Business Idea For Farmers: आजकल की भारतीय युवा नौकरी को छोड़कर खुद के बिजनेस की तरफ बढ़ रहे हैं अर्थात लोग बिजनेस करना चाहते हैं और कुछ लोग खेती को ही बिजनेस बना लेते हैं जी हां खेती को एक बिजनेस के तरीके से क्या कर की जाए तो काफी तगड़ा पैसा इसकी मदद से छापा जा सकता है भारत पहले से ही कृषि प्रधान देश है यहां पर अलग-अलग प्रकार की कृषि की जाती है.
और लोग अलग-अलग प्रकार से टेक्नोलॉजी का उपयोग करके नवीनतम किस्म की फसले उगाई जा रही है. ऐसे में हम आपके लिए खेती से संबंधित एक ऐसा बिजनेस आइडिया इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं जिसे अगर आप शुरू करते हैं तो तगड़ा पैसा साल 2024 में साथ सकते हैं यह बिजनेस 12 महीने चलने वाला है इसकी खेती को आप एक बंद कमरे से शुरू कर सकते हैं और तगड़ा पैसा छाप सकते हैं. हमारी राय में माने तो आप लोगों के लिए यह बिजनेस पैसा छापने की मशीन बन सकता है. आईए जानते हैं डिटेल्स में !
Business Idea For Farmers: 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडिया
खेती एक प्रकार का ऐसा बिजनेस है जिसे मौसम के हिसाब से किया जाता है लेकिन नवीनतम टेक्नोलॉजी की मदद से अब 12 महीने तक किसी भी प्रकार की खेती करने में सक्षम हो सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपके लिए जो बिजनेस आईडी बताने जा रहे हैं यह किसानों के लिए रामबाण साबित होने वाला है. दरअसल हम माइक्रो ग्रीन की खेती के बारे में बात कर रहे हैं.
अब हो सकता है कि आप लोगों ने माइक्रो ग्रीन का नाम पहले कभी सुना हीना हो? तो हम आपको बता दें कि माइक्रो ग्रीन एक छोटे पौधे होते हैं जो अंकुरित होते हैं. इनका इस्तेमाल वेन्यू प्रकार की जड़ी बूटियां में किया जाता है और इतना ही नहीं लोग खाद्य पदार्थों में खाने के लिए भी माइक्रो ग्रीन का इस्तेमाल आजकल कर रहे हैं क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व होते हैं. जो आपके शरीर को पोषण से भरपूर तंदुरुस्त बना देते हैं. अर्थात आप लोगों को अब अपने शरीर को तंदुरुस्त रखने के लिए किसी जानवर को खाने की आवश्यकता नहीं है.
माइक्रो ग्रीन की खेती
जैसा कि हमने आपको बताया कि माइक्रो ग्रीन अंकुरित ऐसे छोटे-छोटे पौधे होते हैं जिनका इस्तेमाल अलग-अलग प्रकार के खाद्य पदार्थ जड़ी बूटियां में किया जाता है. इसकी खेती करने के लिए आप लोगों को फुल प्लानिंग के साथ सेटअप करना होता है इसकी खेती को एक कमरे की भीतर ही आसानी से किया जा सकता है. खास बात यह है कि 12 महीने आप लोग इस खेती को कर सकते हैं और दो से तीन दिनों के भीतर ही इसकी कटाई हो जाती है. आईए जानते हैं कैसे होगी माइक्रोग्रीन की खेती?
माइक्रो ग्रीन की खेती कैसे करें शुरू?
अगर आप लोगों ने मूड बना लिया है माइक्रो ग्रीन खेती करने का. तो आपकी जानकारी के लिए बता दीजिए इसकी खेती करने के लिए सबसे पहले आप लोगों को अपना फुल रोड मेप बनाना होता है और इसके संबंध में पूरी रिसर्च करनी होगी. इसकी खेती करने के लिए आप लोगों को छोटे-छोटे गमले या फिर बर्तन में भी आसानी से की जा सकती है.
इतना ही नहीं प्लास्टिक छोटी की ट्रे में आप लोग उपजाऊ काली मिट्टी को डालने के पश्चात उसमें छोटे-छोटे अनाज डाउ सकते हैं. जैसे कि मूंग की दाल चने की दाल, मटर,मेंथी, बेसिल, गेहूं इत्यादि की खेती की जा सकती है इसको छोटे-छोटे टाइम में डालने के बाद सर जब भी अंकुरण हो जाते हैं तो दो से तीन दिनों के बाद उनकी कताई कर लेते हैं. इसके बाद आप लोगों की कटाई करने के बाद माइक्रोवेव को एक्सपोर्ट करना है।
माइक्रो ग्रीन की खेती से कमाई
जब आपका माइक्रो ग्रीन तैयार हो जाता है, तो इसकी कटाई करना है इसके बाद इनको छोटे-छोटे पैकेट में पैक करके 250 ग्राम आधा किलो इस प्रकार के पैकेट से बना लेना है. इसके बाद मार्केट में अब डायरेक्ट सब्जी बेचने वाले लोगों के पास जाकर उनसे बात करके इसकी डिमांड को बता सकते हैं इसके अलावा आप ऑनलाइन मार्केट में भी ग्राहक बना सकते हैं. इस प्रकार आप लोगों की तगड़ी कमाई हो जाती है ऐसा अनुमान है कि इसकी कमाई करके आप ₹100000 बहुत ही जल्दी कमा लेंगे.
स्टेप | विवरण |
---|---|
1 | फुल रोड मैप तैयार करें और खेती के लिए रिसर्च करें। |
2 | छोटे-छोटे गमलों या बर्तन में उपजाऊ काली मिट्टी में अंकुरित करें। |
3 | मूंग की दाल, चने की दाल, मटर, मेंथी, बेसिल, गेहूं आदि की खेती करें। |
4 | अंकुरण के तीन दिन बाद माइक्रोग्रीन की कटाई करें। |
5 | माइक्रोग्रीन को छोटे-छोटे पैकेट में पैक करें और मार्केट में बेचें। |
6 | ऑनलाइन मार्केटिंग के माध्यम से ग्राहकों को पहुंचाएं। |