![Unique business idea For Farmers Business Idea: हर किसान को रहती है जरूर, अंधाधुंध होगी कमाई, जाने क्या बिजनेस प्लान? Unique business idea For Farmers](https://www.inshortkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/Unique-business-idea-For-Farmers.webp)
Business Idea: अंधाधुंध कमाई करने के लिए एक बिजनेस आइडिया चाहिए तो आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों को एक किसानों से संबंधित और खेती से संबंधित बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत कम समय पर ही अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
हम जिस बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं यह कछुआ की खाद बनाने का बिजनेस है. जिनकी डिमांड भारत में लगातार बढ़ती ही जा रही है इन दोनों बढ़ती हुई मांग को देखकर हम आपके यहां पर इसके संबंध में जानकारी देने जा रहे है। और आने वाले दिनों में इसकी डिमांड और भी ज्यादा बढ़ने वाली है. इसलिए अगर अभी शुरू करते हैं तो यह है आपके लिए बढ़िया बिजनेस हो सकता है।
Unique business idea For Farmers
वैसे तो यह बिजनेस किसानों के लिए बेस्ट होने वाला है क्योंकि वह किसानी करके फसल उगाते हैं. तो इसलिए उनसे अच्छा इस बेस्ट बिजनेस आइडिया को कोई और समझ ही नहीं सकता है इसके अलावा भारतीय युवा भी बहुत ही आसानी से इस बिजनेस के संबंध में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
आज के समय में किसान अपने खेतों की उर्वरक क्षमता को इसलिए खोते जा रहे हैं क्योंकि वह विदेशी और उर्वरक और दवाइयां इस्तेमाल अपने खेतों में कर रहे हैं. ऑर्गेनिक फार्मिंग को वे बिल्कुल पूरी तरीके से भूल चुके हैं। लेकिन अब सरकार के द्वारा चलाई जाने वाले जागरूकता अभियान की वजह से वर्मी कंपोस्ट की डिमांड बढ़ रही है. तो आईए जानते हैं कि केंचुआ खाद कैसे बनाएं?
केंचुआ खाद कैसे बनाएं?
केंचुआ से खाद बनवाने का प्रक्रिया बहुत ही ज्यादा आसान है लेकिन आप लोगों को इसको सीखने से पहले ध्यान देना है कि आप बिल्कुल भी इस कम से घिन नहीं करें. अब आप लोगों को एक खाली पड़ी हुई जगह पर एक बढ़िया क्वालिटी की पॉलिथीन बिछाकर अपनी आवश्यकता के हिसाब से पूरा सेटअप तैयार कर ले। इसके बाद आप लोगों को उसे समतल की हुई जमीन पर गोबर की बेस्ट मटेरियल को डालना है.
अब आप लोगों को ऊपर से केंचुए डालने होंगे. केंचुए आप लोगों को बाजारों में भी मिल जाते हैं. रिपोर्ट के अनुसार 20 बेड के लिए इस करीब 100 के लिए केंचुए की आवश्यकता पड़ती है तो आप लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं । और 1 महीने में आप लोगों की केंचुए की खाद या गर्मी कम पोस्ट बनाकर तैयार हो जाएगा और इसको अब बाजारों में सप्लाई करके बहुत ही अधिक कमाई कर सकते हैं।
कैसे सेल करें प्रोडक्ट
केंचुआ खाद को सील करने के लिए आप ऑनलाइन मार्केटप्लेस का सहारा ले सकते हैं जिसमें फ्लिपकार्ट अमेजॉन जैसे बड़ी-बड़ी एक उम्र वेबसाइट भी शामिल इसके अलावा आप सरकार के साथ भी अपने बिजनेस को अटैच कर सकते हैं जिसकी वजह से आप लोग काफी अच्छा मुरैना कमा सकते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार इस पूरे सेट को जमाने में आप लोगों को 30 से ₹50000 की लागत आ सकती है और करीब 2 सालों में 8 से 10 लख रुपए का टर्नओवर किया जा सकता है लेकिन इतना करने के लिए आप लोगों को तो नहीं मेहनत भी करने की आवश्यकता होने वाली है. क्योंकि सुबह की समय में मार्केटिंग पर भी पैसा खर्च करना पड़ सकता है।
![b6e2d1ebac2f6d7ccccd4186aac6a400 Business Idea: हर किसान को रहती है जरूर, अंधाधुंध होगी कमाई, जाने क्या बिजनेस प्लान? Mr Vishal Ojha](https://www.inshortkhabar.com/wp-content/litespeed/avatar/b6e2d1ebac2f6d7ccccd4186aac6a400.jpg?ver=1737203141)
मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।