हेलो दोस्तों ! अगर आप “Beast Movie 2022″ का Trailer पढ़ना चाहते हैं तो आज हमारी इस पोस्ट पर आपको हम Beast Movie का ट्रेलर और इसका रिव्यु के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है | जब भी कोई नई मूवी आती है या नई मूवी का ट्रेलर रिलीज़ होता है तो इंटरनेट पर इसके खोजने वाले व्यक्ति की संख्या अचानक से बहुत बढ़ जाती है |
![]() |
( Image Source : Google ) |
आज की इस पोस्ट में हम आपको Beast Movie का Trailer पर रिव्यू बताने वाले हैं | और आपको भी फिल्में देखना पसंद है तो आपको लिए आज की है यह पोस्ट आपको काफी मददगार साबित होगी क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको बीस्ट मूवी के ट्रेलर ( Beast Movie) की संपूर्ण जानकारी और रिव्यू इस पोस्ट में देने वाले हैं | तो चलिए विना टाइम ख़राब किए हुए शुरू कर देते हैं |
Beast Movie Trailer Review Hindi 2022 :
नेल्सन दिलीप कुमार के निर्देशन में बनी थलपति विजय और पूजा हेगड़े की फिल्म बीस्ट का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के साथ-साथ अब फैंस भी इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अब दर्शकों का ये इंतजार आज खत्म हुआ. थलपति विजय और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म बीस्ट का ट्रेलर शनिवार शाम रिलीज किया गया.
फिल्म के निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार, अभिनेता थलपति विजय और अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर साझा किया है। एक फिल्म के ट्रेलर के सामने फिल्म में मुख्य कलाकार के तौर पर नजर आए थलपति विजय दमदार एक्शन सीन करते नजर आए.
ट्रेलर की शुरुआत एक धमकी भरे फोन कॉल से होती है कि चेन्नई के एक मॉल को आतंकियों ने हाईजैक कर लिया है। इसके बाद फिल्म में एक जासूस की भूमिका निभाने वाले विजयवीरा राघवन यानी थलपति विजय की ट्रेलर में एंट्री होती है, जो आतंकियों की कैद में लोगों की मदद करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, पूरे ट्रेलर में बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की एक छोटी सी झलक है, जो हिंदी भाषी दर्शकों को थोड़ा दुखी कर सकती है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो थलपति बीस्ट में विजयवीरा राघवन नाम के एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाएंगे। फिल्म नेल्सन की पिछली फिल्मों के विपरीत एक्शन और कॉमेडी से भरपूर होगी। इसमें तीन गाने होंगे, जिनमें से दो गाने अरबी कुथु और जॉली ओ जिमखाना रिलीज हो चुके हैं। और तीसरा गाना कहानी का हिस्सा होगा। यह फिल्म 13 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित, बीस्ट सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में थलपति विजय, पूजा हेगड़े और सेल्वाराघवन मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि शाइन टॉम चाको, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले और जॉन विजय सहायक भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
अंतिम शब्दों में
दोस्तों आपकी इस पोस्ट में हमने आपको बीस्ट मूवी ( Beast Movie) के ट्रेलर का रिव्यू बताया है |अगर आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे उनको भी इस मूवी का रिव्यू पता चले और आप यह निर्णय ले पाया कि आपको भी है मूवी देखना चाहिए या नहीं |