ब्रेकिंग न्यूज़ – मलयालम अभिनेता तथा हास्य कलाकार कहे जाने वाले कोचु प्रेमन का अचानक 3 दिसंबर को निधन हो गया है | आपको बता दें कि मलयालम फिल्मों एवं हास्य कलाकार के रूप में जाने वाले कोचु प्रेमन के निधन की जानकारी उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा दी गई है |
68 साल की उम्र में हुआ निधन
आपको बता दें कि मलयालम फिल्मों के मशहूर कलाकार जिन्होंने अपनी छवि एक हास्य कलाकार के रूप में बनाई है उनका निधन 3 दिसंबर को एक बीमारी के चलते 68 साल की उम्र में निधन हुआ है | उनके निधन की जानकारी परिवार के सदस्यों के द्वारा दी गई है |
फेफड़ों से संबंधित की बीमारी
आपको पता था कि 68 साल की उम्र में दुनिया को तथा मलयालम सिनेमा को छोड़कर जाने वाले कोचु प्रेमन का निधन फेफड़ों से संबंधित बीमारी की वजह से हुआ है | उनके परिवार वालों के द्वारा जानकारी दी गई है कि एक निजी अस्पताल में कई समय से उनका इलाज चल रहा था| जिसके चलते उनका अस्पताल में ही निधन हो गया |
250 से अधिक फिल्मों में कर चुके थे काम
आपको बता दें कि मशहूर कलाकार कोचु प्रेमन 250 से अधिक मलयालम फिल्मों में काम कर चुके हैं | इसके अलावा उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1979 में रिलीज हुई ‘एझु निरंगल’ के साथ की थी | जिसके बाद ब्वॉय मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे के रूप में जाने लगे |