Black Day on 14 Feb : हमें 14 Feb पर Valentine’s day नहीं भारतीय सैनिको के लिए ब्लैक दिवस पर उनकी वीरता को नमन करना चाहिए | दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानते है की आज 14 Feb यानि की Valentine’s day है | और आज के दिन सभी प्यार करने वाले लोग वैलेंटाइन डे को काफी उत्सुकता से मनाते हैं वे अपने प्यार के लिए नए-नए उपहार लाते हैं जिससे कि बे अपने प्यार को खुश कर सके |
परंतु अगर आप एक सच्चे भारतीय हैं तो आपको 14 फरवरी के दिन पुलवामा हमले ( Pulwama Attack ) को नहीं भूलना चाहिए | क्योंकि 14 फरवरी को कुछ आतंकवादियों ने भारतीय सैनिकों के एक बस पर अटैक करके कई सैनिकों को मार दिया था जो कि एक भारतीय इतिहास में ब्लैक डे के रूप में जाना जाता है | यह घटना भारतीय इतिहास में सन 14 फरवरी 2019 में घटी थी |
अगर आप एक सच्चे भारतीय हैं तो आपको वैलेंटाइन डे को भूलकर अपनी देशभक्ति को जागृत करते हुए अपने देश के रक्षक अर्थात सैनिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन धारण करके उन्हें सम्मान प्रदान करें जिससे कि हर एक सैनिक को अपने देश के नागरिकों पर गर्व हो कि वह भी हमें उतनी ही इज्जत देते हैं |
ब्लैक डे क्या है या पुलवामा हमला क्या है ?
दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानते है की 14 Feb 2019 को भारतीय इतिहास में पुलवामा अटैक या पुलवामा हमले के रूप में जाना जाता है | इसके पीछे क्या कहानी है हम आपको इस पोस्ट में बताएँगे | ये घटना अपको जानना बहुत जरुरी है | अगर आप एक सच्चे भारतीय है और आपके अंदर जरा सी भी देशभक्ति है |
सन 2019 को 14 फरबरी के दिन कुछ पाकिस्तानी आतंकबादीयों ने भारतीय सैनिको की एक बस जो की कही पर यात्रा कर रहे थे उन पर एक बम फेंक कर भारतीय सैनिको को नुक्सान पहुंचाया था | इस हमले में कई सैनिक मारे गए थे | इस बजह से 14 फरबरी को ब्लैक दिवस के रूप जाना जाता है | और इस दिन भारतीये सैनिको को श्रद्धांजलि दी जाती है | और भारतीय सैनिको को उनकी बीरता के लिए याद भी किया जाता है |
अगर आप के मन में सबाल आ रहा हो तो में अपको बता देता ही को पुलवामा नाम की जगह भारत के उत्तरी राज्य जम्मू और कश्मीर में स्थित एक जगह है | जहाँ से होकर भारतीय सैनिको की एक बस जा रही थी और कुछ पाकिस्तानी आतंकबादीयो ने उस सैनिको की बस पर अटैक कर दिए था | इस घटना में लगभग 40 भारतीय जबान शहीद हो हो गए थे |
पुलवामा हमले (Pulwama Attack ) को ब्लैक डे के क्यों बोला जाता है ?
जैसा कि आप सब लोग जाने चुके हैं कि 14 फरवरी सन 2019 को भारतीय सैनिकों की एक बस पर जो कि पुलवामा नाम की जगह जम्मू कश्मीर में स्थित है वहां से एक बस निकल कर जा रही थी उस बस पर कुछ पाकिस्तानी आतंकवादियों ने चुपके से हमला करते हुए एक बम फेंक दिया था जिसकी वजह से हमारे भारतीय सैनिकों की उस बस पर लगभग 40 भारतीय जवान सीआरपीएफ के मौजूद थे और मारे गए थे | तो ऐसी दुखद दुर्घटना के कारण 14 फरवरी 2019 को भारतीय इतिहास में ब्लैक डे के रूप में भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाती है |
Jammu & Kashmir के राष्ट्रीय राजमार्ग से उस दिन 14 Feb 2019 को 78 बसों में लगभग 2500 जबानो का | काफिला निकाल रहा था | और सड़को पर सामान्य दिन की तरह आवाजाही थी | वहां पर जबानो का काफिला काफिला पंहुचा ही था की एक कार ने जो की जो की सड़क की दूसरी तरफ आ रही थी उसने जबानो की बस में टक्कर मर दी और तुरंत वह बिस्फोट हो गया | इस घटना में करीब 40 भारतीय जबान शहीद हो गए गए |
https://www.inshortkhabar.com/feeds/posts/default?alt=rss