का रिव्यू (Delhi Crime Season 2 Review) पढ़ना चाहते हैं तो आप एकदम सही पोस्ट पढ़ रहे हैं | क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको ना केवल दिल्ली क्राईम वेब सीरीज के रिव्यु के बारे में बताएंगे बल्कि स्टोरी भी आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं | 

Delhi Crime Season 2 Review Hindi: जानिए क्या है दिल्ली क्राईम वेब सीरीज 2 की कहानी |
(Image Credit : Google)

यह दिल्ली क्राइम सीजन 2 वेब सीरीज दिल्ली की एक कक्षा बनियान क्रिमिनल गैंग पर आधारित है | आपको बता दें कि दिल्ली क्राइम सीजन 2 वेब सीरीज में शेफाली शाह पुलिस का रोल निभाते हुए नजर आने वाली हैं | यह एक मर्डर मिस्ट्री से भरी वेब सीरीज होने वाली है | आइए जानते हैं कि दिल्ली क्राइम सीजन 2 वेब सीरीज के रिव्यु, कास्ट और कहानी के बारे में | 

Delhi Crime Season 2 के कास्ट 

अगर हम Delhi Crime Season 2 वेब सीरीज के कास्ट की बात करें तो इस वेब सीरीज में शेफाली शाह आपको पुलिस का रोल निभाते हुए नजर आने वाली हैं | इसके अलावा अनुराग अरोरा सब इंस्पेक्टर तथा सिद्धार्थ भारद्वाज, गोपाल दत्त, अश्विनी ध्यामा, रसिका दुगल, जतिन गोस्वामी विकास गुप्ता और आदिल हुसैन नजर आने वाले हैं | 

Delhi Crime Season 2 Review & Story 

दोस्तों चलिए अब हम दिल्ली क्राइम सीजन 2 वेब सीरीज के रिव्यु और स्टोरी के बारे में जानकारी ले लेते हैं | दिल्ली क्राइम सीजन 2 वेब सीरीज एक रियल घटना पर आधारित है | जिसमें दिल्ली की एक मशहूर कक्षा बनियान गिरोह गैंग का पर्दाफाश करती हुई शेफाली शाह नजर आती है | कच्छा बनियान गैंग एक बहुत ही क्रिमिनल गैंग था जो कि शहर में आतंक मचाए हुए था | 

Delhi Crime Season 2 वेब सीरीज में डायरेक्टर राजेश मापुस्कर और तनुज चोपड़ा तथा निर्देशक के द्वारा पूरी तरीके से जान डालने की कोशिश की गई है कि किस तरीके से यह क्रिमिनल गैंग शहर में आतंक मचाती है | या फिर किस तरीके से शहर के लोगों में मर्डर के डर का माहौल इन लोगों ने फैलाया हुआ है | दिल्ली क्राइम सीजन 2 वेब सीरीज में क्रिमिनल गैंग किस तरीके से बुजुर्गों की हत्या करती है इसके बारे में भी आपको जानकारी मिलेगी | 

जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती जाती है और कच्छा बनियान गैंग का आतंक दिल्ली शहर में बढ़ता जाता है तब उसी वक्त कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी यह एंट्री लेती है | इनका केवल एक ही मकसद होता है कि किसी भी तरीके से कच्चा बनियान गैंग रोको यह पकड़ना चाहती हैं | क्या यह डीसीपी पुलिस कच्छा बनियान गैंग के सीनियर किलर को पकड़ पाती है या नहीं ऐसे जाने के लिए आपको दिल्ली क्राइम सीजन 2 वेब सीरीज को देखना होगा | 

अगर हम कच्छा बनियान गैंग पर आधारित बनी इस दिल्ली क्राईम वेब सीरीज 2 के रिव्यु की बात करें तो यह एक क्रिमिनल आधारित वेब सीरीज है जिसमें क्राइम की सीमा को पार कर दिया गया है | इससे पहले इसका फर्स्ट पार्ट में भी एक सच्ची घटना को बताया गया था | जिसे यूजर ने काफी ज्यादा पसंद किया | इसका पार्ट 2 भी दिल्ली की एक कक्षा बनियान गैंग पर आधारित है | 

Disclaimer: दोस्तों हमारा उद्देश्य आपको एक जानकारी देने योग्य कंटेंट और न्यूज़ पहुंचाना है | हम कॉपीराइट कंटेंट और पायरेसी का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करते हैं | अतः हम इनका कड़ा विरोध करते हैं | यह आर्टिकल भी हमने आपको जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा है |

https://www.inshortkhabar.com/feeds/posts/default?alt=rss