Business Success Story: एक बिजनेस आइडिया ने बना दिया 20 की उम्र में 1000 करोड़ का मालिक, कॉलेज छोड़कर किया शुरू ! इस आर्टिकल में हम आपके लिए एक ऐसी बिजनेस सक्सेस स्टोरी लेकर आए हैं जिसमें 20 साल की उम्र में कॉलेज ड्रॉप आउट करने वाले एक लड़के की जिंदगी बदल दी | इस बिजनेस की मदद से अभी तक 1000 करोड रुपए से अधिक कमा चुके हैं | इसी के साथ सबसे कम उम्र के एंटरप्रेन्योर लिस्ट में भी शामिल हो चुके हैं |
Business Success Story
इस बिजनेस सक्सेस स्टोरी के बारे में बात कर रहे हैं दरअसल वह जेप्टो के मालिक की है | जिन्होंने साल 2021 में अपने स्टार्टअप की शुरुआत की और आज के समय में यह 1000 करोड रुपए के मालिक बन चुके हैं| कैवल्य बोहरा , जेप्टो स्टार्टअप के को फाउंडर कैवल्य की है | जिन्होंने कॉलेज छोड़ने के बाद अपने दोस्त के साथ मिलकर एक ऐसी कंपनी बनाई की सबसे कम उम्र के करोड़पति में शामिल हो चुके हैं | इनका बिजनेस आइडिया इस साल का सबसे पहली यूनिकॉर्न बन चुका है |
क्या करता है जेप्टो ?
अगर आपको जेप्टो कंपनी (Zepto) के बारे में पता नहीं है तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि यह एक 10 मिनट में अपने कंज्यूमर तक प्रोडक्ट को पहुंचाने के लिए मशहूर है| इन दोनों ने मिलकर एक ऐसी प्रॉब्लम को सॉल्व करके अपना स्टार्टअप बिल्ड किया है, जिससे यह अपने कस्टमर को अच्छी वैल्यू प्रदान कर रहे हैं | मुंबई में इन्होंने देखा कि अगर कोई प्रोडक्ट आर्डर करने पर लोकेशन पर दो से तीन दिनों में पहुंचता है इसी प्रॉब्लम को इन्होंने सॉल्व करके इस प्रोडक्ट को ग्राहकों तक केवल 10 मिनट में पहुंचने की पहल इनके लिए स्टार्टअप बन चुका है|
ऐसे की Zepto कंपनी की शुरुआत
दरअसल केवल लेने अपने दोस्त आदित्य के साथ मिलकर कॉलेज के दोनों में एक सपना देखा था | इनका जन्म साल 2003 में बेंगलुरु में हुआ था | अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई और दुबई से खत्म करने के बाद स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस सीग्रेशन करने के लिए एडमिशन लिया | लेकिन केवल लेकर दिमाग में एक बिजनेस आइडिया जन्म लेकर इतना उछल रहा था कि इसके दम बूते पर इन्होंने अपने कॉलेज को ड्रॉप आउट कर दिया |
इसके बाद अपने दोस्त आदित के साथ मिलकर यह मुंबई आ जाते हैं और यहां पर अपने बिजनेस की नींव रखते हैं | साल 2020 में या 17 साल के होते हैं और कॉलेज छोड़ने के बाद इनका दोस्त आदित भी इनका बिजनेस में पूरा साथ देता है | लेकिन इन्होंने अपने इंटरव्यू में ऐसा भी कहा है कि साल 2018 में उन्होंने पढ़ाई छोड़ने से पहले GoPool नाम के साथ सभी छात्रों के लिए कार्य पूर्ण सर्विस की शुरुआत भी की थी | जिसमें खास रिस्पांस देखने को नहीं मिला |
कॉलेज छोड़कर किया नया बिजनेस शुरू
इसके बाद इन्होंने साल 2020 में अपने दोस्त के साथ मिलने के बाद ग्रॉसरी डिलीवरी स्टार्टअप करना मार्ट शुरू किया लेकिन इसे भी कोई खास रिस्पांस नहीं मिला | इसी के बाद दोनों को ऐसे बंद करना पड़ा इसके बाद साल 2021 में 10 मिनट में फ्री डिलीवरी करने के लिए बिजनेस आइडिया पर दोनों ने काम करना शुरू कर दिया फिर इनका पूरा गेम ही बदल गया |
Zepto को सफल बनाने के लिए वक्त ने भी दोनों का काफी कमल का साथ दिया इस वक्त लॉकडाउन के समय में इस स्टार्टअप में कमाल कर दिया | इसके बाद 10 मिनट में करने के सामान की डिलीवरी ने इनकी लाइफ बदल दी और धीरे-धीरे उनका यह बिजनेस एक बड़ा स्टार्टअप बन चुका है | इंटरव्यू में कैवल्य को पढ़ाई के दौरान ही आया था | जिसको एग्जीक्यूट करने के बाद फोन का एक बड़ा स्टार्टअप बन चुका है |