थलपति विजय की नई बीस्ट मूवी (Beast Movie 2022) ने लोगो के होश उड़ा दिए है | Beast Movie आज यानि की 13 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है | अगर आप भी बीस्ट मूवी (Beast Movie 2022) को देखने से पहले इसका रेवेव पड़ना चाहते है या इस मूवी के बारे में जानना चाहते है , तो इस पोस्ट को आप आखिर तक पढ़िए |
हेलो दोस्तो ! अगर आप बीस्ट मूवी को देखना चाहते है या देखने से पहले इस मूवी का रिव्यु पड़ना चाहते है तो आज की इस पोस्ट में INshortkhabar पर आपको बीस्ट मूवी के बारे में इसकी स्टोरी और रिव्यु को देखना या पड़ना मिलेगा | अभी कुछ दिन पहले Beast Movie का ट्रेलर भी रिलीज़ किया गया था | उस पर हमने आपके लिए एक पोस्ट लिखने के साथ उस ट्रेलर का ऑफिसियल ट्रेलर भी दिया था | और जब कुछ दिन पहले Malama Pitha Pitha De गाना बीट मूवी का रिलीज़ हुआ था तब लोगो ने इस गाने पर काफी रील्स बनाये जिससे इस गाने का ट्रेंड बहुत बढ़ गया था |
दरअसल जब किसी को फिल्म देखने का शोक होता है तो लोग उस मूवी के बारे में जानना चाहते की उनको ये मूवी देखना चाहिए या नही | जिससे उन लोगो को पता चल सके की यह नई मूवी उनके देखने के लायक है या नहीं | या फिर उनको ये मूवी देखना चाहिए या नही | इस लिए वो लोग नई मूवी का पहले रिव्यु पड़ना चाहते है | और INshortkhabar की टीम हमेशा ही अपने ऑडियंस को सही जानकरी देने का प्रयास करती है | तो चलिए हम बिना टाइम गवाय आज की इस पोस्ट में Beast Movie Review & Story शुरू करते है |
Beast Movie Review & Story in Hindi
Beast Movie का रिव्यू बताने से पहले आपको ये जान लेना आवश्यक है की इस मूवी हीरो का अभिनय साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय ने निभाया है | और साथ ही इस फिल्म में पूजा हेगड़े भी अभिनय कर रही है | INshortkhabar की राय में अगर आप Beast Movie के लिए टिकट बुक करने की सोच रहे है तो आप पहले beast मूवी का Review & Story को जरूर ध्यान से पड़ ले |
बीस्ट एक पैन इंडिया फिल्म है जिसे ‘रॉ’ नाम से हिंदी में भी रिलीज़ किया गया था। फिल्म में वह रॉ इंटेलिजेंस एजेंसी एजेंट वीर राघव के रूप में थलपति विजय के रूप में दिखाई देने वाले है | फिल्म में विजय के अलावा पूजा हेगड़े, सेल्वाराघवन, लिलिपुट फारूकी भी नजर आएंगी। इसके अलावा योगी बाबू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे जबकि द बीस्ट नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा लिखित और निर्देशित है।
बीस्ट Movie कहानी है चेन्नई के एक बड़े शॉपिंग मॉल को आतंकियों द्वारा हाईजैक कर लेने की, जिसके बाद से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है और आम जनता और राजनेताओं में डर का माहौल है क्योंकि मंत्री का परिवार भी अंदर है। मॉल, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पता चलता है कि रॉ के सबसे खतरनाक और खूंखार वर्गों में से एक वीर राघव भी गलती से उसी मॉल में फंस गया है।
जिसे आतंकियों ने अपने कब्जे में ले लिया है, जिसके बाद वीर राघव मॉल में फंसे बंधक को बचाने के लिए अपने अंदाज में उन आतंकियों को खत्म करने की कोशिश करता है और वह इस कोशिश में कामयाब भी हो जाता है लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती है. कहानी अभी भी जिंदा है, अब वो विलेन कौन है और वीर राघव उस विलेन को कैसे पकड़ लेता है ये आपको फिल्म में देखना होगा |
अंतिम शब्दों में
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको Beast Movie Review & Story in Hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है | यह जानकारी हमें इंटरनेट से मिली है | इसमें INshortkhabar.com ने कोई भी जानकारी अपनी तरफ से शामिल नहीं की है |
अगर आपको बीस्ट मूवी का रिव्यु और स्टोरी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जारुर शेयर कर सकते है | इसके अलावा आप INshortkhabar को सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है |