Dahan Web Series: दोस्तों क्या आप दहन वेब सीरीज Review और उसकी Story (Dahan Web Series Review & Story Hindi) के बारे में जानना चाहते हैं तो आप एकदम सही पोस्ट पढ़ रहे हैं क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको दहन वेब सीरीज (Dahan Web Series) रिलेटेड संपूर्ण जानकारी जैसे कि दहन वेब सीरीज के कास्ट एंड क्रु और दहन वेब सीरीज कब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं |
अगर आपको डर और दहशत वाली वेब सीरीज देखने का शौक है तो आपको दहन वेब सीरीज बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है | क्योंकि इस वेब सीरीज में हॉरर और शेर के साथ आपको सीन दिखाए गए हैं | अगर हम इस वेब सीरीज के रिलीज होने की बात करें तो दहन वेब सीरीज को सितंबर महीने में 16 तारीख को ओटीटी प्लेटफॉर्म स्ट्रीम किया जाएगा |
दहन वेब सीरीज (Dahan Web Series )
16 सितंबर 2022 को रिलीज होने वाली दहन वेब सीरीज मैं आपको हॉरर और ट्रेलर के सीन ज्यादा देखने को मिलने वाले हैं | आपको बता दें कि दहन वेब सीरीज का ट्रेलर मंगलवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म और यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है | आपको बता दें कि बहन वेब सीरीज की शूटिंग राजस्थान के बीहड़ क्षेत्र में की गई है | इस वेब सीरीज की कहानी बिलासपुर आ पर आधारित एक घटना की है |
दहन वेब सीरीज की कहानी कैलाश पुरा में आधारित एक माइनिंग एक्सपीडिशन से संबंधित कहानी है जोकि एक गांव के लिए ऐसा खतरा बना हुआ है | जिसे सॉल्व करना बहुत मुश्किल सा लगता है | इस वेब सीरीज को 16 सितंबर 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा जिसमें टोटल 9 एपिसोड आपको देखने को मिलेंगे | मतलब आपका भरपूर एंटरटेनमेंट होने वाला है |
दहन वेब सीरीज के कास्ट
अगर हम Dahan web series कास्ट की बात करें तो मुख्य रोल में आपको सोनाक्षी, विजय वर्मा, गुलशन देवेश, सोहम शाह और विजय कुमार डोगरा नजर आने वाले हैं | यह एक मिस्ट्री और थ्रिलर फिल्म है | आपको बता दें कि टिस्का चोपड़ा इस वेब सीरीज में एक आईपीएस अधिकारी का रोल निभाने वाले हैं | जिसे विक्रम पवार के द्वारा डायरेक्टरेट किया गया है | तथा निसर्ग मेहता शिवा बाजपेई उन्निकन्ना यार ने इसकी कहानी को लिखा है |
दहन वेब सीरीज रिव्यू और स्टोरी
चलिए दोस्तों अब हम दहन वेब सीरीज के रिव्यु और स्टोरी (Dahan Web Series Review and Story) की बात कर लेते हैं | दहन वेब सीरीज की कहानी शिलाशपुरा नाम की एक ऐसे गांव पर आधारित है जोकि डार्क स्टोरी से और अंधविश्वास से भरा हुआ है | दरअसल दहन वेब सीरीज में कई सारे ऐसे रहस्य देखने के मिलेंगे जिन्हें आप एक शापित गांव की कहानी भी कह सकते हैं |
दहन वेब सीरीज में बताया जाता है कि इसमें एक मायावी व्यक्ति होता है जिस की आजाद होते ही इस गांव में लाशों का ढेर लगना शुरू हो जाता है | रोजाना कोई ना कोई ना इलाज इस गांव के व्यक्तियों को मिलती ही रहती है | ऐसा बताया जाता है कि यह मायावी व्यक्ति एक पत्थर की मूर्ति में कैद है जिसके आजाद होने के बाद ही यह सभी घटना चालू हो जाती हैं |
जैसे ही इस गांव में नई आई पी एस अधिकारी टिस्का चोपड़ा आती हैं, तब वह चाहती है कि इस गांव को और ज्यादा डिवेलप किया जाए | लेकिन गांव के लोगों की पुरानी मान्यता के अनुसार उस गांव में कुछ ना कुछ तो ऐसा है क्योंकि रहस्यमयी है | जिसकी वजह से गांव में निरंतर मौत हो रही है | अब क्या यह नई आईपीएस अधिकारी इस मामले को सुलझा पाती है या नहीं यह जानने के लिए आपको 16 सितंबर का इंतजार करना होगा |