Nadiya Chauhan Story; जानिए नादिया चौहान की सफलता की कहानी

Nadiya Chauhan Story; जानिए नादिया चौहान की सफलता की कहानी
IMG: Google
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Nadiya Chauhan Story: नदिया चौहान जो आज के समय में पारले एग्रो की एमडी और सीएमओ है, इन्होंने अपने पापा की कंपनी को 300 करोड रुपए से 8000 करोड़ तक कैसे पहुंचा दिया ? इसके बारे में बताने वाले हैं। ‌ आप लोगों ने सॉफ्ट ड्रिंक तो कभी ना कभी पिया होगा भारत में यह बहुत ही फेमस होते हैं। ‌ जिनमें अधिकतर विदेशी ब्रांड होते हैं लेकिन एक भारतीय ब्रांड भी है।‌ जो आज के समय में काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है और इसकी वैल्यूएशन भी लगातार बढ़ती जा रही है।

Nadiya Chauhan Story

अगर नादिया चौहान (Nadiya Chauhan Story) की बात करें तो इनका जन्म साल 1985 में अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुआ था. लेकिन कुछ दिनों बाद ही है मुंबई आ जाती है और अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई शहर से पूरी करने के बाद अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कॉमर्स सब्जेक्ट से पूरी की है। जानकारी के मुताबिक यह बचपन से ही अपने पिताजी के साथ कंपनी के कार्यों में इंवॉल्व रहती थी। अतः अपने पिताजी के साथ कई बार ही है |

कंपनी चली जाया करती थी जिसके बाद उन्होंने 19 साल की होने पर कंपनी को ज्वाइन कर लिया। ‌ जानकारी के मुताबिक कंपनी इन्होंने ब्रांड मैनेजर के रूप में ज्वाइन की थी जिसके बाद अब यह कंपनी को अपनी फसलों से कई सारी ऊंचाइयों पर ले जा चुकी है। वर्तमान में नादिया चौहान पारले एग्रो (Parle Agro) की एचडी और सीएमओ (MD & CMO) है।

नादिया ने 300 करोड़ की व्यापार को 8000 करोड़ में कैसे पहुंचा?

बता दे की नादिया चौहान (Nadiya Chauhan) 19 साल की उम्र में अपने पिताजी की कंपनी ज्वाइन करने के बाद अब ऐसे कई सारे फैसले लिए जिसके बाद कंपनी में एक उछाल आ गया। जहां कंपनी का टर्नओवर पहले 300 करोड़ का था, नादिया के द्वारा लिए गए फैसले के बाद यह टर्नओवर 8000 करोड़ तक पहुंच चुका है इसके बाद इन्होंने एक के बाद एक ब्रांड लॉन्च की। आज भारत की गली मोहल्ले में बच्चों से लेकर बूढ़े तक फ्रूटी जैसे सॉफ्ट ड्रिंक के शौकीन मिलते हैं।

नदिया ने फ्रूट के अलावा भी कई सारे लॉन्च किया सॉफ्ट ड्रिंक

नादिया चौहान (Nadiya Chauhan Story) ने जब कंपनी (Parle Agro) ज्वाइन की थी, उस समय केवल यह कंपनी सॉफ्ट ड्रिंक फ्रूटी का ही प्रोडक्शन कर रही थी. लेकिन बाद में नादिया के द्वारा लिये गए फैसले ने कंपनी की किस्मत ही बदल दी। शुरुआत में इस फ्रूटी का पैकेट कलर ग्रीन कलर का था। इसके बाद में साइकोलॉजी के हिसाब से नदिया ने फैसला किया कि हमारे प्रोडक्ट का कलर आम के जैसे पीला होना चाहिए। ‌

इसके अलावा भी इन्होंने कई सारे फैसले लिए जिसके बाद Bailley Packageed Drinking Water और Appy Fizz को लांच कर दिया। इसके बाद कंपनी में एक नया ही उछाल आ गया की कंपनी का टर्नओवर 300 करोड़ से लेकर 8000 करोड़ तक पहुंच गया। ‌ क्योंकि इस कंपनी के प्रोडक्ट लोग ज्यादा से ज्यादा खरीदने भी लगे थे इसकी सेल्स बढ़ चुकी थी। बच्चों के साथ-साथ बड़े भी इनके प्रोडक्ट को पसंद करने लगे थे। ‌

कंपनी का टर्नओवर 20000 करोड़ तक पहुंचाने का है प्लान

विज्ञापन करने के बाद इन्होंने अपने नए प्रोडक्ट को लोगों के बीच इतना मजबूर कर दिया कि लोग इसको भी खरीदने पर मजबूर हो चुके थे। धीरे-धीरे कंपनी में ग्रोथ बढ़ती गई तो केवल फ्रूटी का ही अकेला रिवेन्यू 4000 करोड़ पहुंच चुका था। अगर पूरे प्रोडक्ट की रेवेन्यू की बात करें तो यह 2022-23 के आंकड़े के अनुसार 8000 करोड रुपए का बिजनेस हो चुका था। तो आप लोगों को समझ गए होंगे कि कैसे एक 19 साल की लड़की ने अपने पापा की बिजनेस को किस प्रकार ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया? अभी फिलहाल उनका लक्ष्य साल 2030 तक 20000 करोड रुपए तक पहुंचाने का है।