
बागेश्वर धाम न्यूज़ : मध्य प्रदेश के छतरपुर के बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री पिछले कुछ दिनों से काफी ज्यादा इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे हैं | उनकी चमत्कार को लेकर वे हमेशा से इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म trend करते रहते हैं |
लेकिन आज कल जो छतरपुर के पंडित धीरेंद्र शास्त्री सोशल मीडिया नेटवर्क पर ट्रॉल और ट्रेंड करने की वजह बिलकुल अलग है | सोशल मीडिया पर उनके छोटे भाई का गुंडा गर्दी वाला वीडियो सामने आया है | उनका छोटा भाई बंदूक लेते हुए लोगों को धमकाते हुए नजर आ रहा है | इस पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है |
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की बागेश्वर धाम न्यूज़ क्या है ?
वैसे तो इंटरनेट पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित नीरज शास्त्री सुर्खियों में हमेशा से चलते ही रहते हैं | जिसकी वजह भारत को एक हिंदू राष्ट्र बनाने की मुहिम थी | लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के वायरल होने के पीछे कुछ और ही कारण है | आपको बता दें कि धीरज शास्त्री का छोटा भाई के खिलाफ पुलिस ने एसटी एससी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है |

इसका कारण यह है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री का छोटा भाई बुंदेलखंड के एक पॉपुलर नृत्य राई के दौरान लोगों को धमकाते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं | इसके साथ उन्होंने अपने हाथ में बंदूक लेकर और साथ में मुंह में सिगरेट दबाते हुए वीडियो में देखे जा रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने एसटी एससी एक्ट के तहत उनके छोटे भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है |
पंडित धीरज शास्त्री के छोटे भाई का कहना है कि इस पूरे बुंदेलखंड में अगर कोई गाना चलेगा तो वो बागेश्वर धाम का गाना होगा | इसके अलावा कोई और गाना इस पूरे बागेश्वर धाम में नहीं चलेगा | यह सब धमकियां बंदूक की नोक पर धीरज शास्त्री के छोटे भाई के द्वारा बुंदेलखंड के पॉपुलर नृत्य राई के आयोजन के दौरान दी गई |
जानकारी के मुताबिक धीरज शास्त्री के छोटे भाई राई के दौरान दलितों के साथ मारपीट करते हुए भी नजर आए | क्योंकि लोगों ने धीरेन्द्र शास्त्री की बात मानने से इंकार कर दिया था | हालांकि पुलिस ने SC और ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है | इस बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी अपनी चुप्पी तोडी है |
धीरेंद्र शास्त्री का छोटे भाई की करतूत पर बयान
पंडित नीरज शास्त्री ने भी अपने छोटे भाई के हाथ में गन (बंदूक) और सिगरेट को लेकर लोगों को धमकाने की इस घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि मैं झूठ के साथ नहीं खड़ा हूं, जो करे सो भरे | कानून इस पूरी घटना की निष्पक्षता के साथ जांच पड़ताल करें | हम गलत का साथ बिल्कुल भी नहीं देंगे | कृपया करके इस समस्या को बागेश्वर धाम सरकार से बिल्कुल भी ना जोड़ा जाए |
किरण शास्त्री के छोटे भाई का वायरल वीडियो
बटेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की छोटे भाई की बारे में वीडियो में कुछ अजीबोगरीब हरकतें सामने आई है | जो कि उनके छोटे भाई और बागेश्वर धाम को अलग करती है| एक तरफ तो पंडित नीरज शास्त्री हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करते हैं , धर्म की बात करते हैं |
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के लघु भाई शालिग्राम गर्ग का नया वीडियो वायरल है. जनाब कट्टे से फायर करके धर्म प्रचार कर रहे हैं. देख लीजिए. #BageshwarDham pic.twitter.com/6PHG5DRQVL
— Neeraj Gautam (@iamneeraj111) February 22, 2023
तो दूसरी तरफ उनका छोटा भाई अधर्म की तरह हरकतें करता है | लोक नृत्य राई के दौरान कट्टे की दम पर हूं मैं सिगरेट दबाते हुए मारपीट करते हुए लोगों को गालियां देता हुआ धमका था हुआ नजर आता है | उसने कहा कि गढ़ा में राई नहीं चलेगा | यहां चलेगा तो सिर्फ बागेश्वर धाम का गाना | इस बात की जांच की जा रही है | जांच के बाद यह मामला पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगा |