Join Telegram Group Join Us Now
Follo on Instagram Follow Now

Corona Update : Corona का नया वैरिएंट B.1.1.529 आया || Corona के नए वेरिएंट ने 30 बार बदला रूप 2021

Corona New Variant  Update – 

कोरोना का एक और नया वेरिएंट आ चुका है जिसका नाम B.1.1. 529 है | यह क्यों इतना खतरनाक बताया जा रहा है|  यह अब तक 30  बार  स्वरूप बदल चुका है | और लोगों के मध्य दहशत का कारण बना हुआ है | 


Corona Update : Corona का नया वैरिएंट B.1.1.529 आया || Corona के  नए वेरिएंट ने 30 बार बदला रूप 2021
( this Image may be Subject to Copyright)


हेलो दोस्तों स्वागत है आपका एक और नई खबर में आज की इस खबर में हम चर्चा करने वाले हैं कोरोनावायरस को लेकर |  दोस्तों जैसा कि आप सब लोगों ने हेड लाइन पढ़ी ली है कि कोरोनावायरस का एक और नया वेरिएंट आ चुका है और यह काफी ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है लोगों को सतर्क रहने के लिए सरकार ने भी घोषणा कर दी है | दुनिया भर में इस में दहशत मचा हुआ है |  भारत सरकार ने फैसला लिया है कि कोई भी व्यक्ति भारत में दूसरे देशों से आएगा तो उसको कड़ी स्क्रीनिंग टेस्ट से गुजरना होगा | 


जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि दोस्तों पिछले दो-तीन सालों में कोरोनावायरस ने काफी दहशत मचा रखी है दुनियाभर में और ऐसे में अभी कुछ दिन पहले ही कोरोनावायरस से थोड़ी राहत मिली थी परंतु अब कोरोनावायरस के एक और नए वेरिएंट को लेकर खबर सुनने में आई है बताया जा रहा है कि यह वेरिएंट उससे भी ज्यादा खतरनाक है | पिछले दिनों कोरोनावायरस के मामलों में कमी देखने को आई थी परंतु अब इस नए वायरस ने फिर से लोगों को डरा दिया बता दें कि जय भारत साउथ अफ्रीका में पाया गया है और इस वायरस को B.1.1. 529 नाम दिया गया है | 

कोरोनावायरस के नए वेरिएंट को लेकर भारत सरकार  की प्लानिंग

दुनिया भर में इस नए  कोरोनावायरस के वेरिएंट को लेकर काफी आतंक मचा हुआ है |  भारत सरकार ने भी इसके लिए कहीं गए लाइन जारी की है | केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सावधानी बरतने को और मुस्तैद रहने को कहा है| दूसरे देशों से आ रहे लोगों के लिए कड़ी स्क्रीनिंग टेस्ट को जारी किया गया है जिससे कि कोरोनावायरस के  लक्षण और किसी व्यक्ति में हो तो उसके बारे में पता चल सके | अभी कुछ दिन पहले ही  बीजा पाबंदी और अंतरराष्ट्रीय यात्रा में ढील दी गई थी |  परंतु इस करुणा भारत के नए वेरिएंट के पता चलते ही इसको लेकर खास सतर्कता  बरती जा रही है | 


आपको बता दें कि कोरोनावायरस ने अब तक 30 रूप बदल दिए हैं और इसमें टेशन के कारण डब्ल्यूएचओ के साथ साथ ही विश्व भर के साइंटिस्ट का भी दिमाग  खराब कर दिया है वह लोग टेंशन में आ गए हैं | आपको बता दें कि यह वायरस काफी तेजी से फैलता है | दोस्तों ऐसे में वैज्ञानिकों को और डॉक्टरों को आशंका है कि जो हमारे पास अभी व्यक्ति मौजूद है वह इसके लिए कारगर है कि नहीं इस पर एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं |  और डर इस बात का है कि अगर ऐसे में इस बार असने कहर बरसाना शुरू कर दिया तो क्या होगा | क्योंकि डॉक्टरों का कहना है कि इसमें बहुत टाइम लग सकता है | 

कोरोनावायरस  के नए वेरिएंट को लेकर WHO ने बुलाई बैठक 

WHO के Technical Advisory Group ने एक अहम बैठक का आयोजन किया है इस बैठक में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट पर चर्चा की जाएगी अर्थात इस पर विचार विमर्श किए जाएंगे | World Health Organisation ( WHO) का कहना है कि इस पर रिसर्च की जरूरत है | और साथ में ही कहा कि इससे भी ज्यादा जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को व्यक्ति लगाने में सफल हो जाएं | जिससे कि इस कोरोनावायरस के नए वेरिएंट से मुकाबला किया जा सके | 


इसके साथ ही साथ डब्ल्यूएचओ ने कहा कि जैसे पिछले कोरोनावायरस के वैरीअंट को अल्फा  और डेल्टा जैसा नाम दिया गया था वैसे ही मल्टीमीटर शन वाले कोरोनावायरस के इस वेरिएंट को एक ग्रीक नाम दिया जाए | क्योंकि कुर्ला भारत के इस नए वेरिएंट में काफी म्यूटेशन की ताकत है मतलब यह बहुत जल्दी रूप बदलता है| 

https://www.inshortkhabar.com/feeds/posts/default?alt=rss

Leave a Comment