Join Telegram Group Join Us Now
Follo on Instagram Follow Now

Bhediya Box office Collection 2nd Day- भेड़िया मूवी का दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अचानक बड़ा, वजह जानकर चौंक जायेंगे

Bhediya Movie Box Office Collection 2nd Day: भेड़िया मूवी के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानकर आप चौक जायेंगे | क्योंकि भेड़िया मूवी ने रिलीज होने के दूसरे दिन उम्मीद से ज्यादा कमाई की है | वीडियो मूवी के पहले दिन की कमाई कुछ खास नहीं थी | लेकिन बाद में लोग सिनेमाघरों में बैठने पर मजबूर हो गए है | 

Bhediya Box office Collection 2nd Day

दोस्तों अगर आपको मूवी देखने का शौक है तो आपने बॉलीवुड की वरुण धवन तथा कृति सेनन की इस भेड़िया मूवी को तो देखा ही होगा | जो कि अभी हाल ही में 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है | अगर आपको इस मूवी के बॉक्स ऑफिस के बारे में जानकारी चाहिए तो हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं | 

भेड़िया मूवी 2022 

वरुण धवन तथा कृति सेनन की भेड़िया मूवी पर दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स अभी तक मिल रहा है | अगर आपको हॉरर मूवी देखने का शौक है , इसी के साथ आपको भेड़िया मूवी में कॉमेडी भी देखने को भरपूर मिलेगी | इस मूवी में वरुण धवन और कृति सेनन के अलावा दीपक डोबरियाल तथा अभिषेक बनर्जी ने अहम भूमिका को निभाया है | 

अगर आपने अभी तक अमर कौशिक के द्वारा निर्देशित की गई भेड़िया मूवी को सिनेमाघरों में जाकर नहीं देखा है , तो आपको एक बार भेड़िया मूवी को जरूर देखना चाहिए | हालांकि इस मूवी में आपको कंसेप्ट पुराना ही नजर आने वाला है | लेकिन इस मूवी के सिनेमैटोग्राफी तथा एडिटिंग इतनी जबरदस्त की गई है, जिसका आपको अंदाजा भी नहीं है | मूवी देखने के लिए क्लिक करें – 

Bhediya Movie Download 

Bhediya Movie Box Office Collection 

चलिए अब हम आपको वरुण धवन और कृति सेनन की भेड़िया मूवी के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Bhediya Movie Box Office Collection) के बारे में जानकारी देते हैं | भेड़िया मूवी जिस दिन 25 नवंबर को रिलीज हुई थी, उस दिन इस मूवी ने 7.48 रुपए कमाए थे |यह कलेक्शन सभी भाषाओं में इस मूवी ने कमाया था | हिंदी भाषा में 7. 37 करोड़ तथा तेलुगु और तमिल में मिलाकर 11 लाख रुपए कमाए थे | 

चूंकि वरुण धवन की इस फिल्म ने पहले दिन कोई खास कमाई नहीं की है | लेकिन इस मूवी में दूसरे दिन अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है | वीडियो मूवी ने प्राप्त आंकड़ों के अनुसार दूसरे दिन यानी कि शनिवार को 10 करोड़ रुपए कमाए थे | जिसके अनुसार कुल कलेक्शन 17.48 करोड रुपए का हुआ | 

अगर हम इस फिल्म के बजट की बात करें तो लगभग 60 करोड़ों रुपए के बजट से बनकर यह फिल्म तैयार हुई है | अब देखते हैं कि पुराने कंसेप्ट पर आधारित भेड़िया मूवी को रविवार के दिन क्या रिस्पांस मिलता है ? क्योंकि इस दिन अधिकतर लोगों की छुट्टियां होती है | इस हिसाब से फिल्ममेकर का अंदाजा है कि इस मूवी को संडे के दिन अच्छा रिस्पांस मिलेगा |

https://www.inshortkhabar.com/feeds/posts/default?alt=rss

Leave a Comment